SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022

Share Post

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022 : 857 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर नियुक्ति निकली है। कुल नियुक्तियों की संख्या 857 है। इनमे से  573 पद  मेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व किया गया है और 284 पर फीमेल कैंडिडेट के लिए  रिजर्व किया गया है। यदि जो कैंडिडेट दिल्ली में रह कर के जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे सुनहरा अवसर है क्योंकि 857 पदों पर नियुक्ति भी हो रही है वह भी असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए जिसमें आपको ऑफिस में बैठकर काम करना है। किसी अन्य स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है तो आवेदन करने से पहले आवेदन की पूरी प्रक्रिया जान ले। उसके बाद ही आवेदन करें अन्यथा यदि कोई मिस्टेक हो जाती है आवेदन करते वक्त तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: important date

अब यह प्रश्न उठता है कि एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए जो असिस्टेंट वायरलेस और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए नियुक्ति हो रही है उसके लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि और अंतिम तिथि क्या है इसकी जानकारी नीचे दिए गए चार्ट में दी गई है 

Application Begin08/07/2022
Last Date for Apply Online29/07/2022
Pay Fee Online Last Date30/07/2022
Correction Date02/08/2022
CBT Exam Date 27-28 October 2022

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: vacancy detail

मन में यह भी जिज्ञासा उठ रही होगी की एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के तहत जो असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति हो रही है। उसके लिए कुल टोटल वैकेंसी कितनी है तो इसके लिए आपको बता दें कि टोटल वैकेंसी की संख्या 857 है। जिनमें से 573 पद मेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व किया गया है और 284 पर फीमेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व किया है।

Post GenderTotal vacancy
Head Constable Assistant Wireless Operator AWO / Tele Printer Operator TPOMale573
 Female284

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: age limit?

हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल है जिनकी  न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष है।

(1)Minimum Age : 18 Years.

 

(2) Maximum Age : 27 Years

Age Between : 02/07/1995 to 01/07/2004

Age Relaxation Extra as per SSC Delhi Police Head Constable (Assistant Wireless Operator / Tele-Printer Operator TPO) Recruitment Rules 2022.

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: application fees and correction charge

असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए एप्लीकेशन फीस का चार्ज सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ₹100 रखा गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹0 फीस रखा गया है और सभी फीमेल कैंडिडेट के लिए ₹0 ही फीस है। ध्यान देने वाली बात यह है कि करेक्शन चार्ज फर्स्ट टाइम ₹200 है सेकंड टाइम ₹500 है।

(1)General / OBC / EWS : 100/-

 

(2)SC / ST : 0/-

(3)All Category Female : 0/- (Exempted)

(4)Correction Charge :

        (a)First Time : 200

        (b)Second Time : 500/-

Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Mode

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: salary

जो भी  कैंडिडेट एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर या टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त होता है।उसे हर महीने महीने वाला न्यूनतम वेतन ₹34000 से लेकर के ₹38000 के बीच रहेगा और अधिकतम वेतन उसके परफॉर्मेंस और प्रमोशन के ऊपर निर्भर करेगा आपको इसके विषय मे अधिक जानकारी चाहिए तो आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर जान सकते है।

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: education eligibility and physical Eligibility 

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए जो रिक्रूटमेंट हो रहे हैं। 857 पदों के लिए तो इसके लिए आपको बता दें कि फिजिकल एलिजिबिलिटी और एजुकेशन एलजीबीटी अलग -अलग है। इसकी जानकारी आपको नीचे दिए गए चार्ट में बताई गई है

Post nameEducation eligibilityPhysical eligibility
Head Constable Assistant Wireless Operator AWO / Tele Printer Operator TPO10+2 Intermediate with Science / Mathematics Subject in Any Recognized Board in India. OR NTC Certificate in Mechanic-cum- Operator Electronic Communication System.

 

English word processing speed 1000 key depressions in 15 minutes.

More Details Will be Read Notification

(1)Male candidate 

 

Hight-170cms

Race- 1600 meter 07 minute

Long jump-12 feet 6 inch

High jump-3 feet 6 inch

Chest-81-85 cms

(2) female candidate

Hight-157cms

Race-800 meter in 5 minute

Long jump-9 feet

High jump-3 feet

Chest-NA

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: selection process

 एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस निम्न प्रक्रिया से गुजर कर होगा।

(1) सबसे पहले 100 मार्क्स का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।

(2) फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा

(3) कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा

(4) अंततः में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: written exam pattern

इसका रिटेन एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहेंगे जो टोटल 100 marks के होंगे और एक क्वेश्चन एक नंबर के और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है ध्यान देने वाली बात है या एक ही इसके लिए आपको एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022: syllabus

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के लिए जो रिक्रूटमेंट हो रहा है उसके तहत जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा 100 नंबर का उसका सिलेबस यह है कि इसमे  रिजनिंग और मैथ और इसके अलावा जनरल अवेयरनेस और फंडामेंटल कंप्यूटर और जनरल साइंस  के प्रश्न होंगे

SSC Delhi Police Head Constable Assistant Wireless Operator(awo)/ Tele Printer Operator(tpo)Recruitment 2022:how to apply

(1) सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है- https://ssc.nic.in/

(2) उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरना है जो -जो जानकारी आपसे मांगी जाए।

(3) बेसिक जानकारी फिलअप करने के बाद अब आप को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना ।है फिर उसके आवेदन शुल्क  का भुगतान करना है।

(4) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का प्रिव्यू कर लीजिए। उसके बाद जब आपके द्वारा भरी गई जानकारी करेक्ट हो। तब आप फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए।

Leave a Comment