IBPS RRB XI ADMIT CARD 2022

Share Post

Ibps rrb xi admit card 2022: ऑफिस असिस्टेंट का मुख्य परीक्षा 24 सितंबर

Ibps rrb xi admit card 2022: 8 सितंबर 2022 को आईबीपीएस आरआरबी के तहत हो रही भर्ती ऑफिस असिस्टेंट पद का रिजल्ट आया और साथ ही साथ और जो बच्चे प्रारंभिक परीक्षा पास हो गए हैं अब  वो मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। क्योंकि मुख्य परीक्षा के कम दिन बचे हुए हैं। क्योंकि मुख्य परीक्षा 24 सितंबर को होने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अभी 14 सितंबर 2022 को ही आईबीपीएस आरआरबी के तहत स्केल फर्स्ट का भी रिजल्ट आया है। लेकिन उसका एग्जाम अक्टूबर महीने में होगा। लेकिन ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास किए हैं। वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और साथ ही साथ तैयारी में जुट जाएं। क्योंकि मुख्य परीक्षा की तैयारी के बाद आपको इंटरव्यू की तैयारी भी करना है। आज हम इस लेख में ही बताने वाले हैं कि आप आईबीपीएस का एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करेंगे। क्योंकि 4486 पदों पर ऑफिस असिस्टेंट का पद है कुल पदों की संख्या जो ibps rrb की ओर से जारी की गई है वह पदों की संख्या है 8106 है।

 

Ibps rrb xi admit card 2022: एडमिट कार्ड कैसे  डाउनलोड करे?

 

(1) सबसे पहले आपको इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है-  www.ibps.in

 

(2) उसके बाद आपको आईबीपीएस आरआरबी के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद लॉगिन हो जाना है ।लॉगइन होने के बाद आप अपनी प्रारंभिक परीक्षा के रोल नंबर का उपयोग करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं या रजिस्ट्रेशन नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

(3) फिर उसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए भविष्य के लिए।

 

Ibps rrb recruitment 2022: उम्र सीमा

 

आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट 2022 के तहत  जो अभ्यर्थी ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करना चाहता है उसके लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजातियों को ध्यान देने वाली बात यह भी है कि स्केल वन ऑफिसर के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। और साथ ही स्केल सेकंड ईयर ऑफिसर के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए और अन्य पदों के लिए न्यूनतम उम्र 1 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।

 

Ibps rrb recruitment 2022: आवेदन शुल्क 

 

आईबीपीएस आरआरबी की ओर से जो नियुक्ति हो रही है। विभिन्न पदों के लिए उस नियुक्ति के लिए जो आवेदन शुल्क लगेगा सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का ₹850 और अनुसूचित जाति और साथ ही साथ अनुसूचित जनजाति और इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क ₹150 लगेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।

 

Ibps rrb recruitment 2022: vacancy details 

कुल पदों की संख्या 8106 है पदों का विवरण इस प्रकार है-

 

Post name Total post
Office Assistant 4483
Officer Scale I 2676
Officer Scale II General Banking Officer 745
Officer Scale II Information Technology Officer 57
Officer Scale II Chartered Accountant 19
Officer Scale II Law Officer 18
Treasury Officer Scale II 10
Marketing Officer Scale II 6
Agriculture Officer Scale II 12
Officer Scale III 80

 

Ibps rrb recruitment 2022: eligibility 

 

Post name Eligibility
Office Assistant Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
Officer Scale I Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
Officer Scale II General Banking Officer Bachelor Degree in Any Stream with At Least Minimum 50% Marks and 2 Year.
Officer Scale II Information Technology Officer Bachelor Degree in Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology with At Least 50% Minimum Marks and 1 Year Post Experience.
Officer Scale II Chartered Accountant Passed C.A. Examination from ICAI India and One Year Experience as a CA.
Officer Scale II Law Officer Bachelor Degree in Law (LLB) with Minimum 50% Marks and 2 Year Advocacy Experience.
Treasury Officer Scale II degree in CA OR MBA Finance with One Year Post Experience.
Marketing Officer Scale II Master of Business MBA Degree in Marketing Trade with 1 Year Experience in Recognized Sector.
Agriculture Officer Scale II Bachelor Degree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture from Any Recognized University in India with 2 Year Experience.
Officer Scale III Bachelor Degree in Any Stream with Minimum 50% Marks with Minimum 5 Year Post Experience.

 

Ibps rrb recruitment 2022: important dates

 

Beginning dates
Application Begin 07/06/2022
Last Date for Apply Online 27/06/2022
Last Date Pay Exam Fee 27/06/2022
Exam Date Prelim  August 2022
Office Assistant Admit Card Available 16/07/2022
Officer Scale I Admit Card Available 22/07/2022
:Office Assistant Pre Result Available 08/09/2022
Officer Scale I Pre Result Available  14/09/2022
Phase II Exam 24 september

 

FAQ

 

(1) आईबीपीएस आरआरबी के तहत जो नियुक्ति हो रही है उसकी सैलरी क्या है

 

आईबीपीएस आरआरबी के तहत जो नियुक्ति हो रही है उसकी न्यूनतम वेतन ₹15000 की शुरुआत होता है अधिकतम ₹70000 तक जाता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है इसमें विभिन्न पदों के लिए वेतन अलग-अलग है। यदि इसके विषय में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप आईबीपीएस के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

(2) आईबीपीएस आरआरबी के तहत सिलेक्शन की प्रक्रिया क्या है?

 

आईबीपीएस आरआरबी के तहत सभी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगा और उसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट के पद को छोड़ कर के और अन्य सभी पदों के लिए मुक्त परीक्षा होगा फिर उसके बाद साक्षात्कार होगा यदि इस विषय में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप आईबीपीएस के अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

Leave a Comment