JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022

Share Post

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर के लिए 433 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी।

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022:jipmer का पूरा नाम Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education and Research है। jimper के तहत nursing Officer पद के लिए हो रही नियुक्ति के लिए कुल vacancy 433 है। jipmer nursing officer पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से प्रारंभ है।jipmer nursing officer पद के लिए आवेदन की समाप्ति की तिथि 1 दिसंबर 2022 है। jipmer nursing officer पद के लिए आवेदन शुल्क general, obc, ews कैंडिडेट के लिए 1500 है और sc, st कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। jipmer nursing officer के 433 पदों में से जनरल कैंडिडेट के लिए सबसे ज्यादा 175 पद आरक्षित है और st कैंडिडेट के लिए सबसे कम 33 पद आरक्षित हैं। यदि चयन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता और साथ ही साथ सिलेबस के विषय में जानकारी चाहिए। तब आप पूरे आर्टिकल को पढ़ियेगा। आर्टिकल के किसी भी लाइन को स्पिक मत करिएगा। यदि  आर्टिकल के किसी भी लाइन को स्किप करेंगे। तब आपको अपर्याप्त जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणामस्वरुप आवेदन करते वक्त समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। यदि आपको लेटेस्ट रिक्रूटमेंट और एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी चाहिए तब आप sarkariresult.com.pe की वेबसाइट पर विजिट करिए।

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Important Dates 

JIPMER Nursing Officer पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले आवेदन से जुड़े Important Dates के विषय में जान ले। तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Date
Begin 07/11/2022
End 01/12/2022
Pay Exam Fee  01/12/2022
Exam 18/12/2022
Admit Card 10/12/2022

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Vacancy Details

JIPMER Nursing Officer के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 433 है।

Post Name Number Of Post
Nursing Officer 433

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022:Age Limit

JIPMER Nursing Officer पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 1 दिसंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा। गौरतलब यह है कि JIPMER Nursing Officer 2022 के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimum 18
Maximum 35

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022:Application Fees

JIPMER Nursing Officer पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए application fees 1500 रुपए है और एससी एसटी कैंडिडेट के लिए application fees ₹1200 है।

Category Application Fees(₹)
General 1500
Obc 1500
Ews 1500
Sc 1200
St 1200

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022:Salary

JIPMER Nursing Officer पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है। उसे प्रतिमाह मिलने वाली Maximum Salary ₹49700 है। ध्यातव्य है कि समय के अनुसार जैसे जैसे परफॉर्मेंस में वृद्धि होगी वैसे वैसे सैलरी भी इनक्रीज होती रहेगी।

Salary Amount(₹)
Minimum Nil
Maximum 49700

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

JIPMER Nursing Officer पद के लिए Education Eligibility Criteria के विषय में  कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए टेबल को देखकर जान सकता है।

Post Name Education Eligibility Criteria
Nursing Officer Bachelor Degree in Science B.SC Nursing 

OR 

B.SC Post Certificate / Post Basic B.SC Nursing OR Diploma in General Nursing and Midwifery with 2 Year Experience.

Registration in Nursing Council.

More Eligibility Details Read the Notification

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022:Selection Process

JIPMER Nursing Officer पद के लिए Selection process का नियम निम्नलिखित है।

(1) Written Exam test

(2) Document Verification

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Written Exam Pattern 

JIPMER Nursing Officer पद के लिए Written Exam Pattern यह है कि टोटल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे एक क्वेश्चन के लिए 4 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं अर्थात नर्सिंग ऑफिसर का एग्जाम 400 मार्क्स का होगा। इन 100 प्रश्नों को हल करने का time period 1 घंटा 30 मिनट है।

Number of questions- 100

Number of each questions marks- 4

Time duration- 1 hours 30 minute

Exam- CBT

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

JIPMER Nursing Officer पद के लिए Written Exam Syllabus के अंतर्गत मैथ और जनरल अवेयरनेस और रिजनिंग और जनरल इंग्लिश और इसके अलावा नर्सिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject Syllabus
Math Percentage

Average

Mensuration

Quadratic Equation

Simple Equation

Pipes and Cistern 

Probability 

Ratio and Proportion 

Areas

Time and Distance

Simplification and Approximation 

Permutations and Combinations

LCM and HCF

Compound Interest

Reasonning Non-Verbal Reasoning 

Puzzles

Logical Reasoning 

Verbal Reasoning 

Analytical Reasoning 

Data Sufficiency 

Data Interpretation

General english Synonym / Antonym 

Homonyms

Direct and Indirect Speech 

Sentence Completion 

Sentence Improvement 

Idioms and Phrases

Spelling Test

Spotting Errors

Theme Detection 

Active and Passive Voice

Vocabulary Test

Transformation 

Reading Comprehension

General awareness and current affairs States and Capitals

Famous Personalities

Art and Culture

Geography

Economic State 

Daily News

Sports and Games

General Polity

Countries and Currencies

Scientific Research 

National and International Affairs

General nursing and Midwifery Human Anatomy and Physiology

Nursing Management 

Toxicology

First Aid

Clinical Pathology

Drug Store Management 

Psychiatric Nursing 

Pharmacognosy 

Fundamentals of Nursing 

Pharmaceutics

Pharmacology

Personal Hygiene 

Microbiology

Sociology

Nutrition 

Anatomy and Physiology

Biochemistry 

Pediatrics 

Mental Health 

Psychology

Health Education and Communication Skills

Pharmaceutical Chemistry

JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022: How To Apply

(1) कैंडिडेट को सबसे पहले जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन के ऑफिसियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- https://jipmer.edu.in/

 

(2) जैसे कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक करता है। वैसे कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर ही रीडायरेक्टय कर जाएगा और दूसरे पेज पर जाने के बाद कैंडिडेट को अनाउंसमेंट जॉब के सेक्शन में जाना है।

 

(3) उसके बाद कैंडिडेट को JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 इस लिंक पर क्लिक करना है।

 

(4) लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट फिर एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा और दूसरे पेज में कैंडिडेट को बेसिक एजुकेशन और एड्रेस और बेसिक डीटेल्स को फिल अप करना है।

 

(5) उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किए हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और आईडेंटिटी प्रूफ से रिलेटेड सर्टिफिकेट को अपलोड करना है।

 

(6) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

 

(7) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास रख लीजिए।


Important Links


Apply direct- https://jipmer.edu.in/


 

 

Leave a Comment