NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022

Share Post

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन की तरफ से इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए 864 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी 

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: 23 अक्टूबर 2022 को नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन की तरफ से Engineering Executive Trainee पद के लिए 864 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए वही कैंडीडेट्स एलिजिबल है जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीटेक किया हो और इसके अलावा 2022 के Gate में  apear हुआ हो। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 अक्टूबर 2022 है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 से आवेदन के लिए लगने वाला आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट के लिए ₹300 है और एससी एसटी और फिजिकल हैंडीकैप के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹0 है। यदि कैंडिडेट एनटीपीसी की तरफ से जो इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए नियुक्ति हो रही है उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले आवेदन की प्रक्रिया जान ले उसके बाद आवेदन करें। यदि कोई मिस्टेक हो जाती है तब आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा तब आपका सपना साकार नहीं हो पाएगा एनटीपीसी में नौकरी करने का।

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Important Dates

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए जो भी कैंडिडेट Apply करना चाहते हैं अप्लाई करने से पहले Importent Dates के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

ApplicationDate
Begin28/10/2022
End11/11/2022
Fee Payment11/11/2022
ExamComing soon
Admit CardBefore Exam

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Vacancy Details

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए जो नियुक्ति हो रही है उसके लिए कुल रिक्तियों की संख्या 864 है।

Branch NameNumber Of Post
Electrical280
Mechanical360
Mining30
Electronics Instrumentation164
Civil30

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Age Limit

NTPC Engineering Executive पद के लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जिसकी Maximum Age 27 वर्ष है। ध्यातव्य है कि उम्र का कैलकुलेशन 11 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा उम्र में छूट रिजर्व कैटेगरी को एनटीपीसी के रूल्स के अनुसार दिया जाएगा।

AgeYears
Minimum Nil
Maximum27

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Application Fees

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए Application Fees जनरल, ओबीसी कैंडिडेट का ₹300 है। एससी ,एसटी, फिजिकल हैंडीकैप कैंडिडेट का एप्लीकेशन फीस ₹0 है।

CategoryApplication Fees(₹)
General300
Obc300
ScNil
StNil
PhNil

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Salary

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है। उसे हर महीने मिलने वाला Salary न्यूनतम ₹40000 और अधिकतम ₹140000 है। यदि सैलरी के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

SalaryAmount (₹)
Minimum40000
Maximum140000

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ टेक्नोलॉजी की परीक्षा पास की हो और इसके अलावा Gate- 2022 में भी अपीयर हुआ हो।

Post NameEducation Eligibility Criteria
Engineering executive traineeCandidates Must be Appear in GATE 2022 Examination.

 

BE / B.Tech 4 Year Engineering Degree in Related Post

Minimum : 65% Marks for General / OBC Candidates.

Minimum : 55% Marks for SC/ST/PH Candidates

For More Details See Notification

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Selection Process 

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए Selection Process का रूल्स से निम्नलिखित है।

(1) Written Exam Test

(2) Interview

(3) Document Verification

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Written Exam Pattern

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए Written Exam Pattern यह है कि पेपर 2 पार्ट में होगा। पहले पार्ट में सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा और जो दूसरा पार्ट में होगा उसमें एग्जीक्यूट एप्टिट्यूड टेस्ट होगा। यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए एग्जाम पैटर्न के विषय में तब आप एनटीपीसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

NTPC Engineering Executive Trainee पद के लिए जो Written Exam Syllabus है उसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

Subject Syllabus
Subject Knowledge TestAccounting and IND AS Standards

 

Cost Accounting & Strategic Cost Management

Strategic Financial Management

Management Accounting & Strategic Management

Corporate & Industrial Laws

Taxation – Direct and Indirect

Audit

Banking, Financial Services & Capital Markets

Financial Reporting

Strategic Cost Management and Performance Evaluation

Basic knowledge of Indian economy , Power Sector & Capital market

Executive Aptitude TestVocabulary

 

 

Reading Comprehension 

Quantitative aptitude

Reasoning ability 

General Awareness

NTPC Engineering Executive Trainee Recruitment 2022: How To Apply

(1) कैंडिडेट को सबसे पहले एनटीपीसी के ऑफिशियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है- https://careers.ntpc.co.in/recruitment/

(2) लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहां पर आपको अप्लाई नाउ का विकल्प दिखेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।

(3) अप्लाई नाव के विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वैसे ही आप फिर एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे। वहां पर आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा। यदि आप पास्ट में कभी एनटीपीसी के तहत किसी वैकेंसी के लिए आवेदन किए हैं। तब आप user-id के माध्यम से लॉगिन हो जाइए। यदि आप न्यू स्टूडेंट हैं और पहली बार एनटीपीसी के किसी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तब आपको रजिस्टर करना पड़ेगा।

(4) लॉगइन होने के बाद अब आपसे आपकी बेसिक डीटेल्स जैसे नाम, माता का नाम, पिता का नाम और आप किस कैटेगरी से रिलेटेड है। आदि जानकारी पूछी जाएगी। उसके बाद एजुकेशन डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे कि आप किस यूनिवर्सिटी से पास हुए हैं और कहां तक कि आप पढ़ाई की हैं जैसी आदि जानकारी पूछी जाएगी फिर आपसे एड्रेस की जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका गांव कहां है सिटी कहां है आदि मांगी जानकारी को आप फिलअप करिये।

(5) तत्पश्चात स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है। उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फार्म को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिये।

Important Links

Apply onlineclick here
Notification Download here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

Leave a Comment