ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022

Share Post

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: आइटीबीपी में कांस्टेबल ट्रेड्समैन की नियुक्ति के लिए 287 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

 

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: आइटीबीपी ने 3 नवंबर 2022 को 7 बजकर 40 मिनेट पर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया। उस नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए 287 पद रिक्त है। इन 287 पदों में Constable Washerman,Constable Cobbler, Constable Tailor, Constable Barber, Constable Gardener,Constable Safai Karamchari जैसे विभिन्न पद है। इन पदों के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने वाला कैंडिडेट Eligibility Criteria यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हाईस्कूल की परीक्षा पास होनी चाहिए और जिस ट्रेड से संबंधित अप्लाई करना चाहता है उस ट्रेड्स का डिप्लोमा होना चाहिए या अनुभव होना चाहिए। ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022 चलिए कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है तो आवेदन की प्रक्रिया जान ले उसके बाद ही आवेदन करें। मैं इस आर्टिकल स्टेप टू स्टेप आवेदन की प्रक्रिया बताऊंगा। कैंडिडेट आर्टिकल के एक   पार्ट को स्किप न करें अन्यथा यदि एक भी जानकारी मिस हो जाएगी तो आपका प्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है।

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: Important Dates

ITBP Constable Tradesman पद के लिए जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले Importent Dates के विषय में जान ले। उसके बाद ही आवेदन करें। Importent Dates की जानकारी नीचे दिए गए टेबल्स में दी गई है।

Application Date
Begin 23/11/2022
End 22/12/2022
Last Date Fee 22/12/2022
Aadmit Card Before Exam.
Exam As per schedule

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: Vacancy Details 

ITBP Constable Tradesman के कुल रिक्त वैकेंसी संख्या 287 है। जिनमें से 246 रिक्त पद मेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व है और 41 पद फीमेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व है।

Post Name Number Of Post
ITBP Constable Tradesman Various Post 287

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: Age Limit

ITBP Constable Tradesman पद के लिए Minimum Age कैंडिडेट की 18 वर्ष होनी चाहिए और मैक्सिमम एज Constable Tailor, Gardener & Cobbler के लिए 23 वर्ष होनी चाहिए औरConstable Safai Karamchari, Washerman & Barber पद के लिए Maximum Age 25 वर्ष होनी चाहिए।

Age Years
Minimum 18
Maximum 23&25

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022: Application Fees

ITBP Constable Tradesman पद के लिए General,Obc और EWS कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹100 है और Sc ,St  और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹0 है।

Category Application Fees(₹)
General 100
Obc 100
Ews 100
Sc 0
St 0
Ex serviceman 0

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:Salary

ITBP Constable Tradesman कल के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है। उसे हर महीने में मिलने वाली सैलरी Minimum Salary ₹21700 और Maximum Salary 69100 रुपये है। यदि सैलरी के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है।

Salary Amount(₹)
Minimum 21700
Maximum 69100

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:Education Elgibility Criteria

ITBP Constable Tradesman पद के लिए Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट कितनी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैट्रिक की परीक्षा या उसके समकक्ष की परीक्षा पास होनी चाहिए और संबंधित पद में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।

Post Number Education Eligibility Criteria
ITBP Constable Tradesman Various Post Constable Tailor, Gardener & Cobbler : Class 10th with 2 Year Experience OR ITI Certificate in Related Trade. 

Constable Constable Safai Karamchari, Washerman & Barber : Class 10th Matric Exam in Any Recognized Board in

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:Selection Process

ITBP Constable Tradesman पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

 

(1) Written Exam

(2) Physical Staneard Test

(3) Medical Examination

(4) Document Verification

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:Written Exam Pattern

ITBP Constable Tradesman पद की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई।

Paper Mode- Offline

Number Of questions- 50

Number Of Marks- 50

Time Duration- 1 hours

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:Written Exam Syllabus

ITBP Constable Tradesman पद के लिए जो Written Exam Syllabus है उस सिलेबस में मैथ और जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज और जनरल इंग्लिश और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022:How To Apply 

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को आइटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- www.recruitment.itbpolice.nic.in

 

(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट सीधे आइटीबीपी के होम पेज पर रीडायरेक्ट होगा। होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन हो जाना है।

 

(3) लॉगइन होने के बाद कैंडिडेट को ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022 के लिंक पर करना है लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।

 

(4) फिर उसके बाद बेसिक डिटेल और एजुकेशन डिटेल और एड्रेस डिटेल मांगा जाएगा कैंडिडेट को यह सब जानकारी बड़ी सावधानी पूर्वक से भरना है।

 

(5) फिर उसके बाद स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो है और सिग्नेचर और एजुकेशन से रिलेटेड सर्टिफिकेट को अपलोड करना है।

 

(6) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। प्रिव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।

FAQS

(1) ITBP का फुल फॉर्म क्या है?

Itbp का फुल फॉर्म  Indo-Tibetan Border Police Force ITBP है।

(2) आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन की कुल टोटल वैकेंसी कितनी है

आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन की टोटल वैकेंसी 287 है।

(3) आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन में किस पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा वैकेंसी हैं।

कांस्टेबल वाशरमैन का सबसे ज्यादा वैकेंसी है कुल वैकेंसी की संख्या 89 है।

(4) आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि है।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि है 23 अक्टूबर 2022।

(5) आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 है।

Important Links

Apply onlineClick here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

 

2 thoughts on “ITBP Constable Tradesman Various Post Recruitment 2022”

Leave a Comment