JSSC PGT TEACHERS RECRUITMENT 2022

Share Post

Jssc pgt teacher recruitment 2022

झारखंड में परास्नातक शिक्षकों 3120 पदों के लिए हो रही है नियुक्ति

Jssc pgt teacher recruitment 2022: Jharkhand staff selection commission की ओर से post graduation छात्रों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जो candidate अप्लाई करना चाहते हैं अप्लाई करने से पहले आवेदन का पूरा process जान ले उसके बाद ही आवेदन करें। झारखंड पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षकों की जो भर्ती हो रही है उसमें गणित, रसायन शास्त्र ,और साथ ही साथ भौतिक विज्ञान और इतिहास आदि विषयों के लिए हो रही है।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि

 

(1) झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पीजीटी टीचर के लिए जो नियुक्ति हो रही है आवेदन की प्रारंभिक तिथि है 8 सितंबर 2022

 

(2) आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 है।

 

(3) passport photo and signature upload करने की तिथि -11/10/2022

 

(4) registration from correction date – 13/10/2022 to 15/10/2022

 

(5) exam date- coming soon

 

(6) aadmit card issues date – notified soon

 

Jssc pgt teacher recruitment 2022: पद का विवरण

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पीजीटी टीचरों की हो रही 20 पदों की नियुक्ति के पदों का विवरण इस प्रकार है।

 

(1) रेगुलर वैकेंसी

(a) postgraduation training teacher regular-2137पद

(b)postgraduation trainning teacher limit – 718 पद

(2)बैकलॉग वैकेंसी

(a)postgraduation training teacher regular-204 पद

(b)postgraduation trainning teacher limit -61पद

Jssc pgt teacher recruitment 2022: वेतन कितना है?

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पीजीटी अध्यापकों के लिए जो नियुक्ति हो रही है यदि कोई अभ्यर्थी चयनित होता है तत्पश्चात उसको न्यूनतम वेतन 47600 लेकर के अधिकतम ₹151000 तक मिलेगा वेतन हर महीने।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: आयु सीमा क्या है ?

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के लिए जो भी अभ्यर्थी पीजीटी टीचर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने से आयु के विषय में जान ले। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष है ध्यान देने वाली बात यह है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दिशानिर्देश के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: आवेदन शुल्क कितना लगेगा

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाली गई पीजीटी टीचर की भर्ती के लिए जो भी सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं उनका आवेदन शुल्क ₹100 लगेगा ।और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का वेतन ₹50 लगेगा।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पीजीटी टीचर के लिए जो नियुक्ति हो रही है। आवेदन करने की  योग्यता बैचलर आफ एजुकेशन डिग्री या स्नातक की डिग्री या मास्टर डिग्री अभ्यर्थी के पास होना चाहिए यदि आपको और जानकारी चाहिए तब आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के जान सकते हैं।

 

Jssc pgt teacher recruitment 2022: चयन प्रक्रिया क्या है 

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जो पीजीटी टीचर की नियुक्ति हो रही है उसके लिए चयन प्रक्रिया का मापदंड यह है कि सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा वह भी 400 मार्क्स का परीक्षा दो चरणों में होगा। दोनों ही चरणों में प्रश्नों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव रहेगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई होगा।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: दस्तावेज कौन – कौन सा लगेगा आवेदन करते समय

दस्तावेज में हाई स्कूल का मार्कशीट और इंटर का मार्कशीट और B.Ed का मार्कशीट और मास्टर ऑफ आर्ट का मार्कशीट लगेगा। इसके अलावा कास्ट सर्टिफिकेट लगेगा और पासपोर्ट साइज का फोटो और मेल आईडी और मोबाइल नंबर यदि इसके विषय में आपको अधिक जानकारी चाहिए तब आप झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की सारी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।

Jssc pgt teacher recruitment 2022: पाठ्यक्रम क्या है ?

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पीजीटी टीचरों की हो रही नियुक्ति के लिए पाठ्यक्रम यह है कि सबसे पहले जो प्रथम पेपर होगा उसका पाठ्यक्रम यहहै उसमें फंडामेंटल कंप्यूटर से प्रश्न पूछा जाएगा और हिस्ट्री क्वालिटी और साथ ही साथ एनवायरमेंट एंड इकोलॉजी और इकोनामी और ज्योग्राफी एंड जनरल साइंस एंड मेंटल एबिलिटी एंड रिजनिंग और हिंदी से अपठित गद्यांश पूछे जाएंगे। द्वितीय पेपर में आपसे जिस विषय के लिए आप पीजीटी का अध्यापक बनना चाहते हैं जैसे हिंदी, हिस्ट्री तो आपको उसके सिलेबस के विषय में जानकारी होनी चाहिए जैसे मान लीजिए हिंदी का सिलेबस क्या है कि हिंदी में आपसे हिंदी का विकास कैसे हुआ किन कवियों का योगदान क्या रहा है तो  आदि प्रश्न पूछे जाएंगे।

Jssc pgt teacher recruitment 2022:  आवेदन कैसे करे ?

(1) आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है –https://jssc.onlinereg.in/shantireg22/index.html

 

(2) जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आप आवेदन का फॉर्म पा जाएंगे ।आवेदन में आपकी पूरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम आप के पिता का नाम आप किस कास्ट से रिलेटेड हैं और साथ ही साथ जाति प्रमाण पत्र क्रमांक आदि जानकारी मांगी जाएगी उन जानकारियों को सही तरीके से भरने के बाद बाद next के बटन पर क्लिक करिये।

 

(3) उसके बाद शुल्क का भुगतान करिये। शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन को सबमिट कर दीजिए। उसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल निकाल कर रख लीजिए भविष्य के लिए।

 

(4) या तो आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा उसको अपने पास रख लीजिए।

 

FAQ

(1) झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाले गए पीजीटी टीचर के लिए वैकेंसी की आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

 

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाले गए पीजीटी टीचर के लिए वैकेंसी की आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 है।

 

(2) झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाले गए पीजीटी टीचर के लिए आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

 

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाले गए पीजीटी टीचर के लिए आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट का नाम- https://jssc.onlinereg.in/shantireg22/index.html

 

Vacancy Pgt teacher
Total vacancy 3120
Application begin 8/10/2022
Application end 7/10/2022
Selection process CBT test (mcq)
Application fees General/obc/ews- 100rupees

Sc/st- 50 rupees

Salary 47600-151100
Official website https://jssc.onlinereg.in/shantireg22/index.html

 

Leave a Comment