RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022

Share Post

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से 43 पदों के लिए अस्सिटेंट टाउन प्लानर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानर की वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत कुल रिक्तियों की संख्या 43 है। अब प्रश्न उठता है कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जो असिस्टेंट टाउन प्लानर की वैकेंसी निकली है। यदि उसमें कोई कैंडिडेट सिलेक्टिव होता है। उसे महीने के तौर पर कितना वेतन मिलेगा और साथ ही साथ रिटेन एग्जाम का सिलेबस क्या है? और एग्जाम पैटर्न में क्या है? और इसके अलावा राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ जो असिस्टेंट टाउन प्लानर की वैकेंसी निकली है उसके लिए आवेदन कैसे करना है? इन सब के विषय में आपको जानकारी चाहिए। तब आप इस इनमें जो प्रोसेस बताया जाए। उस प्रोसेस को फॉलो करके आप आवेदन भी कर सकेंगे और आपके मन में उठने वाले जितनी भी क्युरिऑसिटी क्वेश्चन है उन सब का उत्तर मिल जाएगा।

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: important dates 🗓️

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक स्थिति से लेकर के और एडमिट कार्ड कब तक इशू होगा और इसके अलावा रिटेन एग्जाम कब तक होगा इन सब की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दिया गया है।

Application Begin10/10/2022
Last Date for Apply Online09/11/2022
Last Date Pay Exam Fee09/11/2022
Exam Date as per Schedule
Admit Card AvailableNotified Soon

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: vacancy details 🧑‍💻

असिस्टेंट टाउन प्लानर की कुल वैकेंसी की संख्या 43 हैं। इसके अलावा 43 पदों को सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए डिवाइड किया गया है उनका डिवाइडेशन नीचे दिए गए टेबल में दिया गया है।

PostNumber of postUnreservedBackwards casteMost backward castEconomic weaker sectionSchedule castSchedule tribe
Assistant town planner431592494

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022:age limit

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए वही कैंडीडेट्स एलिजिबल है जिस की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है। ध्यातव्य है कि age limit का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2023 को सेंटर में रखकर की जाएगी।

Minimum age20 years
Maximum age40 years

 

Note-Age Relaxation Extra as per Rajasthan Public Service Commission Recruitment Rules.

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: application fees

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले यह जान लें कि application fees कितना लगेगा। आपको बता दें कि एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के कैंडिडेट के लिए ₹350 हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए ₹250 है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए एप्लीकेशन फीस ₹150 रखा गया है। यदि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई मिस्टेक हो गई है उसको रिफॉर्म करने के लिए करेक्शन चार्ज ₹500 है।

CategoryApplication fees
Unreserved350 rupaye
Other state(all category)350 rupye
Backward cast250 rupaye
Most backward cast250rupaye
Scheduled caste150 rupaye
Scheduled tribe150 rupaye

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: salary

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए जो भी कैंडिडेट सेलेक्ट होता है। उसे हर महीने मिनिमम ₹47600 से लेकर के मैक्सिमम ₹151000 तक मिलेगा। वेतन ग्रेड पे 5400 के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: eligibility criteria

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए आरपीएससी की ओर से जो रिक्रूटमेंट हो रहा है उसके लिए कौन-कौन कैंडिडेट एलिजिबल है। इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

PostEducation eligibility
Assistant town plannerBE / B.Tech Degree in Civil / Architecture / Planning with PG Degree in Urban / City / Regional Planning / Traffic and Transportation Planning OR M.Tech in Planning OR M.Plan OR Bachelor Degree in Planning / Architecture with 2 Year Field Experience

 

Knowledge of Rajasthani Culture.

More Details Read the Notification.

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: Selection process 

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए कैंडिडेट के selection process का नियम क्या है अर्थात कैंडिडेट का selection किस बेस पर किया जाएगा तो इसके लिए आपको बता दें सबसे पहले कैंडिडेट का written exam होगा। उसके बाद document verification होगा। फिर उसके बाद medical test होगा।

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: written exam pattern

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए Written exam pattern यह है कि पेपर ऑब्जेक्टिव होगा, 2 घंटे 30 मिनट का। इसके अलावा नेगेटिव मार्क 1/3 

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: written exam syllabus 

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए जो Written exam syllabus यह है कि उसमें राजस्थान के general knowledge के विषय में पूछा जाएगा। इसके अलावा concered subject से पूछा जाएगा।यदि सेलेबस विषय में और जानकारी चाहिए तब आप आरपीएससी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

RPSC Assistant Town Planner recruitment 2022: How to Apply 

(1) सबसे पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है-https://sso.rajasthan.gov.in/signin

(2) यदि आप न्यू कैंडिडेट हैं तब रजिस्टर करिये या आप ओल्ड कैंडिडेट है तब आप लॉग इन करिए।

(3) लॉग इन करने के बाद एड्रेस और बेसिक डिटेल को फिलअप करिए।

(4) फिर उसके बाद स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करिए।

(5) फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिव्यू करना है। प्रिव्यू करने के बाद एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कीजिए। उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। सबमिट करते ही आपका फॉर्म राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के कार्यालय में जमा हो जाएगा और अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

Leave a Comment