UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022

Share Post

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 661 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : बीकॉम या बीबीए या पीजी में अकाउंटेंसी का कोर्स जिस कैंडिडेट ने किया हुआ है। उसके लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 661 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है। जो भी कैंडिडेट असिस्टेंट अकाउंटेंट पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अप्लाई करने से पहले Education Elgibility Criteria और age Limit के विषय में जान लें। ध्यातव्य है कि कैंडिडेट की Minimum age  21 वर्ष और Maximum age 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र में छूट उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के नियमों के अनुसार दी जाएगी उम्र में सिर्फ रिजर्व कैटेगरी को ही छूट मिलेगी। अब बात आती है कि Application Fees की आपको बता दें कि एप्लीकेशन फीस 0₹ है सभी कैटेगरी के लिए। जो भी कैंडिडेट ग्रेजुएशन में कॉमर्स की डिग्री पास की है उसके लिए यह सबसे सुनहरा अवसर है। हर युवा का सपना भी होता है कि वह की राज्य स्तर की पीसीएस के अंतर्गत नौकरी करें। जिससे उसके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि हो और साथ ही साथ एक बड़ा पेमेंट की राशि भी मिल सके। आज हम इस आर्टिकल में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? आदि जानकारी आपको बताते हैं बस आप पूरे आर्टिकल को पढ़ियेगा।

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Important Dates

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले Important Dates के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें इंपॉर्टेंट डेट्स की जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

ApplicationDate
Begin28/10/2022
End17/11/2022
Pay Exam Fee17/11/2022
Admit CardBefore exam
ExamComing soon
ResultAfter Exam

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Vacancy Details

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Vacancy Details के विषय में जान ले आपको बता दें कि उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन का जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें कुल रिक्त पदों की संख्या 661 है।

Post NameNumber Of Post
Assistant Accountant661

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Age Limit

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले Age Limit के विषय में अवश्य जान ले। मैं अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को बताना चाहता हूं कि असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए Minimum age 21 वर्ष और Maximum Age 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2022 के अनुसार की जाएगी।

AgeYears
Minimum21
Maximum42

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Application Fees

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए Application Fees जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस और ऑल कैटेगरी वोमेन के लिए ₹0 है।

CategoryApplication Fees(₹)
GeneralNil
ObcNil
ScNil
StNil
EwsNil

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Salary

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए जो भी कैंडिडेट से सेलेक्ट होते हैं। उन्हें हर महीने मिलने वाले Minimum Salary ₹29200 और Maximum Salary ₹92300 है।

SalaryAmount (₹)
Minimum21
Maximum42

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Education Eligibility Criteria

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम या बीबीए पीजी में अकाउंटेंसी किया हो।

Post NameEducation Eligibility Criteria
assistant accountantBachelor Degree in Commerce B.Com OR BBA OR PG Diploma in Accountancy.

 

Hindi Typing : 4000 Key Depression Per Hour.

More Eligibility Details Read the Notification.

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Selection Process

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का रूल्स निम्नलिखित है।

(1) Written Exam

(2) Computer Efficiency Test/Hindi Typing Test

(3) Interview

(4) Document Verification

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 :Written Exam Pattern

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए Written Exam Pattern  के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो वह उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : Written Exam Syllabus

UKPSC Assistant Accountant पद के लिए Written Exam Syllabus के तहत हिंदी और अकाउंटेंसी से प्रश्न पूछे जाएंगे।

SubjectSyllabus
Hindiविलोम शब्द

 

वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि

वाक्यांश के लिए एक शब्द

पर्यायवाची शब्द

विशेष्य और विशेषण

तत्सम एवं तद्भव शब्द

Commerce & ManagementBook Keeping and Accountancy

 

Advanced Accounting

Corporate Accounting

Cost Accounting

Financial Management and Management 

Accounting

Taxation, Laws and Auditing

Fundamentals of Economics

Business Management

Business Statistics

Money, Banking and Financial Institutions

Business Communication

UKPSC Assistant Accountant Recruitment 2022 : How To Apply

(1) जूनियर असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- psc.uk.gov.in

(2) ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करने के बाद जैसे ही आप होम पेज पर आएंगे वैसे ही आपको “असिस्टेंट अकाउंटेंट एग्जामिनेशन 2022” के लिंक पर क्लिक करना है।

(3) जैसे ही आप असिस्टेंट अकाउंटेंट एग्जामिनेशन 2022 की लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे तब आपको एक लिंक दिखेगा अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक कर देना है।

(4) अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और एड्रेस को फिल अप करना है।

(5) फिर उसके बाद स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(6) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने का उद्देश्य यह है कि आपके द्वारा जो फॉर्म भरा गया है क्या उसमें कोई मिस्टेक तो नहीं है यदि कोई मिस्टेक है तो उसे आप सुधार करिए। यदि कोई मिस्टेक नहीं है अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

Important Links

Apply onlineclick here
Notificationdownload Here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

 

Leave a Comment