Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022

Share Post

Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022: 18 अक्टूबर 2022 को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीएचएसएल के स्किल टेस्ट का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी किया

Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022: अभी हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in सीएचएसएल के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित किया। जो कैंडिडेट सन 2020 में एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम दिए थे और वह टायर 1 टायर टू क्वालीफाई हुए थे और स्किल टेस्ट का एग्जाम दिए थे तो मैं बताना चाहता हूं कि इसका रिजल्ट आ गया है। यदि जिन अभ्यर्थी को अभी यह नहीं जानकारी हुई है कि रिजल्ट कब आया है तो मैं उन सब को बताना चाहता हूं रिजल्ट 18 अक्टूबर 2022 को आया है और जो इस रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं। डाउनलोड करने के लिए मैं इस आर्टिकल  में जो प्रोसेस बताता हूं। उस प्रोसेस को पालन करके आप आसानी से Ssc Chsl स्किल टेस्ट का रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर लेंगे और साथ ही साथ आसानी से रिजल्ट भी चेक कर पाएंगे।

Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022 : How to download

(1) सबसे पहले आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- ssc.nic.in

(2) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करना है।

(3) रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करने के बाद एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2022 के विकल्प पर क्लिक करना है।

(4) फिर उसके बाद रोल नंबर भरना है और कैप्चा को क्लिक करना है उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना।

(5) जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आप का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022 : How To Check Result in Pdf

Ssc Chsl Skill Test का रिजल्ट चेक करने के लिए जब पीडीएफ डाउनलोड हो जाए। उस पीडीएफ में आप अपने नाम के माध्यम से या रोल नंबर के माध्यम से आसानी से चेक कर पाएंगे कि आप स्किल टेस्ट में क्वालीफाई हुए हैं या नहीं। यदि क्वालीफाई हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर शो करेगा यदि आप डिसक्वालीफाई हो गए हैं तब आपका नाम और रोल नंबर शो नहीं करेगा।

Ssc Chsl Skill Test Result Declared 2022 : Merit List

Ssc Chsl Skill Test Result की Merit List के विषय में जो भी कैंडिडेट जानना चाहते हैं कि जनरल ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फिजिकल हैंडीकैप और इसके अलावा शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब कैंडिडेट का मेरिट लिस्ट कितना गया है तो इसके लिए वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के वह जान सकते हैं कि मेरिट लिस्ट का कट ऑफ कितना है। उनको सारी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Ssc Chsl Recruitment 2022: overview

Application Begin06/11/2020
Last Date For Registration26/12/2020
Online Payment Last Date28/12/2020
Online Exam Date Paper I12-19 April 2021
Left Over Paper I 04/08/2021 to 12/08/2021
Admit Card Available26/07/2021
Paper I Answer Key Available: 20/08/2021
Paper I Result Available 27/10/2021
Paper II Exam Date09/01/2022
Paper I Additional Result Available 03/01/2022
Skill Test Date01/07/2022
Skill Test Result Available18/10/2022
Age Minimum 18 years and Maximum 27 years
Application FeesGeneral,Obc- 100(₹)

 

Sc,St,Ph and All Category Women- (₹)

Education EligibilityMust Have Passed 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
Post detailsLower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant

 

Postal Assistant/Sorting Assistant

Data Entry Operators (DEOs

SalaryMinimum 17000(₹)-Maximum 18000(₹)
Official websitessc.nic.in
SyllabusTier-1

 

Reasoning,math,gs and gk, general english

Tier-2

Essay and Application

Selection processWritten exam

 

Skill test

Document verification

FAQ:

(1) एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट कितने तारीख को आया

एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट 18 अक्टूबर 2022 को आया

(2) एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट में कितने कैंडिडेट क्वालीफाई हुए हैं

एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट में लगभग 40000 के आसपास की संख्या में कैंडिडेट स्किल टेस्ट क्वालीफाई हुए हैं।

(3) एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट कहां से चेक करें?

एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

(4) एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट चेक करने का ऑफिशियल वेबसाइट का नाम क्या है?

एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट का रिजल्ट चेक करने का ऑफिसियल वेबसाइट का नाम- ssc.nic.in

Leave a Comment