Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022: गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंट ब्यूरो के तहत सिक्योरिटी असिस्टेंट या एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के रिक्त पदों को भरने के लिए 1671 पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022: अभी हाल ही में 28 अक्टूबर 2022 का दिन हाई स्कूल विद्यार्थी के लिए किसी खास दिन से कम नहीं है। क्योंकि हाई स्कूल विद्यार्थियों के लिए इंटेलिजेंट ब्यूरो के तहत सिक्योरिटी असिस्टेंट या एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के 1671 पद रिक्त हुए हैं। जिसमें से सिक्योरिटी असिस्टेंट या एग्जीक्यूटिव के 1550 पद है और 150 पद एमटीएस के हैं। अब जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं अप्लाई करने से पहले आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? और एप्लीकेशन फीस क्या है? जो आदि जानकारी है उसे जान ले उसके बाद ही आवेदन करें। जिससे उनको आवेदन करते वक्त कोई समस्या ना हो। रही बात भी Education Eligibility Criteria की तो गृह मंत्रालय की तरफ से जो आईबी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उसमें लिखा हुआ है स्पष्ट रूप से वही कैंडिडेट एलिजिबल है जो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हाईस्कूल की परीक्षा पास हो और इसके अलावा जिस क्षेत्र का हो उस क्षेत्र का लोकल लैंग्वेज भी उसे आता हो ।है ना कितनी अच्छी बात हाई स्कूल विद्यार्थियों के लिए क्योंकि Ib में जॉब करना बहुत सारे कैंडिडेट का ड्रीम होता है अब उनके ड्रीम को पूरा करने के लिए यह किसी अवसर से कम नहीं है।
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Importent Dates
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि क्या है और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है और एडमिट कार्ड कब तक आएगा।आदि जानकारी के लिए नीचे दिए गए थे टेबल में Importent Dates के विषय में जान सकते हैंl
Application | Date |
Begin | 05/11/2022 |
Last Date for Apply Online | 25/11/2022 |
Pay Exam Fee Last Date | 25/11/2022 |
Exam | As per Schedule |
Admit Card | Before Exam |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Vacancy Details
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए जो Vacancy Details है वह वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से है कि सिक्योरिटी असिस्टेंट या एक्सक्यूटिव का 1521 पद है और एमटीएस का 150 पद है। इन दोनों को मिलाकर के टोटल 1671 पद हैं।
Post Name | Number Of Post |
Security Assistant / Executiv | 1521 |
Multi Tasking Staff MTS | 150 |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Age Limit
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए आवेदन करने की Minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 25 वर्ष एमटीएस पद के लिए और 27 वर्ष सिक्योरिटी असिस्टेंट या एक सिक्योरिटी पद के लिए होनी चाहिए।
Age | Years |
Minimum | 18( both vacancy) |
Maximum | Senior assistant/ executive- 27
Mts- 25 |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Application Fees
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए Application Fees जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट के लिए ₹450 है। एससी, एसटी और ऑल कैटेगरी वोमेन के लिए एप्लीकेशन फीस ₹50 है।
Category | Application Fees(₹) |
General | 450 |
Obc | 450 |
Sc | 50 |
St | 50 |
Ews | 450 |
All category women | 50 |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Salary
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है उसे हर महीने मिलने वाले Minimum Salary ₹21700 है और Maximum Salary ₹69000 है।
Post Name | Minimum | Maximum |
Ib Security assistant /Executiv | 21700₹ | 69100₹ |
Mts | 18000₹ | 56000₹ |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Education Elgibility Criteria
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले वह Education Elgibility Criteria के विषय में जान ले। आवेदन करने वाले कैंडिडेट को बताना चाहता हूं कि Education Eligibility Criteria यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हाईस्कूल पास होना चाहिए और इसके अलावा उसे लोकल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए।
Post Name | Education Eligibility Criteria |
Ib Security assistant /Executive Mts | Class 10th Matric Exam Passed in Any Recognized Board in India.
Domicile Related to Applied Zone. Local Language Knowledge. More Details Read the Notification |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022: Selection Process
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस का रूल्स निम्नलिखित है
(1) Written Exam(tier-1(objective) and tier-2(discriptive)
(2) Interview
(3) Document Verification
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022:Written Exam Pattern
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए रिटन एग्जाम पैटर्न यह है कि टोटल प्रश्नों की संख्या 100 है और यह जो 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इस 100 प्रश्न जीके, जीएस और रिजनिंग और जनरल इंग्लिश और मैथ से पूछे जाएंगे और इन 100 प्रश्नों के लिए 100 नंबर है अर्थात एक प्रश्न के लिए एक नंबर और इन प्रश्नों को हल करने का जो समय मिलेगा वह समय है 60 मिनट और एक प्रश्न गलत करने पर 1/4 नम्बर सही उत्तर में से काट लिया जाएगा।
Number of questions – 100
Marks- 100 Time Duration- 60 minute Negative mark- 1/4 |
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022: Written Exam Syllabus
Ib Security assistant /Executive Mts पद के लिए Written Exam Syllabus यह है कि उसमें जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस और इसके अलावा रिजनिंग और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे हर एक खंड से 20-20 प्रसन्न रहेंगे। पांचों खंड को मिलाकर के कुल प्रश्न 100 रहेंगे। यदि सिलेबस के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए अब आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
Ib Security assistant /Executive Mts Recruitment 2022 : How To Apply
(1) कैंडिडेट को आईबी सिक्योरिटी अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव और एमडीएस पद के लिए आवेदन करने के लिए गृह मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- www.mha.gov.in
(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैंडिडेट को अपनी बेटी की डिटेल्स जैसे नाम माता का नाम और पिता का नाम और इसके अलावा कैंडिडेट किस कैटेगरी का है इन सब जानकारी को सावधानीपूर्वक से भरना है उसके बाद कैंडिडेट को टेंपरेरी ऐड्रेस और करेशपोंडेंस एड्रेस को फिल अप करना है।
(3) एड्रेस को क्लिक करने के बाद अब कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट अपलोड करना है वह भी स्कैन किया हुआ जैसे कि पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड और हाई स्कूल का मार्कशीट और सिग्नेचर।
(4) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ।आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू करना है प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।
ध्यातव्य है कि आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगा।
Important Links
Notification | Download here |
Apply online | click here( Link activate 5 november 2022) |
JOIN OUR SOCIAL MEDIA