Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022

Share Post

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 1262 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Upsssc का पूरा नाम uttar pradesh service selection commission है। Upsssc Junior Assistant के तहत कुल पदों की संख्या 1262 है। Upsssc Junior Assistant पद से संबंधित 525 पद जनरल कैटेगरी के लिए आरक्षित है।

Upsssc Junior Assistant सबसे कम 27 पद एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित है। Upsssc Junior Assistant पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 21 नवंबर 2022 है। Upsssc Junior Assistant पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2022 है। Upsssc Junior Assistant पद के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट की Minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 40 वर्ष होना चाहिए।

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप कैंडिडेट के लिए Application Fees ₹25 है।

Upsssc Junior Assistant पद के लिए Recruitment Advt No. 08/2022 है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं। उन कैंडिडेट का कार्य होता है कि अपने सीनियर कर्मचारियों के साथ समन्वय बैठा करके उनके हर कार्य में उनका सहयोग करना। यदि जो भी कैंडिडेट जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए इंटरेस्टेड है तो आवेदन करने से पहले एजुकेशन एल्जिबिलिटी क्राइटेरिया और आवेदन कैसे करना है यह जानकारी जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Important Dates

Upsssc Junior Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Important Dates के विषय में जान लेते उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Dates
Begin 21/11/2022
End 14/12/2022
Fee Payment 14/12/2022
Correction 21/12/2022
Admit Card Before Exam
Exam As per Schedule

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Vacancy Details

Upsssc Junior Assistant पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 1262 है।

Post Name Number Of Post
Junior Assistant 1262

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Age Limit

Upsssc Junior Assistant पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 18 वर्ष Maximum Age 40 वर्ष होना चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2022 के अनुसार किया जाएगा।Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022 के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimums 18
Maximum 40
Age Calculation Link click here

 

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Application Fees

 

Upsssc Junior Assistant पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपये हैं।

 

Category Application Fees(₹)
General 25
Obc 25
Ews 25
Sc 25
St 25
Ph 25

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Salary

Upsssc Junior Assistant पद के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट की हर माह की Salary न्यूनतम ₹21700 और अधिकतम ₹29000 है। Salary का निर्धारण Grade Pe 2000 के नियम के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

Salary Amount (₹)
Minimum 21700
Maximum 29000
Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

Upsssc Junior Assistant पद के लिए Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इंडिया के किसी संस्थान से CCC भी पास होना चाहिए और हिंदी में 25 वर्ड और इंग्लिश में 30 वर्ड टाइपिंग कर पाता हो।

Post Name Education Eligibility Criteria
Junior assistant UPSSSC PET 2021 Score Card.

10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board In India with CCC / Equivalent Exam Passed.

Typing Test: Hindi 25 WPM & English Typing 30 WPM

More Details Read the Notification

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Selection Process

Upsssc Junior Assistant पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

(1) written exam

(2) typing test

(3) document verification

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Written Exam Pattern

Upsssc Junior Assistant पद से संबंधित Written Exam Pattern निम्नलिखित है।

(1) Number Of Questions- 65

(2) Number Of Each Question Marks- 1/2 Marks

(3) Negative Mark- Nil

(4)Time duration- 90 Minute

(5)Paper Mode- Offline Mode

Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

Upsssc Junior Assistant पद के लिए रिटन एग्जाम सिलेबस यह है कि उसमें मैथ ,रिजनिंग और जनरल नॉलेज और हिंदी से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject Syllabus
Gk Indian History

General Science,

Freedom Movement,

Indian Politics & Economics,

World Geography & Population

Current Affairs of National & International 

Importance,

Important Days

Hindi रस

मुहावरे

अलंकार

समास

विलोम

संधिय

पर्यायवाची

लोकोक्तियाँ

तद्भव तत्सम

वाक्यांशों के लिए एक शब्द,

कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित

अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन

Reasoning Similarities and differences,

Space visualization,

Problem-solving, analysis, judgment,

Decision making,

visual memory,

Discriminating observation,

Relationship concepts,

Figure classification,

Arithmetical number series,

Non-verbal series, etc.

Questions to test a candidate‘s ability to 

handle abstract ideas and symbols and 

their relationship, arithmetical computation, and other analytical functions.


Upsssc Junior Assistant Recruitment 2022: How To Apply

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन के ऑफिशियल वेबसाइट ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है – www.upsssc.gov.in

 

(2) उपर्युक्त लिंक पर जैसे ही कैंडिडेट क्लिक करता है वैसे ही कैंडिडेट होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।

 

(3) होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को Upsssc Junior Assistant कल नोटिफिकेशन दिखेगा कैंडिडेट को उस पर क्लिक कर देना है।

 

(4) नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट फिर एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। वहां पर कैंडिडेट से एजुकेशन डिटेल्स और बेसिक डिटेल से और साथ ही साथ एड्रेस डिटेल से मांगा जाएगा।

 

(5) डिटेल्स को फिल अप करने के बाद अब कैंडिडेट को  स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

 

(6) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

 

(7) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। तब उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।


Important Links
Direct Apply Online click here

 

Leave a Comment