Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022

Share Post

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से 1033 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: Uppcl का पूरा नाम Uttar Pradesh Power Corporation Limited है। Uppcl Executive Assistant Admit Card 9 नवंबर 2022 को जारी किया गया। Uppcl Executive Assistant की कुल वैकेंसी 1033 है। Uppcl Executive Assistant एग्जाम की डेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एक हफ्ते के अंदर होगा। Uppcl Executive Assistant पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है उसे प्रतिमा मिलने वाली 13818 रुपए है। Uppcl Executive Assistant पद के लिए आवेदन शुल्क जनरल ,ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 1180 रुपए हैं इसके अलावा एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए ₹826 है। Uppcl Executive Assistant पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 19 अगस्त 2022 है। Uppcl Executive Assistant पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 है।Uppcl Executive Assistant पद के लिए जो एडमिट कार्ड जारी किया गया है। उस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस क्या है? यह जानकारी इस आर्टिकल में बताई जाएगी। बस आप आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप मत करिएगा और पूरी आर्टिकल को पढ़ियेगा ध्यान पूर्वक से। तब आप आसानी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: How To Download 

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- www.uppcl.org

 

(2) जैसे ही कैंडिडेट उपर्युक्त ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही कैंडिडेट उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। होम पेज पर रीडायरेक्ट करने के बाद जब पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे आएगा। तब उसे Uppcl Executive Assistant Admit Card 2022 नाम का एक लिंक दिखेगा। बस कैंडिडेट को इस लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

(3) जैसे ही कैंडिडेट उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करता है। तब वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट से यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चा को फिलअप करके सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही एडमिट कार्ड होम स्क्रीन पर शो करने लगेगा।

 

(4) फिर इसके बाद कैंडिडेट एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले क्योंकि एग्जाम देते जाते समय एडमिट कार्ड की आवश्यकता रहती है बिना एडमिट कार्ड के आपको एग्जामिनेशन हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा।

 

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022:Details mentioned in the Admit Card

(1) अभ्यर्थी का नाम

(2) अभ्यर्थी के माता पिता का नाम

(3) एग्जामिनेशन सेंटर की सिटी का नाम

(4) एग्जामिनेशन सेंटर के स्कूल का नाम

(5) अभ्यर्थी का रोल नंबर

(6) अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर

(7) अभ्यर्थी का जन्म तिथि

(8) अभ्यर्थी का जेंडर

(9) अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज का ब्लैक एंड वाइट फोटो

(10) एग्जामिनेशन का टाइम

(11) रिपोर्टिंग टाइम

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: Document Required in Examination Center

(1) पासपोर्ट साइज का फोटो

(2) एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

(3) ब्लैक बॉल पेन

(4) सर्जिकल मास्क

(5) हैंड सैनिटाइजर

(6) आईडेंटिटी प्रूफ में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आईडी प्रूफ में जो भी identity proof आपके पास उपलब्ध हो आप उसका ओरिजिनल कॉपी लेकर एग्जामिनेशन सेंटर जाइए।

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: Upcoming Exam Syllabus

Subject  Syllabus
Hindi संधि एवं संधि विच्छेद

समास

उपसर्ग

पययिवाची शब्द

विलोम शब्द

युग्म शब्द

शब्दशद्धि

वाक्य शुद्धि

वाच्य

क्रिया

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

मुहावरे

Reasoning Discrimination.

Figures Classification.

Non-verbal series.

Spatial Orientation.

Visual Memory.

Relationship concepts.

Arithmetic Number Series.

Arithmetical Reasoning.

Similarities & Differences.

Coding & Decoding.

Spatial Visualization.

Analogies.

Alphabet Series.

Observation

General English Synonyms & Antonyms.

Verb.

Tenses.

Articles.

Fill in the Blanks.

Grammar.

Vocabulary.

Cloze Test.

Sentence Correction.

Error Correction.

Reading Comprehension.

Idioms & Phrases.

Sentence Rearrangement

General Awareness Current Affairs – National & International.

Indian Geography.

History – India & World.

Indian Polity. – Science & Technology.

Indian Constitution.

Indian Economy.

Environmental Issues

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: Written Exam Pattern

  1. Number Of Questions- 180
  2. Number Of Marks- 180
  3. Time Duration- 180 Minute
  4. Negative Mark- ¼

Uppcl Executive Assistant Admit Card Out 2022: Exam se related Important Instructions

Uppcl Executive Assistant पद के लिए यह कोई कैंडिडेट पेपर देने जा रहा है तो उसने निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे कि एग्जाम हाल सेंटर में जाते समय उसके पास ब्लैक बॉल पेन होना चाहिए और साथ ही साथ पासपोर्ट साइज का फोटो और आइडेंटी प्रूफ में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से जो भी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध हो उस दस्तावेज को लेकर आप जाइए। इसके अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वह बात यह है कि कैंडिडेट एग्जामिनेशन हॉल सेंटर में जाते समय सर्जिकल मास्क का उपयोग अवश्य करें अन्यथा आप का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। और साथ ही साथ यदि हो सके तो हैंड सैनिटाइजर भी लेकर जाइए ध्यातव्य की एग्जामिनेशन टाइम से पहले रिर्पोटिंग टाइम जितनी बताई गई है आप उसके अनुसार रिर्पोटिंग टाइम की उपस्थिति दर्ज कराइए।


Importent Links

Direct Download Admit Cardclick here


 

Leave a Comment