Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022

Share Post

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 3115 पदों नोटिफिकेशन जारी किया

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: रेलवे में जो विद्यार्थी जॉब करने के लिए सपने देखते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि रेलवे भर्ती सेल ने ईस्टर्न रेलवे के लिए 3115 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया है। विशेष बात यह है कि इन 3115 पदों के लिए वही कैंडीडेट्स एलिजिबल है जो हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।अब मन मे प्रश्न उठता है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? और प्रारंभिक तिथि क्या है? और कब तक एडमिट कार्ड आएगा और साथ ही साथ रिटेन एग्जाम का सिलेबस क्या है? और एप्लीकेशन फीस क्या है। आदि जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी। ईस्टर्न रेलवे में जो 3115 पद आए हैं। वह लगभग 5 साल के बाद इतने पदों के लिए नियुक्ति हो रही वह भी अप्रेंटिस के लिए।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: important dates

रेलवे भर्ती सेल ने ईस्टर्न रेलवे के लिए जो अप्रेंटिस पद के लिए वैकेंसी निकाला है। उसके लिए important dates नीचे दिए गए चार्ट में दिया गया है।

Application Begin30/09/2022
Last Date for Apply Online29/10/2022
Complete Form Last Date: 29/10/2022

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: vacancy details

अप्रेंटिस पदों के लिए जो 3115 पदों के लिए नियुक्ति हो रही है उसके लिए vacancy details नीचे दिए गए टेबल में दिया गया।

Devision nameNumber of post
Howrah Division659
Liluah Workshop612
Sealdah Division440
Kanchrapara Workshop187
Malda Division138
Asansol Workshop412
Jamalpur Workshop667

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: application fees

रेलवे भर्ती सेल ने ईस्टर्न रेलवे में जो अप्रेंटिस पदों के लिए 3115 पद का नोटिफिकेशन जारी किया है। उसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए application fees ₹100 है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹0।

(1)Gen / OBC / EWS: 100/-

 

(2)SC / ST / PH : 0/-

(3)All Category Female : 0/-

(4)No Application Fees for the All Candidates. Only Registered Online Form.

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: age limit

जो भी कैंडिडेट ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए age limit आपको बता दे न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र का कैलकुलेशन 29 अक्टूबर 2022 को सेंटर में रखे की जाएगी।

(1)Minimum Age : 15 Years

 

(2)Maximum Age : 24 Years

(3)Age Relaxation Extra as per Railway RRC ER Apprentice Rules.

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: Salary 

अब बात आती है कि जो भी कैंडिडेट ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए नियुक्त होते हैं। उनको मिलने वाला salary  क्या है तो आपको बता दें कि एनुयल सैलरी न्यूनतम ₹62400 से लेकर के अधिकतम ₹242000 तक मिलेगा।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: selection process 

कैंडिडेट को यह भी क्यूरिओसिटी की होती है कि ईस्टर्न रेलवे जो अप्रेंटिस पदों के लिए नियुक्ति कर रहा है उसका  selection process क्या है? इसके विषय में आपको जानकारी चाहिए तो तब आप रेलवे भर्ती सेल के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। उसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: eligibility criteria 

ईस्टर्न रेलवे के तहत जो अप्रेंटिस पद के लिए नियुक्ति हो रही है। उसके लिए जो एलजीबीटी क्राइटेरिया यह है कि  कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हाईस्कूल की परीक्षा पास हो और इसके अलावा किसी भी ट्रेड में आईटीआई किया हुआ।

Post name Education eligibility
ApprenticeClass 10 High School / Matric with ITI / NCVT Certificate in Related Trade.

 

for Trade Wise Eligibility Details Must Read the Notification

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022:exam pattern 

अब यह भी  प्रश्न उठता है कि जो रिटन एग्जाम होगा उसका पैटर्न कैसा होगा? उसमें जो बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। वह किस- किस सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे और साथ ही साथ  निगेटिव मार्किंग है यदि है तो उसका मापदंड क्या है? यदि नहीं है तो यह क्वेश्चन कितने नंबर का है।इससे  संबंधी जानकारी आपको आरआरसी की ऑफिशल नोटिफिकेशन पर मिल सकता है।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022:syllabus

रिटन एग्जाम का सिलेबस के विषय में यदि आपको जानना है तो तब आप आरआरसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं। क्योंकि ऑफिशल नोटिफिकेशन में सिलेबस से संबंधित आपके मन में जितने भी प्रथम उठे रहे होंगे उन सारे प्रश्नों का निदान हो जाएगा।

Railway RRC ER Apprentice Recruitment 2022: How to apply

(1) सबसे पहले आपको आरआरसी के आपको ऑफिसियल साइट पर जाना है-  https://rrcrecruit.co.in/eraprt2223rrc/gen_instructions_er.aspx

(2) जैसे ही आप इस वेबसाइट के लिंक को ओपन करते हैं वैसे ही एक नया पेज ओपन होगा।उस पेज में आपको भर्ती से संबंधित जानकारी दी रहेगी। आप उसको सावधानीपूर्वक पढ़िए। फिर उसके बाद नीचे आपको प्रोसीड का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करिए।

(3) प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको ट्रेड का चुनाव करना है अर्थात आपने आईटीआई किस ट्रेड से किया है फिटर से या इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल जिस भी ट्रेड से किया है उसको सेलेक्ट करिए।

(4) फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल और इसके अलावा एड्रेस और स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे कि पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना रहेगा।

(5) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू कर लीजिए ।

(6) प्रीव्यू करने के बाद अब फॉर्म को सबमिट कर दीजिए जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते हैं वैसे ही आपका फॉर्म आरआरसी के पास सबमिट हो जाएगा उसके बाद अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना ना भूले।

Leave a Comment