Upsssc Junior Assistant Recruitment Form 2022

Share Post

Upsssc Junior Assistant Recruitment Form 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 1262 रिक्तियों की नोटिफिकेशन जारी किया गया

Upsssc Junior Assistant Recruitment Form 2022: 21 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर Junior Assistent पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल रिक्त पदों की संख्या 1261 है। 1261 पदों में General,Ews,Obc और Sc, St के लिए आरक्षित पद क्रमशः 525,125, 338 और 257 और 27 पद आरक्षित हैं। एप्लीकेशन बिगिनिंग तिथि है 21 नवंबर 2022 और एप्लीकेशन इंडिंग तिथि 14 दिसंबर 2022। यदि जो कैंडिडेट जूनियर असिस्टेंट पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले Education Eligibility Criteria और Written Exam Syllabus और साथ ही साथ Exam Pattern के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Upsssc Junior Assistant Recruitment Form 2022: Important Dates

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं अप्लाई करने से पहले Important Dates के विषय में जान ले। तब उसके बाद ही आवेदन करें इंपॉर्टेंट डेट्स की जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

ApplicationDate
Begin21/11/2022
End 14/12/2022
Fee Payment 14/12/2022
Correction 21/12/2022
ExamAs per Schedule
Admit Card Before Exam

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Vacancy Details

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट Vacancy details के विषय में जानना चाहते हैं।उन कैंडिडेट को मैं बताना चाहता हूं कि जो उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट पद के लिए जो  नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें जो रिक्त पद हैं उन रिक्त पदों की संख्या 1261 है।

Post NameJunior Assistant
Category Wise Divide Post General-515 

 

Obc-338

Ews- 125

Sc- 257

St-27

 

Number Of Post1262

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Age Limit

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले Age Limit  के विषय में जान ले। जिस कैंडिडेट की एज 1 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष Minimum और Maximum 40 वर्ष है। वही कैंडिडेट जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकता है। रही बात आरक्षित वर्गों की तो इसके लिए आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट प्रदान की गई है उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के नियमों के अनुसार।

AgeYear
Minimum18
Maximum40

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Application Fees

Upsssc Junior Assistant पद के लिए General,Obc, Ews और Sc और St कैंडिडेट का एप्लीकेशन फीस ₹25 है।

CategoryApplication Fees(₹)
General25
Obc25
Ew25
Sc25
St25

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Salary

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं। उन्हें मिलने वाली प्रतिमाह Salary मिनिमम 29000 और मैक्सिमम ₹32000 है। गौरतलब यह है कि समय-समय पर सैलरी परफारमेंस के बेस पर इनक्रीज की जाएगी। यदि सैलरी से जुड़ी और जानकारी चाहिए तब आप  उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

SalaryAmount(₹)
Minimum29000
Maximum32000

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो Education Eligibility Criteria चाहिए। वह एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंटर की परीक्षा पास होनी चाहिए और इसके अलावा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ओर से आयोजित Pet का एग्जाम भी पास होना चाहिए।

Post NameEducation Elgibilty Criteria
Junior assistant(1)UPSSSC PET 2021 Score Card.

 

(2)10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board In India with CCC / Equivalent Exam Passed.

(3)Typing Test: Hindi 25 WPM & English Typing 30 WPM

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Selection Process

Upsssc Junior Assistant पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का रूल्स निम्नलिखित है।

(1) written Exam

(2) Skill Test

(3) Document Verification

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Written Exam Pattern

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो Written Exam Pattern है ।उस पैटर्न के अनुसार कुल प्रश्नों की संख्या 135 है। जो 65 मार्क्स के हैं और 135 प्रश्नों को सॉल्व करने का समय आपको 90 मिनट मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि जो 135 प्रश्न पूछे जाएंगे वह ऑब्जेक्टिव होंगे अर्थात आपको चार विकल्प मिलेगा उन चार विकल्पों में से एक विकल्प सही करना होगा।

Number Of Questions135
Mark65
Time Duration1 hours 30 minute

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो Written Exam Syllabusहै। उसके सिलेबस के अनुसार मैथ, रिजनिंग और जीके और हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject Written Exam Syllabus
Hindiरस

 

मुहावरे

अलंकार

समास

विलोम

संधि

पर्यायवाची

लोकोक्तियाँ

तद्भव तत्सम

वाक्यांशों के लिए एक शब्द, 

कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित

अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन

GkIndian History

 

General Science,

Freedom Movement, 

Indian Politics & Economics, 

World Geography & Population

Current Affairs of National & International Importance, 

Important Days

ReasoningSimilarities and differences, 

 

Space visualisation,

Problem-solving, analysis, judgement, 

Decision making, 

visual memory, 

Discriminating observation, 

Relationship concepts, 

Figure classification,

Arithmetical number series,

 Non-verbal series, etc. 

Questions to test a candidate‘s ability to handle abstract ideas and symbols and their relationship, arithmetical computation, and other analytical functions

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: How to Apply 

(1) सबसे पहले उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के इस लिंक पर क्लिक करना है- http://upsssc.gov.in/Default.aspx

(2) लिंक पर क्लिक करने के बाद यदि आप न्यू स्टूडेंट अर्थात आपने इससे पहले कभी उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के तहत आई कोई भी वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है तब आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

(3) रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको लॉगिन हो जाना है लॉगइन होने के बाद Pet 2021 या 22 के रजिस्ट्रेशन नंबर को फिल अप करना है और जन्मतिथि  और इसके अलावा नाम और करेशपोंडेंस एड्रेस को फिलअप करना है।

(4) एड्रेस को क्लिक करने के बाद अब आपको स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(6) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपके द्वारा भरा गया रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। प्रिव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप सबमिट कर दीजिए ध्यातव्य है कि अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवाना ना भूले।

FAQ 

(1) उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जो जूनियर असिस्टेंट का पद निकला है उसमें सबसे ज्यादा पर किस कैटेगरी के लिए रिजर्व है

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जो जूनियर असिस्टेंट का पद निकला है उसमें सबसे ज्यादा पद जनरल कैटेगरी एक कैंडिडेट के लिए रिजर्व है।

(2) उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की तरफ से जो जूनियर असिस्टेंट का पद निकला है उसके आवेदन की प्रारंभिक तिथि क्या है?

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की तरफ से जो जूनियर असिस्टेंट कब पद निकला है उसके आवेदन की प्रारंभिक तिथि 21 नवंबर 2022 है।

Leave a Comment