Indian Army TES 49 Recruitment Form 2022

Share Post

Indian Army TES 49 Recruitment Form 2022: इंडियन आर्मी लगभग 90 पदों के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम की वैकेंसी निकली है

Indian Army TES 49 Course Recruitment 2022:Tes का पूरा नाम Technical entry scheme है। इंडियन आर्मी की तरफ से टेक्निकल एंट्री कोर्स 49 के लिए लगभग 90 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए वही अभ्यर्थी इलेजिबल है जिसकी minimum age 16 वर्ष 6 महीना और maximum age 19 वर्ष 6 महीना से अधिक नही होना चाहिए। इस कोर्स के लिए वही कैंडिडेट eligible है जो 10+2  की की पढ़ाई फिजिक्स, केमिस्ट्री ,मैथ से किया हुआ है और साथ ही साथ फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ में मिनिमम 60% पाया हो। अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले टेक्निकल एंट्री स्कीम के ऑफिसियल नोटिफिकेशन जो जारी हुआ है। उसे अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि उसे पढ़ने के पश्चात यह जानकारी प्राप्त हो जाती है कि application fees क्या है और साथ ही साथ selection process क्या है और education eligibility criteria क्या है और written exam pattern  क्या है और साथ ही साथ important date क्या है और vacancy detail क्या है आदि जानकारी उनको विस्तृत से प्राप्त हो जाती है।

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: important dates

Indian Army TES 49 अभ्यर्थी के मन में यह प्रश्न उठता है कि important dates क्या है जैसे कि beginning date क्या है और ending date  क्या है और इसके अलावा admit card इशू डेट क्या है?

APPLICATION DATE
Bigin 01/12/2022
Ending 30/12/2022
Admit card  Before exam
Indian Army TES 49 Recruitment 2022: vacancy details

Indian Army TES 49 कोर्स के लिए vacancy details क्या है? इसके लिए आपको सूचित कर दे कि इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम की तरफ से लगभग 90 पदों के लिए रिक्तियां निकली है।

POST NAME NUMBER OF POST
Technical entry scheme 49 90
Indian Army TES 49 Recruitment 2022:age limit

Indian Army TES 49 के कोर्स के लिए अभ्यर्थी की age limit की सीमा यह है कि minimum age 16 वर्ष 6 महीना और maximum age 19 वर्ष 6 महीने है। कैंडिडेट की मुंबई 2 अप्रैल 2004 से लेकर के 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए।Indian Army TES 49 Recruitment 2022 के नियमों के अनुसार केंद्र में छूट प्रदान की जाएगी रिजर्व कैटेगरी को।

AGE YEARS
Minimum 16 year 6 month
Maximum

Age Calculation

19 year 6 month

click here

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: application fees

Indian Army TES 49 की कोर्स के लिए general,obc, sc, st, ews के अभ्यर्थी का आवेदन भी ₹0 है।

CATEGORY APPLICATION FEES(rupees)
General 0
Obc 0
Sc 0
St 0
ews 0
Indian Army TES 49 Recruitment 2022: salary

Indian Army TES 49 मैं जो सिलेक्ट होता है उस अभ्यर्थी को minimum salary ₹31000 प्रतिमंथ और maximum salary ₹110000 है।

SALARY AMOUNT(RUPAYA)
Minimum 31000
Maximum 110000
Indian Army TES 49 Recruitment 2022: education eligibility criteria

Indian Army TES 49 सी कोर्स के लिए Education eligibility criteria यह है कि अभ्यर्थी हायर सेकेंडरी एजुकेशन पीसीएम से पास किया हो और कम से कम पीसीयम में 60 परसेंट मार्क्स भी अर्जित किया हो।

POST NAME EDUCATION ELIGIBILITY CRITERIA
Technical entry scheme 49 JEE Mains 2022 has been made Mandatory from Indian Army TES 49 Course.Passed 10+2 Intermediate with at Least Minimum 60% Aggregate Marks in Physics, Chemistry, Maths PCM Stream
Indian Army TES 49 Recruitment 2022: selection process

Indian Army TES 49 के कोर्स के लिए selection process का rools यह  है कि अभ्यर्थी का document verification होगा। उसके अलावा written exam होगा और medical examination होगा और interview होगा।

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: written exam pattern

Indian Army TES 49 के कोर्स से संबंधित जो written exam patternहै। यदि उसके विषय में अभ्यर्थी को जानकारी चाहिए तो वह इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जान सकता है।

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: written exam syllabus

Indian Army TES 49 के कोर्स से सम्बंधित जो  रिटेन एग्जाम होगा।उसका syllabus के विषय में यदि जानकारी चाहिए तो वह आफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है कि syllabus क्या है।

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: document

Indian Army TES 49 आंखों से संबंधित आवेदन करते वक्त निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगेगा।

(1) Aadhar card

(2) NCC Certificate

(3) domicile certificate

(4) marital status

(5)20 passport size ka photo

(6) marksheet high school and intermediate

Indian Army TES 49 Recruitment 2022:👉✅how to apply

 

✅(1) सबसे पहले कैंडिडेट को इंडियन आर्मी के इस लिंक पर क्लिक करना है-https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

✅(2) उसके बाद यदि आप न्यू स्टूडेंट है। तब आपको रजिस्ट्रेशन करना है। यदि आप ओल्ड स्टूडेंट है तब आपको लॉगिन हो जाना है।

(3) लॉगिन होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें आपको अपने बेसिक डिटेल्स और एड्रेस को फिलअप करना हैं।

(4) फिर उसके बाद पासपोर्ट साइज का फोटो, सिग्नेचर और आईडी को स्कैन करके अपलोड करना है।

✅(5) फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है उसके बाद सबमिट कर देना है और प्रिंटआउट निकलवाना ना भूले।

Indian Army TES 49 Recruitment 2022: How to exam written preparation

Indian Army TES 49 की निम्नलिखित नियम है।

(1)Time Table

(2) coaching guidance

(3) healthy diet

(4) last year question papers analysis

Indian Army TES 49 Recruitment 2022:How to prepare for ssb interview

(1) communication skill sharp

(2) decision power strong

(3)present of mind and sense of humour strong

(4) analysis power strong

(5)debates and discussion is too good

Indian Army TES 48 Recruitment 2022: lat year cut written exam cutoff

India। army tes 48 का cut off 60 परसेंट पीसीएम में गया था।वही कंडीडेट योग्य हुए ssb interview के लिए।

Important Links
Apply online click here

 

Leave a Comment