RSMSSB CHO Recruitment 2022

Share Post

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पद की नियुक्ति के लिए 3531 पदों की नोटिफिकेशन जारी

RSMSSB CHO Recruitment 2022: जिन अभ्यर्थियों ने कम्युनिटी हेल्थ में B.SC किया हो उसके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। सुनहरा अवसर यह है कि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से CHO पद की नियुक्ति के लिए 3531 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो एक बंपर वैकेंसी है। आपको बता दें कि Official Notification के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगी जो कैंडिडेट कम्युनिटी हेल्थ से बीएससी किया हो और वह CHO पद के लिए आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने से पहले  Application Fees और CHO पद के लिए नियुक्ति के लिए जो रिटन एग्जाम होगा। उसका सिलेबस क्या है? और Written Exam का पैटर्न कैसा होगा? यह सब जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। आप आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप मत करिएगा। आप पूरी आर्टिकल को पढ़िए। यदि आर्टिकल के किसी पार्ट को स्किप करते हैं तब अधूरी जानकारी आपको प्राप्त होगी।

RSMSSB CHO Recruitment 2022: Important Dates

RSMSSB CHO पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Important Dates के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Date
Begin 08/11/2022
End 07/12/2022
Pay Exam Fees 07/12/2022
Admit Card  Before Exam
Exam After Admit Card Issue

RSMSSB CHO Recruitment 2022: Vacancy Details

RSMSSB CHO पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की Official website पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पद के लिए जो कुल रिक्तियों की संख्या है वह संख्या है 3531।

Post Name Number Of Post
CHO (Community Health Officer) Non TSP Area 3071
CHO (Community Health Officer)  TSP Area 460

RSMSSB CHO Recruitment 2022:Age Limit

RSMSSB CHO पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 21 वर्ष और Maximum Age 40 वर्ष होनी चाहिए। ध्यातव्य है कि Reserve Category को राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के नियमों के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी और रही सबसे विशेष बात यह है कि उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2023 के अनुसार की किया जाएगा।

Age Years
Minimum 21
Maximum 40

RSMSSB CHO Recruitment 2022:Application Fees

RSMSSB CHO पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी कैंडिडेट के लिए Application Fees ₹450 और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹350 है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹250 हैं।

Category  Application Fees(₹)
General 450
Obc creamy layer 450
Obc non creamy layer 350
Sc 250
St 250

RSMSSB CHO Recruitment 2022:Salary

RSMSSB CHO पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं। उन्हें हर महीने मिलने वाला Minimum Salary  ₹25000 से लेकर के Maximum Salary ₹51500 तक है। यदि सैलरी के विषय में कैंडिडेट को और अधिक जानकारी चाहिए। तब कैंडिडेट राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का जो  ऑफिसियल नोटिफिकेशन है उसे डाउनलोड करके पढ़िए।

Salary Amount(₹)
Minimum 25000
Maximum 51500

RSMSSB CHO Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

RSMSSB CHO पद के लिए आवेदन करने वाली कैंडिडेट की Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Community health में बैचलर आफ साइंस की डिग्री प्राप्त की हो और इसके अलावा संबंधित पोस्ट से डिप्लोमा भी होना चाहिए।

Post Name Education Eligibility Criteria
CHO (Community Health Officer) Non TSP Area Bachelor Degree in Science B.SC in Community Health OR Nursing OR GNM OR BAMS Degree.

Registered in Rajasthan Nursing Council.

CHO (Community Health Officer)  TSP Area Bachelor Degree in Science B.SC in Community Health OR Nursing OR GNM OR BAMS Degree.

Registered in Rajasthan Nursing Council.

RSMSSB CHO Recruitment 2022: Selection process

RSMSSB CHO पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है

(1)Written Exam

(2)Document Verification

(3)Medical Examination

RSMSSB CHO Recruitment 2022:Written Exam Pattern

RSMSSB CHO पद के लिए Written Exam Pattern के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट नीचे दिए गए टेबल को देखकर के जान सकता है।

Paper Nature- objective

Paper Mode- offline

Number Of Questions- 100

Each Question Marks- 4

Negative marks- ¼

Time duration- 90 minute

RSMSSB CHO Recruitment 2022:Written Exam Syllabus

RSMSSB CHO पद के लिए जो Written Exam Syllabus है उसकी भी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

General Awareness

Basics of Human Body

Basics Concepts of Public Health

Child Health

Family Planning and Adolescent Health

Maternal Health

Communicable Diseases

Non- Communicable Diseases

Nutrition

Skills Based

General Medicine and Medical Emergencies

General Pharmacology

General Surgery, Trauma and Burns, ENT & Ophthamology

Miscellaneous

RSMSSB CHO Recruitment 2022:How To Apply

(1) कैंडिडेट को सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- rajasthan.gov.in

 

(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Recruitment Section को ओपन करना है।

 

(3) जैसे ही कैंडिडेट रिक्रूटमेंट सेक्शन को ओपन करता है वैसे ही एक उसको लिंक दिखेगा Rajasthan Community Health Officer Recruitment 2022 नाम के लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

(4) जैसे कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा उस पेज पर बेसिक डीटेल्स कैंडिडेट का और कैंडिडेट का एजुकेशन डिटेल्स और कैंडिडेट का एड्रेस को मांगा जाएगा यह सब जानकारी को बड़ी सावधानी पूर्वक से भरना है।

 

(5) फिर उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया और डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो सिग्नेचर और एजुकेशन से रिलेटेड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

 

(6) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

 

(7) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद Application Form को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू कर लीजिए। प्रिव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

Important Links

Apply Onlineclick here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

 

Leave a Comment