SSC CONSTABLE GD Final Result with marks 2021

Share Post

SSC CONSTABLE GD Final Result  with marks 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से अभी हाल ही 25281जीडी कॉन्स्टेबल 2021 का फाइनल रिजल्ट का मार्क्स जारी किया गया।

SSC CONSTABLE GD Final Result with Marks 2021: Ssc का पूरा नाम Staff Selection Commission है। SSC CONSTABLE GD की टोटल वैकेंसी की संख्या 25281 है।SSC CONSTABLE GD पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 17 जुलाई 2021 है।SSC CONSTABLE GD आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। SSC CONSTABLE GDके 25281पदों में से 2524 पद मेल कंडीडेट के लिए रिजर्व है।SSC CONSTABLE GD पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।SSC CONSTABLE GD पद के लिए अधिकतम उम्र 23 वर्ष है।SSC CONSTABLE GD पद के लिए उम्र का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2021 के अनुसार किया जाएगा।SSC CONSTABLE GD पद के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है और एससी एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है।SSC CONSTABLE GD में सबसे ज्यादा पद 7545 पद लगभग बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के लिए रिजर्व है।SSC CONSTABLE GD में सबसे कम पद 240 पद NIA के लिए रिजर्व है। यदि और अधिक जानकारी चाहिए। तब आप इस आर्टिकल के  किसी भी एक पार्ट को स्किप किए ही बिना पढ़ना पड़ेगा। जिससे आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाए।

SSC CONSTABLE GD Final Result With Marks 2021: How To Check

(1) कैंडिडेट को सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है-https://ssc.nic.in

(2) जैसे ही कैंडिडेट उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करता है वैसे कैंडिडेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाता है। होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन पर क्लिक करना है।

(3) उसकी बात कैंडिडेट को स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ आना है वहां कैंडिडेट को 1.pdf कर लेकर दिखेगा Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 – Declaration of Final Result कैंडिडेट को इस पीडीएफ के लिंक पर क्लिक कर देना है।

(4) उसके बाद कैंडिडेट रोल नंबर या नाम को सर्च करके जा सकता है कि परीक्षा में सफल हुआ है या कि नहीं और इसके अलावा अपने नंबरों को भी जान सकता है।

(5) अंत में कैंडिडेट पीडीएफ का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले

SSC CONSTABLE GD Final Result with marks 2021:Cut Off
Category Cut off
General 79.61
Obc 78.67
Sc 71.47
St 66.40
SSC Constable GD Recruitment 2021: Important Dates

SSC Constable GD पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले आवेदन करने से जुड़े Important Dates के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Date
Begin 17/07/2021
End 31/08/2021
Admit Card  07/05/2022
Exam 18/05/2022 to09/06/2023
marks 23/11/2022
SSC Constable GD Recruitment 2021:Vacancy Details

SSC Constable GD पद के लिए जो Vacancy Details की जानकारी एसएससी कांस्टेबल जीडी नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई है। उसके अनुसार कुल रिक्तियों की संख्या 25281 है।

Post Name Number Of Post
BSF 7545
CISF 8464
CRPF 0
SSB 3806
ITBP 1431
Assam Rifles 3785
SSF 240
NIA 0
SSC Constable GD Recruitment 2021:Age Limit

SSC Constable GD पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 23 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2023 के अनुसार किया जाएगा। ध्यातव्य है कि रिजर्व कैटेगरी को एसएससी जीडी कांस्टेबल के रूल्स के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की गई है।

Age Years
Minimum 18
Maximum 23
Age Calculation click here
SSC Constable GD Recruitment 2021: Application Fees

SSC Constable GD पद के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट का application Fees ₹100 है और एससी -एसटी और ऑल कैटेगरी फीमेल का एप्लीकेशन फीस ₹0 है।

Category Application Fees(₹)
General 100
Obc 100
Sc 0
St 0
Ews 100
Ph 0
SSC Constable GD Recruitment 2021:Salary

SSC Constable GD पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं। उन्हें हर महीने मिलने वाला minimum salary ₹21700 और maximum salary 69100 रुपये है। 

Salary Amount(₹)
Minimum 21700
Maximum 69100
SSC Constable GD Recruitment 2021:Education Elgibility Criteria

SSC Constable GD पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट Education Eligibility Criteria के विषय में आप अवश्य जान लें। कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हाई स्कूल पास होना चाहिए।

Post Name Education Eligibility Criteria
Constable GD Class 10 High School Exam in Any Recognized Board in India.
SSC Constable GD Recruitment 2021: physical Standard Test

SSC Constable GD पद के लिए Physical Standard Test का मानक नीचे दिए गए टेबल्स में दिया गया है।

(1)Male Candidate

Category Hight(cm) Chest(cm) Running
General,Obc,Sc 170 80-85 5 km in 24 minute
St 162.5 76-80 5 km in 24 minute

 

(2) Female Candidate

Category Hight(cm) Chest Running
General,Obc,Ews,Sc 157 Na 1.6 Km in 8.5 Minutes
St 150 Na 1.6 Km in 8.5 Minutes
SSC Constable GD Recruitment 2021: Category Wise Divide

SSC Constable GD पद के लिए किस केटेगरी के लिए कितने पद रिजर्व है उसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

(1)Male Candidate

Post Name Number of post
Bsf 6413
Cisf 7410
Itbp 1216
Nia 0
Ssf 194
Ssb 3806
Crpf 0
Assam Rifles 3185

(2) Female Candidate

Post name Number of Post
Bsf 1132
Itbp 215
Cisf 854
Crpf 0
Ssb 0
Nia 0
Ssf 194
Assam Rifles 600
SSC Constable GD Recruitment 2021: Selection Process

SSC Constable GD पद के लिए selection process का रूल्स निम्नलिखित है।

(1) Written Exam Test

(2) Physical Standard Test

(3)Medical Test

(4)Document Verification

SSC Constable GD Recruitment 2021: Written Exam Pattern

SSC Constable GD पद के लिए Written Exam Pattern यह है कुल प्रश्नों की संख्या 80 है और एक प्रश्न के लिए दो नंबर है अर्थात टोटल मार्क्स  160 है और इन 80 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।

  1. Objective
  2. Questions – 80
  3. Marks- 160
  4. Time- 60 minute
  5. Negative mark- 1/2
SSC Constable GD Recruitment 2021: Written Exam Syllabus

SSC Constable GD पद के लिए Written Exam Syllabus नीचे दिए टेबल्स में उसकी जानकारी दी गई है।

Subject Syllabus
General Knowledg History, polity geography, current affairs etc
Quantitative Attitude Profit and loss , average,simple interests and compound interest etc
General english Coding and decoding,blood relation Etc
English Comprehensive
SSC Constable GD Recruitment 2021:How To Apply
(1) सबसे पहले एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- https://ssc.nic.in/

(2) जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे तब आपको रजिस्टर या लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा। यदि आप भूतपूर्व में एसएससी के तहत निकली किसी वैकेंसी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल अप किया है। तब आपको लॉगिन होना है। यदि आप पहली बार यह एसएससी का कोई फार्म भर रहे हैं तब आपको रजिस्टर करना है।

(3) लॉगिन होने के बाद अब आप एसएससी कांस्टेबल जीडी के लिंक पर क्लिक करिए। उसके बाद उसमें आप अपनी बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करिए।

(4) बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करने के बाद अब आपको स्कैन किया वह डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करिए। प्रीव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।


Important Links
Apply online click here
Notification download here

 

Leave a Comment