ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022

Share Post

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से 23 पदों के लिए हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर की वैकेंसी निकाली गई है।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: ITBP ने हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर की वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत 23 पदों पर नियुक्ति होगी। यदि कोई भी कैंडिडेट itbp में जॉब करने का ड्रीम देखता है, उसके लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि इसके तहत आपको जो फैसिलिटी और इसके अलावा सैलरी दी जाएगी। आपके परिवार की  आजीविका के लिए पर्याप्त होगा। यदि आपको itbp में हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर के लिए आवेदन करना है आवेदन करने से पहले application fees और salary और age limit और इसके अलावा exam pattern और written exam syllabus आदि जानकारी जान ले। उसके बाद ही apply करें।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Important Dates (I.D)

जिद कोई भी कैंडिडेट हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर के लिए आवेदन करना चाहता है। आवेदन से पहले application beginning और application ending और इसके अलावा admit card  से रिलेटेड जानकारी जान लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Begin 13/10/2022
Last Date for Apply Online 11/11/2022
Last Date Fee Payment 11/11/2022
Exam Date As per Schedule
Admit Card Available Before Exam

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Vacancy Details (V.D)

itbp के तहत male कैंडिडेट और female कैंडिडेट को मिला करके कुल 23 पद हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर का पद निकला है।

Post Number of post General Obc Ews Sc St
Head constable education and stress counselor (m) 20 13 2 3 5 0
Head constable education and stress counselor(F) 3 Above mentioned Above mentioned Above mentioned Above mentioned Above mentioned

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Age Limit (A.L)

हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्टूडेंट काउंसलर के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल होगा जिसका minimum age 20 वर्ष और maximum age 25 वर्ष होगा ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र की गणना 11 नवंबर 2022 को सेंटर में रखकर की जाएगी।

Minimum age 20 years
Maximum age 25 years
Note- Age Relaxation As per ITBP Head Constable HC Education and Stress Counselor (Male / Female) Recruitment Rules 2022.

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Application FEES (A.F)

हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्टूडेंट काउंसलर पद के लिए यदि कोई कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है तो apply करने से पहले application fees जान ले आपको बता दें कि general और obc और इसके अलावा ews कैंडिडेट का एप्लीकेशन फीस ₹100 है sc और st कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹0 है।

Category Application fees(rupaye)
General 100
Obc 100
Ews 100
Sc 0
St 0
Exs 0
All category women 0
Note- Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Salary (SA)

यदि कोई भी कैंडिडेट हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर के पद पर नियुक्त होता है। उसे हर मंथ मिलने वाला minimum salary  ₹25500 है और maximum salary ₹81100 है। गौरतलब है कि यह salary लेवल -4  के आधार पर दी जा रही है। यदि salary के विषय में अधिक जानकारी चाहिए तब आप आइटीबीपी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। जिसमें आप  सैलरी संबंधी जितने भी जानकारी है वह मिल जाएगी।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Eligibility Criteria (E.C)

हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड रिसर्च काउंसलर के लिए Elgibility criteria यह है कि कैंडिडेट साइकोलॉजी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया हो या उसने B.Ed किया हो।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Selection Process (S.P)

हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर पद के लिए कैंडिडेट का selection process का नियम यह  है कि सबसे पहले कैंडिडेट का Physical standard test होगा उसके बाद written test होगा फिर उसके बाद document verification होगा फिर उसके बाद medical test होगा।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Written Exam Pattern (E.P)

Written exam pattern के विषय में यदि कैंडिडेट को जानना हो तो इसके लिए वह itbp के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकता है। वहां से वह नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके exam pattern के विषय में जान सकता है। और अपने सारे डाउट को क्लियर कर सकता है exam pattern से संबंधित।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: Written Exam Syllabus (E.S)

हेड कांस्टेबल एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर पद के लिए जो नियुक्ति हो रही है उसके लिए जो Written exam syllabus है। उसका syllabus यह है इसमें general Hindi और general english और इसके अलावा general awareness और quantitative aptitude test और इसके अलावा reasoning से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 100 है और इन 100 प्रश्नों को सॉल्व करने की टाइम लिमिट 2 घंटा है।

ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022: How to Apply (HA)

(1) सर्वप्रथम आपको आइटीबीपी के ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है- https://recruitment.itbpolice.nic.in/(note-link activate 13 October 2022)

(2) तत्पश्चात आपको अपना बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करना है।

(3) इसके बाद निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और इसके अलावा आधार कार्ड आदि।

(4) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के application fees पेमेंट करना है।

(5) एप्लीकेशन फीस पेमेंट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। यदि कोई करेक्शन करना है तो करेक्शन कर दीजिए फिर उसे सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवाना ना भूले।

Leave a Comment