ITBP Constable Recruitment 2022

Share Post

Itbp Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी की तरफ कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए 293 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई

Itbp Constable Recruitment 2022:हाईस्कूल पास विद्यार्थी और हायर सेकेंडरी पास विद्यार्थियों के लिए आइटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर Constable Telecommunication और Head Constable Telecommunication पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जो दसवीं तक की पढ़ाई की हो। और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जो 12वीं तक की पढ़ाई की हो। सबसे विशेष बात यह है कि कुल पदों की संख्या 293 है। इनमें से सबसे ज्यादा कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन का 167 पद है और 126 पद हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के पद रिक्त है। यदि जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले पूरी आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें जिससे उनको आवेदन करते वक्त कोई समस्या ना हो।

Itbp Constable Recruitment 2022: Important Dates

Itbp Constable के पद से संबंधित जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने से पहले Importent Dates के विषय मे जान ले इंपॉर्टेंट डेट्स की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

Application Date
Begin 01/11/2022
End 30/11/2022
Last Date Fee 30/11/2022
Exam As per schedule
Admit Card Coming Soon

Itbp Constable Recruitment 2022: Vacancy Details

Itbp Constable के तहत कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन 167 पद है और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 126 पद है टोटल रिक्त पदों की संख्या 293 है।

Post Name Number Of Post
Head constable telecommunication 126
Constable telecommunication 167

Itbp Constable Recruitment 2022: Age Limit

Itbp Constable के पद से संबंधित कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की  minimum age 18 वर्ष और Maximum age 25 वर्ष है उम्र का कैलकुलेशन 30 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा।

Age Year
Minimum 18
Maximum 25

Itbp Constable Recruitment 2022:Application Fees

Itbp Constable के पदों के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहता है। अप्लाई करने से पहले Application Fees के विषय में जान ले। कैंडिडेट को बताना चाहता हूं कि एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹100 है और एससी एसटी और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹0 है।

Category Application Fees(₹)
General 100
Obc 100
Ews 100
Sc Nil
St Nil
Ex servicemen Nil

Itbp Constable Recruitment 2022:Salary

Itbp Constable पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है उससे मिलने वाली प्रतिमाह salary अधिकतम ₹69000 तक है। salary के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट आईटीबीपी की ofricial website पर जाकर के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पड़ सकता है।

Salary Amount(₹)
Minimum Nil
Maximum 69000

Itbp Constable Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

Itbp Constable पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने से पहले Education Elgibility Criteria के मानक के विषय में जान ले। कैंडिडेट को बताना चाहता हूं कि हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास हो वह भी PCM से और इसके अलावा उसके न्यूनतम 45 परसेंट मार्क्स होने चाहिए और जो कैंडिडेट कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए वही कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हाई स्कूल पास हो।

Post Name Education Eligibility Criteria
Head constable telecommunication 10+2 Intermediate with PCM 45% Aggregate Marks OR Class 10th with ITI Certificate in Electronics / Electrical / Computer OR Class 10th with Diploma in Electronics / Communication / Instrumentation / Computer Science / IT / Electrical.
Constable telecommunication Class 10th High School Exam Passed in Any Recognized Board in India. 

More Eligibility Details Read the Notification.

Itbp Constable Recruitment 2022: Selection Process

Itbp Constable पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

 

(1)Written Exam

(2) Physical Standard Test

(3) Medical Examination

(4) Document Verification

Itbp Constable Recruitment 2022:Written Exam Pattern

Itbp Constable पद के लिए Written Exam Pattern के विषय में जानकारी चाहिए तो इसके लिए कैंडिडेट को आइटीबीपी का ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना पड़ेगा। ऑफिसियल नोटिफिकेशन में रिटेन एग्जाम पैटर्न में विस्तृत जानकारी है।

Itbp Constable Recruitment 2022:Written Exam Syllabus

Itbp Constable पद के लिए जो Written Exam Syllabus है। उस सिलेबस के अनुसार जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस और इसके अलावा रिजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Numerical aptitude

Reasoning

General study

General english

Itbp Constable Recruitment 2022:How To Apply

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को आइटीबीपी के ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है- https://recruitment.itbpolice.nic.in/

 

(2) इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा। यदि कैंडिडेट पहली बार आइटीबीपी के किसी पद के लिए आवेदन कर रहा है। तब कैंडिडेट को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। यदि कैंडिडेट आइटीबीपी के तहत भूतपूर्व में किसी पद के लिए आवेदन कर चुका है तब उस कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन हो जाना है।

 

(3) लॉगइन होने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन होगा उस इंटरफेस मैं आइटीबीपी कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन एंड हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन का लिंक दिया रहेगा कैंडिडेट को उस लिंक पर क्लिक करना रहेगा।

 

(4) लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद अप्लाई नाउ का लिंक दिया रहेगा कैंडिडेट को उस लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

(5) कैंडिडेट जैसे ही अप्लाई नाव के लिंक पर क्लिक करता है। तब कैंडिडेट से एजुकेशन डिटेल्स और बेसिक डिटेल और एड्रेस डिटेल मांगी जाती है कैंडिडेट को सावधानीपूर्वक से इन सारे डिटेल को भरना है।

 

(6) डिटेल्स को भरने के बाद अब स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर, आइडेंटिटी कार्ड से संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

 

(7) फिर उसके बाद कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए भविष्य के लिए।

FAQ

(1) ITBP का फुल फॉर्म क्या है?

Itbp का फुल फॉर्म Indo-Tibetan Border Police हैं। भारत और चीन के युद्ध के बाद 1962 में इसकी स्थापना हुई थी

(2) आइटीबीपी के तहत कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन का काम क्या होता है?

कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन और हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन का काम यह होता है कि बॉर्डर पर तैनात कांस्टेबल को गाइड करना जैसे कि मौसम संबंधित जानकारी और बर्फबारी से संबंधित जानकारी आदि जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इनकी नियुक्ति होती है।

Important Links

Apply Online- click here

JOIN OUR SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Koo App

 

Leave a Comment