Ibps Po Mains Exam Admit Card Out 2022: इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की तरफ से पीओ मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए एडमिट कार्ड 2 नवंबर 2022 को जारी किया गया
Ibps Po Mains Exam Admit Card Out 2022: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की तरफ से 6932 पदों के लिए जो Management Trainee पद के लिए जो रिक्तियां निकाली गई है। उसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है 2 नवंबर 2022 को। ध्यातव्य है कि 6932 पदों में से जनरल ,ओबीसी, एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए रिजर्व सीट है क्रमशः 2799,1876,1071,520 और 666 है। जो भी कैंडिडेट इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की तरफ से PO मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए जो नियुक्ति हो रही है उसके लिए आवेदन कर चुके हैं और अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए जो नीचे प्रक्रिया बताई जाए आप उसे पालन करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके लिए पूरे आर्टकिल को पढ़ना पड़ेगा और आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप भी नहीं करना है गौरतलब यह है कि यदि बैंक वाइज डिटेल देखे तो केनरा बैंक में सबसे ज्यादा पद निकले हैं केनरा बैंक में कुल रिक्त पदों की संख्या है 2500 और पंजाब एंड सिंध बैंक में सबसे कम रिक्त पद है पंजाब एंड सिंध बैंक में रिक्त पदों की संख्या 253 है।
IBPS Po Mains Exam Admit Card Out 2022 : How To Download
(1) कैंडिडेट को पीओ मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग परसौनल सिलेक्शन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-https://ibps.in/
(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको होम पेज पर एक टैब दिखेगा पीओ प्रीलिम आपको उस पर क्लिक करना है।
(3) उसके बाद कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे वहां पर उन्हें एकलिंग दिखेगाCRP-PO/MTs-XII’ कैंडिडेट को उसी लिंक पर क्लिक कर देना है।
(4) कैंडिडेट जैसे ही उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करता है वह ऐसे ही एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा को फिल अप करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
(4) उसके बाद आपका एडमिट कार्ड होम स्क्रीन पर शो करने लगेगा और उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।
IBPS Po Mains Exam Admit Card Out 2022 : Exam Dates
Ibps Po Mains Exam नवंबर के महीने में होंगे जो भी कैंडिडेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं किए हैं वह जल्द ही अपना एडमिट कार्ड उपर्युक्त बताया कि प्रक्रिया का पालन करके डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि यह भी पता करना है कि किस कैंडिडेट का सेंटर कहां गया है उसी के अनुसार मैनेज करके कैंडिडेट को पेपर देने जाना होता है इसलिए आपसे गिरी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
IBPS Po Mains Exam Admit Card Out 2022 : Mains Exam Syllabus
आपको बता देखी इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग सिलेक्शन की तरफ से जो पीओ मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए नियुक्ति हो रही है। उसका जो मैं एग्जाम होगा उसका मेंस एग्जाम पूरी तरह से डिस्क्रिप्टिव होगा। अब बात आती मेन एग्जाम का सिलेबस क्या है इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल से में दी गई है।
Reasoning & Computer Aptitude
English Language Data Analysis and Interpretation General, Economy/Banking Awareness |
IBPS Po Mains Exam Admit Card Out 2022 : Mains Exam Pattern
Number Of Questions- 155
Number Of Marks- 200 Time Duration- 3 hours Paper nature- Descriptive |
Download Admit Card – https://ibps.in/
JOIN OUR SOCIAL MEDIA
|
|
Koo App |