UPSSSC Moharir Recruitment 2022

Share Post

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से मोहर्रिर पदों के नियुक्ति के लिए 92 पदों का नोटिफिकेशन जारी 

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: 4 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से मोहर्रिर पदों की नियुक्ति के लिए 92 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन 92 पदों में से सबसे ज्यादा पद GENERAL कैंडिडेट के लिए 41 पद रिजर्व किया गया है।उसके बाद OBC कैंडिडेट के लिए 21 पद आरक्षित किया गया है और उसके बाद 9 पद EWS के कैंडिडेट के लिए आरक्षित किया गया है और 2 पद ST कैंडिडेट के लिए आरक्षित है। 19 पद SC कैंडिडेट लिए आरक्षित है सबसे कम पद SC कैंडिडेट के लिए है। यदि कोई भी कैंडिडेट मोहर्रिर पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो आवेदन करने से पहले application से जुड़ी importent date और एप्लीकेशन प्रोसेस अप्लाई करने की और एप्लीकेशन फीस क्या है? आदि जानकारी जान ले तब उसके बाद आवेदन करें।

UPSSSC Moharir Recruitment 202: important Dates (I.D)

UPSSSC Moharir पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले आवेदन से जुड़ी importent dates के विषय मे जान ले। जैसे कि application beginning कब होगा और application ending  कब होगा और इसके अलावा कब तक admit card इशू होगा। आदि जानकारी जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

APPLICATION DATE
Beginning date 29/10/2022
End date 18/11/2022
Fee payment date 18/11/2022
Correction date 25/11/2022
Exam date Notified Soon
Admit card Before exam

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Vacancy Details (V.D)

UPSSSC Moharir से जुड़ी vacancy details  जो 92 पदों के लिए निकाली गई है वह क्या है ?

POST NUMBER OF POST
Moharir in Geology and Mining Department UP 92

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Age Limit (A.L)

UPSSSC Moharir पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की age limit यह है कि कैंडिडेट की minimum age 18 वर्ष और maximum age 40 वर्ष होनी चाहिए। age का  कैलकुलेशन 1 जुलाई 2022 के अनुसार किया जाएगा।

AGE YEARS
Minimum 18
Maximum 40

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Application FEES (A.F)

UPSSSC Moharir पदों के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं तो उसका application fees  GENERAL, OBC, SC और EWS और ST और PH कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹25 है।

CATEGORY APPLICATION FEES
General 25
Obc 25
Ews 25
Sc 25
St 25
Ph 25

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Salary (SA)

UPSSSC Moharir के पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है ।उसे हर महीने मिलने वाला salary न्यूनतम 5200 रुपए और अधिकतम ₹20200 है। यदि सैलरी के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप UPSSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

Minimum salary 5200 rupaye
Maximum salary 20200 rupaye

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria (E.C)

UPSSSC Moharir पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। उसके लिए Education eligibility criteria यह है कि कैंडिडेट उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमिशन स्कोरकार्ड और साथ ही साथ कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंटर की परीक्षा पास होना चाहिए।

POST EDUCATION ELIGIBILITY CRITERIA
Moharir in Geology and Mining Department UP (1)UPSSSC PET 2021 Score Card.

 

(2)10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board In India.

More Details Read the Notification.

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Selection Process (S.P)

UPSSSC Moharir के पद के लिए selection process का रूल्स यह है कि सबसे पहले कैंडिडेट का written exam होगा तब उसके बाद Document verification होगा फिर अंततः कैंडिडेट अंतिम रूप से चयनित होगा।

Written exam 

 

Document verification

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Exam Pattern (E.P)

UPSSSC Moharir की पद से संबंधित जो एग्जाम होगा उसका exam pattern यह है कि क्वेश्चन की टोटल संख्या 100 है और एक क्वेश्चन 1 मार्क्स का हैं और साथ ही साथ negetive marks 1/3 है। उसके अलावा क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे के समय मिलेगा और क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा।

Number of questions- 100

 

Negative mark-⅓

Hours- 2 hours

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Syllabus (SB)

UPSSSC Moharir के पद के लिए जो रिटन एग्जाम होगा उसका syllabus यह है कि उसमें हिंदी और सामान्य बुद्धि परीक्षण और इसके अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Hindi

 

General knowledge

Common sense

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: Documents 

UPSSSC Moharir के पद के लिए आवेदन करते समय लगने वाला document निम्नलिखित है।

Aadhar card

 

Id proof

Education certificate

Passport size ka photo

Caste certificate

Mobile number

Pet score card number etc

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: How to Apply (H.A)

(1) सबसे पहले कैंडिडेट के उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-upsssc.gov.in

(2) उसके बाद पेट के रजिस्ट्रेशन नंबर सेल लॉगिन हो जाना है।

(3) फिर उसके बाद बेसिक जानकारी और एड्रेस को फिल अप करना है।

(4) फिर उसके बाद स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) फिर उसके बाद application fees का भुगतान करना है। फिर अंत में फॉर्म का प्रिव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और अंतिम उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लेना है।

Leave a Comment