UP NHM Various Post Recruitment 2022

Share Post

UP NHM Various Post Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत विभिन्न वेरियस पदों की नियुक्ति के लिए 17291 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी।

UP NHM Various Post Recruitment 2022:  NHM का पूरा नाम National Health Mission है।UP NHM Various Post पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27 नवंबर 2022 है।UP NHM Various Post पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 12 दिसंबर 2022।UP NHM Various Post पद के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी एसटी कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹0। UP NHM Various Post पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए कैंडिडेट की।UP NHM Various Post पद के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए।UP NHM Various Post पद के लिए उम्र का कैलकुलेशन 26 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की जो बुनियादी आवश्यकताएं हैं। उसकी पूर्ति करने के लिए तत्परता दिखाने के लिए उसमें सुधार कर रहा है। जिसके तहत मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर और इसकी अलावा वायरल इंफेक्शन और अन्य बीमारियों से सुरक्षा प्रदान किया जा सके। यदि इस वैकेंसी के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए जैसे कि आवेदन कैसे करना है और एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है ।आदि जानकारी इस आर्टीकल में दी जाएगी।

UP NHM Various Post Recruitment 2022: Important Dates

UP NHM Various Post पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Important Dates के विषय मे जान ले तब  उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Dates
Begin 27/11/2022
End 12/12/2022
Complete Form 12/12/2022
Admit Card Before Exam
Exam As per Schedule
UP NHM Various Post Recruitment 2022: Vacancy Details

UP NHM Various Post कुल रिक्तियों की संख्या 17291 है।

Post Name Number Of post
UP NHM Various Post 17291
UP NHM Various Post Recruitment 2022 : Age Limit

UP NHM Various Post पद के लिए आवेदन करने की minimum age 18 वर्ष और Maximum Age 40 वर्ष होना चाहिए। उम्र की गणना 26 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा।UP NHM Various Post Recruitment 2022 के नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimum 18
Maximum 40
Age calculation click here
Age relaxation According to notification
UP NHM Various Post Recruitment 2022: Application Fees

UP NHM Various Post पद के लिए Application Fees जनरल, ओबीसी ,ईडब्ल्यूएस और एससी एसटी कैंडिडेट के लिए ₹0 है।

Category Application Fees(₹)
General Nil
Obc Nil
Ews Nil
Sc Nil
St Nil
UP NHM Various Post Recruitment 2022: Salary

UP NHM Various Post पद के लिए अधिकतम वेतन ₹40000 है।

Salary Amount (₹)
Minimum Nil
Maximum 40000
UP NHM Various Post Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

UP NHM Various Post पद के लिए एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

Post Name Education Eligibility Criteria
Staff Nurse B.SC Nursing OR General Nursing & Midwifery with Registration in UP Nursing Council.
ANM Diploma in Auxiliary Nursing And Midwife ANM with Registration in Nursing Council.
Pharmacist Allopathic 10+2 with Degree / Diploma in Pharmacy with Registration in Pharmacy Council.
Lab Technician 10+2 Science Stream with Diploma in Laboratory Technology OR Degree in MLT with Registration in Council
UP NHM Various Post Recruitment 2022:Selection Process

UP NHM Various Post पद के लिए selection Process का नियम निम्नलिखित है।

(1) written exam(CBT)

(2) medical test

(3) document verification

(4) finally selection

UP NHM Various Post Recruitment 2022: Written Exam Pattern

UP NHM Various Post पद के लिए Written Exam Pattern के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो इसके लिए कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ना होगा क्योंकि कैंडिडेट को नेशनल हेल्थ मिशन के ऑफिस नोटिफिकेशन में रिटन एग्जाम पैटर्न से संबंधित जितनी भी जानकारी चाहिए वह जानकारी मिल जाएगी।

UP NHM Various Post Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

UP NHM Various Post पद के लिए Written Exam Syllabus के लिए मानक क्या है? कौन-कौन से सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाएंगे किस सब्जेक्ट से ज्यादा प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात कौन से सब्जेक्ट का वेटेज ज्यादा है। इन सब की जानकारी उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशल नोटिफिकेशन में मिल जाएगा। कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है।

UP NHM Various Post Recruitment 2022:👉✅How To Apply✅👈
✅(1) कैंडिडेट को सबसे पहले उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के इस ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- https://upnrhm.gov.in/

✅(2) उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के होम पेज पर सीधे रीडायरेक्ट हो जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उस नोटिफिकेशन को सर्च करके फिर उस पर क्लिक कर देना है।

✅(3) फिर उसके बाद कंडीडेट का एजुकेशन डिटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स और बेसिक डिटेल जैसे नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि और किस केटेगरी से बिलॉन्ग करते हो इन सब की जानकारी बड़ी सावधानीपूर्वक से भरिये।

✅(4) बेसिक डिटेल को भरने के बाद  कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और हाईस्कूल इंटर का मार्कशीट को अपलोड करना है।

✅(5) फिर उसके बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है।प्रिव्यू  करने के बाद ऍप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।


Important Links🔗
Apply online https://upnrhm.gov.in/

 

Leave a Comment