UPMRC Various Post Recruitment 2022

Share Post

UPMRC Various Post Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से 142 वैरीयस पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी

UPMRC Various Post Recruitment 2022: 1 नवंबर 2022 के दिन UPMRC के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। उस नोटिफिकेशन के अनुसार UP Metro में अलग-अलग पदों के लिए कुल 142 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई है। यदि जो कैंडिडेट UPMRC की तरफ से जो वैकेंसी निकली है। उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले UPMRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है। उस नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है। नोटिफिकेशन पढ़ना इसलिए अनिवार्य है क्योंकि नोटिफिकेशन में एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ,सिलेक्शन प्रोसेस, रिटेन एग्जाम और सैलरी और इसके अलावा एप्लीकेशन फीस कितनी है आदि जानकारी मिल जाएगी इसके अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि अप्लाई कैसे करना है? उसकी प्रक्रिया क्या है? वह भी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी यदि यह सब संक्षिप्त जानकारी आपको लाइन टू लाइन चाहिए इसके लिए आप आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ते समय एक भी लाइन को स्किप नहीं करना है। यदि आप एक लाइन को स्किप करेंगे तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी जिसके परिणाम स्वरूप आपको आवेदन करते वक्त समस्या उत्पन्न हो सकती है और आपके द्वारा अप्लाई किया गया फॉर्म भी रिजेक्ट हो सकता है इसलिए पूरी जानकारी को पहले पड़े उसके बाद ही आवेदन करें।

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Important Dates

UPMRC Various Post पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले इंपॉर्टेंट डेट्स की विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

ApplicationDate
Begin 01/11/2022
End30/11/2022
Fees Payment30/11/2022
Exam02-03 January 2023
Admit Card15/12/2022

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Vacancy Details

UPMRC Various Post के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 142 व्यक्तियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से भी दी गई है। यदि कैंडिडेट और अधिक जानकारी चाहिए तो आप उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Post NameVacancy Details
Assistant Manager (Civil)16
Assistant Manager (Electrical)8
Assistant Manager (S&T)5
Assistant Manager (Account)1
Junior Engineer (Civil)43
Junior Engineer (Electrical)49
Junior Engineer (S&T)17
Account Assistant2
Office Assistant HR1

UPMRC Various Post Recruitment 2022 : Age Limit

UPMRC Various Post पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले Age Limit जान लें। UPMRC पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की Minimum Age 21 वर्ष और Maximum Age 28 वर्ष होनी चाहिए ध्यातव्य है कि रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट UPMRC के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimum21
Maximum28

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Application Fees

UPMRC Various Post पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। उसके लिए Application Fees जान ले। आपको बता दें जनरल ,ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹590 है और sc-st कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹236 है।

CategoryApplication Fees(₹)
General590
Obc590
Sc590
St236
Ews236

UPMRC Various Post Recruitment 2022 : Salary

UPMRC Various Post पद के लिए जो भी कैंडिडेट होते हैं। उन्हें मिलने वाली हर महीने मिलने वाली सैलरी यह है कि Minimum Salary  ₹25000 और Maximum Salary ₹51000 है।

SalaryAmount(₹)
Minimum250000
Maximum51000

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

UPMRC Various Post पद के लिए Education Eligibility Criteria अलग-अलग है। इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

Post NameEducation Eligibility Criteria
Assistant Manager (Civil)BE / B.Tech Degree in Civil Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks.

Assistant Manager (Electrical)E / B.Tech Degree in Electrical OR Electrical & Electronics  Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks

Assistant Manager (S&T)BE / B.Tech Degree in Electronics/Electronics & Communication or Equivalent Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC Candidates : 50% Marks.

Assistant Manager (Account)CA Exam Passed
Junior Engineer (Civil)Diploma in Civil Engineering with Minimum 60% Marks.

 

For SC / ST : 50% Marks

Junior Engineer (Electrical)Diploma in Electrical Engineering OR Electrical & Electronics Engineering  with Minimum 60% Marks.

 

For SC / ST : 50% Marks

Junior Engineer (S&T)Engineering Diploma in Electronics/Electronics & Communication or equivalent with Minimum 60% Marks.

 

For SC : 50% Marks

Account AssistantBachelor Degree in Commerce with Minimum 60% Marks.

 

For ST Candidates : 50% Marks

Office Assistant HRBachelor Degree in Any Stream with Minimum 60% Marks.

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Selection Process

UPMRC Various Post पद के लिए Selection Process का रूल्स निम्नलिखित है।

(1) Written Exam 

(2)Document Verification

(3)skill Test

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Written Exam Pattern

UPMRC Various Post पद के लिए रिटन एक्जाम पैटर्न के विषय में जानकारी चाहिए तो आप उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPMRC Various Post Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

UPMRC Various Post पद के लिए रिटन एग्जाम सिलेबस के विषय में यह जानकारी चाहिए तो आप उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिस की नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

UPMRC Various Post Recruitment 2022: How To APPLY 

(1)कैंडिडेट को सबसे पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/1139/ASM/WebPortal/9/index.html

(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद यदि कैंडिडेट पहली बार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तहत किसी वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहा है। उसके लिए सबसे पहले अप्लाई करना है। यदि कैंडिडेट इससे पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत किसी अन्य वैकेंसी के लिए आवेदन कर चुका है तब उसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन आईडी के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।

(3) लॉगइन होने के बाद एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा वहां पर अपनी बेसिक डिटेल और एजुकेशन डिटेल्स और एड्रेस को फिल अप करना होगा।

(4) फिर उसके बाद स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) फिर उसके बाद अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(6) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू करना है रिव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

Important Links

Apply Onlineclick here
NotificationDownload notification 

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

Leave a Comment