Railway Southern Region Apprentice Recruitment 2022

Share Post

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल की तरफ से सदर्न रीजन में अप्रेंटिस पद के लिए 3150 पदों के लिए निकाली गई रिक्तियां

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: 1 सितंबर 2022 का दिन रेलवे में जॉब करने के लिए जो कैंडिडेट दिन-रात परिश्रम करते हैं। उनके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। अवसर यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड में रेलवे के सदर्न रीजन में अपरेंटिस पदों के लिए 3150 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई है। रेलवे की तरफ से जो रिक्तियां निकाली गई है। उन रिक्तियों के लिए fresher कैंडिडेट और iti किए हुए कैंडिडेट दोनों आवेदन कर सकते हैं अर्थात जो कैंडिडेट आईटीआई कर लिए हैं लेकिन उनके पास अनुभव नहीं है तब भी आवेदन कर सकते हैं और जिस कैंडिडेट के पास अनुभव है वह भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको आवेदन से जुड़ी और जानकारी चाहिए। तब आप रेलवे भर्ती सेल की official website को download करके जान सकते हैं। हालांकि आवेदन करने से जुड़ी और जानकारियां आपको इसआर्टिकल में बताई जाएगी बस आप पूरी आर्टिकल को बिना स्किप किये ही पढ़ियेगा।

Railway Southern Region Apprentice  recruitment2022: important dates (I.D)

Railway Southern Region Apprentice   से जुड़ी importent dates नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

Application Begin01/10/2022
Application end31/10/2022 Upto 5 PM Only.
Application complete for last date31/10/2022

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: Vacancy Details (V.D)

Railway Southern Region Apprentice के vacancy details से जुड़ी जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

Division nameNumber of post
(1)Carriage Work, Perambur

 

(2)Central Workshop, Golden Rock

1870
Signal & Telecommunication Workshiop / Podanur1281

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: age limit (A.L)

Railway Southern Region Apprentice पद के लिए आवेदन करने की age limit यह है कि कैंडिडेट की minimum age 15 वर्ष और maximum age 22 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ध्यान देने वाली बात यह है कि एज का कैलकुलेशन 29 सितंबर 2022 के अनुसार की जाएगी।

Minimums age15 years
Maximum age22-24 years

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: application fees (A.F)

Railway Southern Region Apprentice के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। उसका application fees इस प्रकार से है कि general और obc और इसके अलावा ews के कैंडिडेट का एप्लीकेशन फीस ₹100 है और SC और ST की कैंडिडेट की आवेदन शुल्क ₹0 है और सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए भी आवेदन शुल्क जीरो रुपये है।

CATEGORYAPPLICATION FEES(RUPAYE)
GENERAL100
OBC100
EWS100
SC0
ST0
PH0
ALL FEMALE0

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: Salary (SA)

Railway Southern Region Apprentice के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है उसकी salary रेलवे भर्ती सेल की तरफ से ₹5000 से लेकर के ₹6000 तक दी जाएगी। यदि सैलरी से जुड़ी और बातें आपको जानना है। तब आप RRC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: Education Eligibility Criteria (E.C)

Railway Southern Region Apprentice के पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है उसकी Education eligibility criteria निम्नलिखित है।

Division nameEducation eligibility criteria
Carriage Work, Perambur

 

Central Workshop, Golden Rock

Class 10th / Class 12th with Minimum 50% Marks.

 

More Eligibility Details Read Notification.

For Ex

Signal & Telecommunication Workshiop / PodanurClass 10 High School / Matric with ITI /

 

NCVT Certificate in Related Trade.

for Trade Wise Eligibility Details Must Read Notification

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: Selection Process 

Railway Southern Region Apprentice के पद के लिए selection process का रूल्स यह है कि सबसे पहले कैंडिडेट का मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा फिर उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा।

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: Exam Pattern (E.P)

Railway Southern Region Apprentice के पद के लिए जिस भी कैंडिडेट को exam pattern के विषय में जानकारी चाहिए। वह आरआरसी के ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है।

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: written exam Syllabus (E.S)

Railway Southern Region Apprentice यह पद के लिए जो Written exam syllabus है। यदि उसके विषय में कैंडिडेट को जानना है तो वह नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है।

Railway Southern Region Apprentice recruitment 2022: How to APPLY (H.A)

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को इस लिंक पर क्लिक करना होगा-https://iroams.com/Apprentice22/recruitmentIndex

(2) यदि कैंडिडेट न्यू कैंडिडेट है तब वह रजिस्ट्रेशन करेगा यदि वह ओल्ड कैंडिडेट है तब वो लॉगइन करेगा।

(3) उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करना है।

(4) बेसिक डिटेल को फिलअप करने के बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और आईडी प्रूफ और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

(6) उसके बाद फॉर्म का प्रीव्यू करना है। प्रिव्यू करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में इसका प्रिंट आउट निकलवाना ना भूले।

Leave a Comment