SAIL Management Trainee Recruitment 2022

Share Post

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: 245 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से निकाली गई रिक्तिया

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 245 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई है। जो भी कैंडिडेट इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले Important Dates और Education Elgibility Criteria और Selection Process और Written Exam Pattern और इसके अलावा Salary कितनी मिलेगी सिलेक्शन होने के बाद।आदि जानकारी जान ले तब उसके बाद आवेदन करें।इसके अलावा एक  महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि अप्लाई कैसे करना है इसकी जानकारी sarkariresult.com.pe पर दी जाएगी बस आप इस वेबसाइट पर जो जानकारी बताई जाए पूरी जानकारी को अक्षरशः पालन करके आवेदन कर सकते हैं तो चलिए आइए जानते हैं कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? आवेदन करते वक्त क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? ध्यातव्य है कि यदि आप सबको Letest Job Update और Admit Card और Letest Result  के विषय में जानकारी चाहिए तो sarkariresult.com.peकी वेबसाइट पर विजिट करिये। इस वेबसाइट पर आपको जॉब से रिलेटेड ऑथेंटिक जानकारी प्रोवाइड की जाएगी वह भी सहज भाषा में।

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Importent Dates

SAIL Management Trainee पद के लिये जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन करने से पहले Important Dates के विषय में जान ले। तब उसके बाद आवेदन करें।

Application Date
Beginning 03/11/2022
End 23/11/2022
Admit Card Coming Soon
Exam  As a schedule
Result After Exam

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Vacancy Details

SAIL Management Trainee पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 245 है।

Trade Name Number Of Post
Mechanical Engineering 65
Civil Engineering 16
Electrical Engineering 59
Chemical Engineering 14
Metallurgical Engineering 52
Mining Engineering 26
Instrumentation Engineering

13

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Age Limit

SAIL Management Trainee पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की maximum age 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 23 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा और सबसे बड़ी विशेष बात यह है कि रिजर्व कैटेगरी जैसे ओबीसी, एससी, एसटी कैंडिडेट को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी सेल मैनेजमेंट के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गई है।यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Age Years
Minimum Nil
Maximum 28

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Application Fees

SAIL Management Trainee पद के लिए General,Obc कैंडिडेट का Application Fees ₹700 है। वही Sc,St और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹100 है।

Category Application Fees(₹)
General 700
Obc 700
Sc 100
St 100
Ex serviceman 100

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Salary

SAIL Management Trainee पद के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को हर महीने मिलने वाली मैनेजमेंट ट्रेनी के दौरान ₹50000 मिलेगा। और जब कंपनी द्वारा कैंडिडेट को रिक्रूटमेंट कर लिया जाएगा तब उसे मिनिमम सैलरी ₹60000 और मैक्सिमम सैलेरी ₹180000 मिलेगा।

Salary Amount(₹)
Minimum 60000
Maximum 180000

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Education Elgibility Criteria

SAIL Management Trainee Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट की कैंडिडेट के पास रिलेटेड ट्रेड से संबंधित बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए और कैंडिडेट Gate- 2022 के परीक्षा में  अपीयर होना चाहिए।

Post Name Education Eligibility Criteria
Management Trainee Engineering Degree in Related Trade from Any Recognized University

GATE 2022 Examination

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: Selection Process

SAIL Management Trainee पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

(1)Gate Score

(2) Group Discussion

(3) Interview

SAIL Management Trainee Recruitment 2022: How To Apply

(1) कैंडिडेट को मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://sailcareers.com/

 

(2) इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट सीधे कैरियर के पेज पर रीडायरेक्ट होगा उसके बाद कैंडिडेट अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।

 

(3) जैसे कैंडिडेट अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करता है तब एक दूसरा पेज ओपन होगा। उस पेज में एजुकेशन डिटेल और बेसिक डिटेल और साथ ही साथ ऐड्रेस डीटेल्स को मांगा जाएगा कैंडिडेट को सावधानीपूर्वक से इन सब जानकारी को भरना है।

 

(4) फिर उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो सिग्नेचर और एजुकेशन से रिलेटेड सर्टिफिकेट अपलोड करना है।

 

(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

 

(6) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लीजिए। प्रीव्यू करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास लीजिये।

FAQ 

(1)Sail का पूरा नाम क्या है?

Sail का पूरा नाम Steal Authority Of India है।

(2) मैनेजमेंट ट्रेनी पद का काम क्या होता है?

मैनेजमेंट ट्रेनी पद का काम यह होता है कि संबंधित कंपनी को प्रबंधित करना अर्थात कर्मचारी और अधिकारी और चपरासी के अलावा वर्कर के बीच समन्वय स्थापित करना।

(3) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए जो नियुक्ति हो रही है उसका रिटेन एग्जाम सिलेबस क्या है?

मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार कोई रिटन एग्जाम नहीं होगा। जब रिटन एग्जाम ही नहीं होगा तो सिलेबस की क्या आवश्यकता है?

(4) स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए कुल कितने रिक्त पद निकाले गए हैं?

मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 245 है।

Important Links


Direct Applyclick here


JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Leave a Comment