Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022

Share Post

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: अग्निपथ स्कीम के तहत वायु अग्नि के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: 26 सितंबर 2022 का  दिन युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि अग्निपथ स्कीम के तहत वायु अग्नि का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि इस नोटिफिकेशन में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि वायु अग्नि का कितना पद है और यह भी उल्लेख नहीं किया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया कितने तारीख से प्रारंभ होगी। हालांकि इतना सूचित किया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया नवंबर महीने के फर्स्ट वीक में प्रारंभ होगा। आपको बता दें कि अग्नीपथ स्कीम के तहत अधिकतम 24 साल तक के युवाओं को 4 साल नौकरी करने का अवसर मिलेगा। जिसके तहत उन को एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी हर महीने मिलने वाला वेतन भी दिया जाएगा वह भी न्यूनतम वेतन के अनुसार।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: important date

इंडियन एयरपोर्ट अग्निवीर के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें ना तो एप्लीकेशन की बिगिनिंग की तिथि दिया हुआ है और ना ही अंतिम तिथि और साथ ही साथ एडमिट कार्ड की इशू करने की अंतिम तिथि की भी जानकारी नहीं दिया हुआ है

Application BeginNovember First Week
Last Date for Apply OnlineNotified Soon
Exam DateNotified soon
Admit Card AvailableBefore Exam

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: vacancy details

अग्नीपथ स्कीम के तहत जो इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर की वैकेंसी निकली है। उसमें कितनी वैकेंसी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि टोटल कितने पद हैं यदि इसके विषय में  आपको और अधिक जानकारी चाहिए तब आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: application fees

अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर का जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उस नोटिफिकेशन में स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये रखा गया है।

सामान्य वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 250/-

 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति :250/-

Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking .

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: age limit

अग्निपथ की स्कीम के तहत इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है तो उसके लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 23  वर्ष रखा गया है।

न्यूनतम उम्र: 17.5 Years

 

अधिकतम उम्र : 23 Years (Tentative)

Age as per Indian Airforce Agniveers Recruitment 01/2023 Rules

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: eligibility criteria

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर के तहत वायु अग्नि के लिए निम्नलिखित eligibility criteria रखा गया है।

PostScience subject eligibilityOther then science subject eligibilityAgneeveer vayu medical test
Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2023Science Subject Eligibility Details :

 

10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. OR

3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. OR

2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any Recogized Board with 50% Marks Aggrgate and 50% Marks in English.

More Details Read the Noitification.

10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. OR

 

2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.

More Details Read the Notification.

Agniveer Vayu Medical Standard

Height Minimum : 152.5 CMS

 

Chest Expansion : 5 CMS

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: selection process 

वायु अग्नि पद के लिए जो भी युवा अग्निवीर बनना चाहता है तो आपको बता दें इसका सिलेक्शन प्रोसेस सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा। फिर उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। यदि आप इतनी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तब अन्यथा आप अग्निवीर बन सकते हैं वायु अग्नि में।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: written exam syllabus

रिटेन एग्जाम का सिलेबस यह है कि इसमें फिजिक्स केमेस्ट्री,मैथ और साथ ही साथ रिजनिंग और इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि अभी इसके विषय में यह जानकारी नहीं प्राप्त हुई है कि फिजिक्स के कितने टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि इसके विषय में और आपको अधिक जानकारी चाहिए तब आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: written exam pattern

इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करना होगा और इसमें जो नेगेटिव मार्किंग है 1/4 अर्थात यदि आप 4 क्वेश्चन सही करते हैं और एक क्वेश्चन गलत कर देते हैं। तब आप का 3 क्वेश्चन ही सही माना जाएगा।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: salary 

अब प्रश्न उठता है कि जो वायु अग्नि पद के लिए जो अग्निवीर बन जाते हैं उनको हर महीने मिलने वाला वेतन क्या है?

YearMonthly PackageIn Hand30% Agniveer Corpus Fund
First30,000 rupees21,000 rupees9,000
Second33,00023,1009,900
Third36,50025,58010950
Fourth400002800012000

Exit After 4 Year as Agniveer in Indian Airforce  – Rs 11.71 Lakh as Seva Nidhi Package + Skill Gained Certificate.

Up to 25% will be enrolled in the regular cadre of the Indian Airforce.

Total Rs. 5.02 Lakh

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: how to apply

(1) सबसे पहले आपको अग्नीपथ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है-agnipathvayu.cdac.in

(2) उसके बाद रजिस्ट्रेशन करना है फिर अपनी बेसिक जानकारी फिलअप करना है।

(3) इसके बाद पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना है।

(4) फिर उसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है।

(5) एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है।

(6) प्रीव्यू करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए क्योंकि भविष्य में काम आएगा।

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2022: benefit

(1) अग्नि वीरों को ₹4800000 का लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन अर्थात एलआईसी के तहत यदि किसी दुर्घटना में अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है उसे ₹4800000 प्रदान की जाएगी।

(2) सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा

(3) 30 दिन की सिक लीव भी मिल सकती है हालांकि इसके लिए पहले मेडिकल एडवाइस लेनी पड़ेगी।

Leave a Comment