MP PEB Group 5 Recruitment 2022

Share Post

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ग्रुप 5 के लिए 1261 पदों की वैकेंसी निकाली गई है

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: जो भी कैंडिडेट मध्यप्रदेश में ग्रुप सी और डी की नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए एक सुनहरा अवसर है वह अवसर यह है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ग्रुप 5 के लिए 1261 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। ग्रुप-5 के तहत टेक्नीशियन, फरमासिस्ट, नर्स और इसके अलावा आयुर्वेद कंपाउंडर और  स्टाफ नर्स के पद शामिल है। यदि जो कैंडिडेट इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले वाह यह जान ले कि Important Dates क्या है? और इसके अलावा Vacancy Details क्या है? और साथ ही साथ Application Fees क्या है और Age Limit क्या है और Document क्या-क्या लगेगा आवेदन करते वक्त और Selection Process का रूल्स क्या है और साथ ही साथ Written Exam Pattern क्या है और Written Exam Syllabus क्या है और आवेदन कैसे करना है आदि जानकारी जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Importent Dates

MP PEB Group 5 से संबंधित जो Important Dates क्या  है उसके विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए। तब वह नीचे दिए गए टेबल्स को देख करके जान सकते हैं कि आवेदन से जुड़ी जानकारी।

ApplicationDates
Beginning14/10/2022
End28/10/2022
Pay Exam Fee Last28/10/2022
Correction02/11/2022
Exam25/11/2022
Admit CardBefore Exam

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Vacancy Details

MP PEB Group 5 की जो वैकेंसी निकली है उसका Vacancy Details क्या है अर्थात कहने का मतलब  कि कुल कितनी वैकेंसी निकली है आपको बता दें कि कुल वैकेंसी की संख्या 1261 है।

Post nameRegular PostBacklog Post
Group-5 (Paramedical and Nursing) Combined Recruitment Test – 2022122437

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Age Limit

MP PEB Group 5 के तहत जो वैकेंसी निकली है जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Age Limit के विषय में जान ले। इसके लिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि कैंडिडेट की Minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 40 वर्ष होनी चाहिए ध्यातव्य है कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के कैलकुलेशन के अनुसार की जाएगी।

AgeYears
Minimum18
Maximum40

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Application Fees 

MP PEB Group 5 के पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले वह Application Fees  के विषय में जान लें एप्लीकेशन फीस  General और Other state के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹560 है और Sc, St और Obc कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹310 है।

CategoryApplication Fees(₹)
General560
Obc310
Other state560
Sc310
St310

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Salary

MP PEB Group 5 पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होते हैं उन्हें मिलने वाली हर महीने की Salary नीचे दिए गए टेबल्स भी दी गई है उसकी जानकारी

Post NamePay Band    Grade Pay
(1)MP Vyapam Group 5 Staff Nurse

 

(2)Radiotherapy technician

(3)Ortho Technician

(4)Refractionist

(5)Radiographer Technician

(6)Dental Technician

(7)Speech Therapist

Salary 2020    Rs. 5,200 to 20,200    Rs. 2800
PhysiotherapistRs. 9300-34,800    Rs. 4200

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: post wise VACANCY 

Post NameTotle Post
Assistant Veterinary Field Officer194
Staff Nurse Male445
Male Nurse36
Pharmacist Grade II7
Technician29
Ayurveda Compounder174
Homeopathic Compounder3
Unani Compounder37
Staff Nurse131
Pharmacist Ayurveda28
Pharmacist Unani2
Pathology Technician1
Lab Technician35
O.T. Technician6
Audio Mestrust4
Alkaloid Technician7
X-Ray Technician4
Bhaishajya Kalpak1
Refreshmentist3

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

MP PEB Group 5 के पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले Education Eligibility Criteria के विषय में अवश्य ही जान ले। आपको बता दें कि Education Eligibility Criteria यह है कि कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंटर पास होना चाहिए और इसके अलावा संबंधित पोस्ट में डिप्लोमा होना चाहिए यदि एजुकेशन एलजीबीटी क्राइटेरिया के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

Post NameEducation Eligibility Criteria
Mp Peb Group 510+2  / Degree / Diploma / Certificate Post Wise Eligibility.

 

For Post Wise Eligibility Details Must Read the Rule Book.

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Selection Process 

MP PEB Group 5 की पद के लिए जो Selection Process का रुल्स निम्नलिखित है।

(1)Written Exam

(2) Document Verification

(3)Medical Examination

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Written Exam Pattern

MP PEB Group 5 की पद के लिए जो Written Exam Pattern उसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और एक प्रश्न एक नंबर के रहेंगे और प्रश्न को सॉल्व करने का समय 2 घंटा का मिलेगा। यदि इसके विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

Questions TypeNumber Of Questions Marks of QuestionsTime Duration
Objective1001002 hours

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

MP PEB Group 5 पद के लिए जो Written Exam Syllabus है।उसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

(1)Gk/ Gs

 

(2) Reasoning

(3) Aptitude Test

(4)Related to Trade

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: Written Exam Center

(1)Rewa

(2) Satna,

(3) Bhopal,

(4) Indore, 

(5)Jabalpur

(6) Gwalior

(7) Ujjain

(8) Neemach

(9)Ratlam

(10)Sagar 

(11)Khandwa & Sidhi

MP PEB Group 5 Recruitment 2022: How To Apply

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अश्लील वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है- https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

(2) लिंक पर क्लिक करने के बाद यदि आप पहली बार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत जो वैकेंसी निकली है। उसके लिए आवेदन कर रहे हैं तब आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। यदि आप भूतपूर्व में आवेदन कर चुके हैं तब आप रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन हो जाइये।

(3) उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी बेटी डिटेल जैसे नाम और पिता का नाम माता का नाम कैटेगरी आदि को फिल अप करना है। इसके अलावा बड़ी सावधानी से एड्रेस को क्लिक करना है जैसे आपके गांव का नाम और आपके जिले का नाम और पिन कोड नंबर आदि।

(4) बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करने के बाद अब आपको स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।

(5) और फिर उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करते ही आपके द्वारा भरा गया फॉर्म मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के कार्यालय में जमा हो जाएगा और अंत में उसका प्रिंट आउट  निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

Leave a Comment