UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022

Share Post

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा 142 वैरीयस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा 142 वेरियस पोस्ट जैसे Assistant Manager और Junior Engineer और Account Assistant और इसके अलावा Office Assistant के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी। इस पोस्ट के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल है। जिनकी Minimum age 21 वर्ष और Maximum Age 28 वर्ष है और इसके अलावा Education में बैचलर इंजीनियर की डिग्री भी लिया हो। ऐसे में सवाल उठता है कि आवेदन कैसे करना है? यदि कोई कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है आवेदन करने के लिए वह पोस्ट में बताएगी प्रोसेस को पालन करके आसानी से आवेदन कर सकता है।यदि वह एक भी पार्ट को स्किप करता है। तब उसे अधूरी जानकारी प्राप्त होगी और तब आवेदन करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Important Dates

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उससे जुड़े Important Dates नीचे दिए गए टेबल पर दी गई है।

ApplicationDates
Begin01/11/2022
Last Date30/11/2022
Exam02-03 January 2023
Admit Card15/12/2022

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Vacancy Details

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते है और Vacancy Details के विषय में जानना चाहते है तो उनको बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से कुल 142 पद निकाले गए हैं।

Post NameTrade/ PostNumber Of Post
Assistant Manager Civil16
Assistant ManagerElectrical8
Assistant Manager S&T5
Assistant Manager Account1
Junior Engineer Civil43
Junior Engineer Electrical49
Junior Engineer S&T17
Account AssistantAssistant2
Office Assistant HRHR1

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Age Limit

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए Age Limit यह है कि कैंडिडेट की Minimum Age 21 वर्ष और Maximum Age 28 वर्ष। हालांकि विभिन्न रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के नियमों के अनुसार।

AgeYears
Minimum21
Maximum28

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Application Fees

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए Application Fees जनरल ओबीसी और और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 590(₹)है। इसके अलावा एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए application Fees ₹236 है।

CategoryApplication Fees
General590(₹)
Obc590(₹)
Ews590(₹)
Sc236(₹)
St236(₹)

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Salary

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं उन्हें हर महीने मिलने वाली Salary मिनिमम ₹33000 और मैक्सिमम 67300 रुपये है और अलग से 52 परसेंटेज एचआरए भी प्रदान किया जाएगा और 45 परसेंट का पार्क भी प्रदान किया जाएगा।

SalaryAmount(₹)
Minimum33000
Maximum67300

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Education Elgibility Criteria

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए Education Eligibility Criteria नीचे दिए गए टेबल में दिया गया है।

Post NameTrade/ PostNumber Of Post
Assistant Manager CivilBE / B.Tech Degree in Civil Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks.

Assistant ManagerElectricalBE / B.Tech Degree in Electrical OR Electrical & Electronics  Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks

Assistant Manager S&TBE / B.Tech Degree in Electronics/Electronics & Communication or Equivalent Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks.

Assistant Manager AccountCA Exam Passed
Junior Engineer CivilDiploma in Civil Engineering with Minimum 60% Marks.

 

For SC / ST : 50% Marks

Junior Engineer ElectricalDiploma in Electrical Engineering OR Electrical & Electronics Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC / ST : 50% Marks

Junior Engineer S&TEngineering Diploma in Electronics/Electronics & Communication or equivalent with Minimum 60% Marks.

 

For SC : 50% Marks

Account AssistantAssistantBachelor Degree in Commerce with Minimum 60% Marks.

 

For ST Candidates : 50% Marks

Office Assistant HRHRBachelor Degree in Any Stream with Minimum 60% Marks.

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Selection Process

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए Selection Process रूल्स निम्नलिखित है।

(1) Written Test

(2) Interview

(3) Document Verification

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Written Exam Pattern

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए Written Exam Pattern यह है कि जो क्वेश्चन पूछे जाएंगे वह ऑब्जेक्टिव होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 140 होगी। एक प्रश्न सही करने पर एक नंबर मिलेगा अर्थात 140 नंबर का यह परीक्षा होगी। इसके अलावा 140 प्रश्नों को सॉल्व करने का जो समय मिलेगा वह 2 घंटा है और एक प्रश्न गलत करने पर एक सही उत्तर में से एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

Questions typeObjective
Number of Questions140
Time Duration2 hours
Negative Mark1/3

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Written Exam Syllabus

UPMRC VARIOUS POST पद के लिए जो Written Exam Syllabus है उसमें general english और general awareness इसके अलावा logical ability और Quantitative Aptitude से प्रश्न पूछे जाएंगे।

SubjectSyllabus
General awarenessHistory

 

Geography

PolityIndian

 Economy

General KnowledgeI

ImportantDaysand dates

Currents Affairs

Quantitative AptitudePercentages

 

Average

Number System

HCF & LCM

Mixtures & Allegations

Profit and Loss

Ratio and Proportions

Data Interpretation

Simplification

Time and Work

Time and Distance

Simple & Compound Interest

General englishAntonyms, Synonyms, Word Formation, Homonyms

 

Direct and Indirect speech

Passage and Sentence Completion

Voice

Error Correction

Sentence Arrangement

Idioms and Phrases

Joining Sentences

Fill in the blanks

Logical AbiltyAnalogy

 

Classification

Logical Venn Diagrams

Direction Sense Test

Statements and Conclusions

Blood Relations

Coding and Decoding

Missing Characters

Series Completion

Puzzle Test

Assertion and Reason

Data Sufficiency

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: Exam Center

(1) Lucknow

(2) Kanpur 

(3) Agra

(4) Prayagraj

(5) Varanasi

(6) Gorakhpur

(7) Meerut

(8) Jhansi 

(9) Bareilly

(10 Gautam Buddha Nagar(Noida)

(11) Greater Noida 

(12) Ghaziabad

(13) Aligarh

(14) Moradabad

(15) Mathura 

(16) Muzaffarnagar 

UPMRC VARIOUS POST RECRUITMENT 2022: How To Apply

(1) सबसे पहले आवेदन करने वाले कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-https://www.lmrcl.com/

(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे नाम और माता का नाम पिता का नाम और इसके अलावा एड्रेस में पिन कोड और जिले का नाम और साथ ही साथ Correspondence Address क्या है आदि जानकारी को फिल अप करना है।

(3) एड्रेस को फिलअप करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। ध्यातव्य है कि डॉक्यूमेंट स्कैन किया हुआ होना चाहिए इसके तहत पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(4) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू कर लीजिए। प्रीव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कीजिए उसके बाद अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवाना ना  भूलें।

Faq:

(1) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा जो  वैरीयस पोस्ट निकले हैं उस वैरीयस पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा जो वैरीयस पोस्ट निकले हैं। उसके लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹590 है और एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए ₹236 है।

(2) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा जो वैरीयस पोस्ट निकले हैं उस वैरीयस पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का रूल्स क्या है?

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा जो वैरीयस पोस्ट निकला है। उस वैरीयस पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का रूल्स यह है कि सबसे पहले कैंडिडेट का रिटन एग्जाम होगा उसके बाद इंटरव्यू होगा तब फिर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

Leave a Comment