UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022

Share Post

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा असिस्टेंट अकाउंटेंट की नियुक्ति के लिए 186 पदों की रिक्तियां जारी की गई

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा असिस्टेंट अकाउंटेंट की 186 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई जो भी कैंडिडेट असिस्टेंट अकाउंट पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले आवेदन करने से जुड़ी जितनी जानकारी है वह जान ले। उसके बाद ही आवेदन करें अन्यथा यदि एक भी मिस्टेक होगी तब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। ध्यातव्य है की रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 8 नवंबर 2022 से और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 है। इस पद के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में अकाउंटेंट की हेल्प करने के लिए असिस्टेंट की आवश्यकता होती है उसी के पद के लिए यूपीपीसीएल द्वारा assistant accountant की वैकेंसी निकाली गई है।

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Important Dates

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए Important Dates की  जानकारी नीचे दिए गए टेबल में बताई गई है।

Application Date
Begin 08/11/2022
End 28/11/2022
Fee payment online 30/11/2022
Fee payment offline 28/11/2022
Exam January 2023
Admit Card Before Exam

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Vacancy Details

UPPCL Assistant Accountant की Vacancy Details यह है कि इसमें कुल टोटल पदों की संख्या 186 है।

Post Name Number of Post
Assistant Accountant 186

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Age Limit

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए मिनिमम एज 21 वर्ष और मैक्सिमम एज 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र के गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

Age Year
Minimum 21
Maximum 40

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Application Fees

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए Application Fees जनरल ,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹1180 है और एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए ₹826 है फिजिकल हैंडीकैप कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹12।

Category Application Fees(₹)
General 1180
Obc 1180
Ews 1180
Sc 826
St 826
Ph 12

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Salary

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए जो भी कैंडिडेट सेलेक्ट होते है।उन्हें हर महीने मिलने वाला मिनिमम सैलरी ₹29800 है और मैक्सिमम सैलरी ₹94300 है।

Salary Amount(₹)
Minimum 29800
Maximum 94300

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए Education Eligibility Criteria यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली हो।

Post name Education Eligibility Criteria
Assistant Accountant Bachelor Degree in Commerce B.Com in Any Recognized University in India.

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Selection Process

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए Selection Process का रूल्स निम्नलिखित है।

(1) written exam test

(2) typing test

(3) document verification

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Written Exam Pattern

UPPCL Assistant Accountant पद के लिए Written Exam Pattern  इस प्रकार से है कि कुल पदों की संख्या 100 और एक क्वेश्चन 1.5 मार्क्स का है और इसके अलावा एक क्वेश्चन गलत करने पर दंडवत स्वरूप 1 चौथाई मार्क्स आपके सही उत्तर से काट लिया जाएगा।

Paper Nature- Objective
Number Of Questions– 100
Negative Marks-1/4
Time Duration- 2 hours

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

UPPCL Assistant Accountant कि रिटन एग्जाम सिलेबस में कंप्यूटर नॉलेज और जनरल इंग्लिश और हिंदी, अकाउंटेंसी और ऑडिटिंग और इनकम टैक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Hindi

 

Auditing

Accountancy

Income tax

Computer knowledge

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: How To Apply

(1) सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-www.uppcl.org

(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वैकेंसी/ रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।

(3) उसके बाद यूपीपीसीएल के लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही यूपीपीसीएल के लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे।

(4) रीडायरेक्ट हुए पेज पर आपको अपनी बेसिक डिटेल से जैसे नाम, पिता का नाम और माता का नाम और एड्रेस को सावधानीपूर्वक से फिल अप करना है।

(5) उसके बाद स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और आधार कार्ड और सिग्नेचर आदि।

(6) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना।

(7) एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

Important Links

Apply online

click here

Notification 

download here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

 

Leave a Comment