HSSC TGT Teacher Recruitment 2022

Share Post

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से 7471 टीजीटी टीचरों की निकली वैकेंसी 

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: ग्रेजुएशन पास विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। खुशखबरी इस बात की है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 29 सितंबर 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसके अनुसार 7471 पदों के लिए टीजीटी टीचरों की वैकेंसी निकाली गई है। इतने ढेर सारे पदों पर नियुक्ति हरियाणा में पहली बार हो रही है।  अगर इसका सहित ढंग के सदुपयोग किया जाए तब आप आसानी से टीजीटी टीचर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इसके लिए आप पूरी प्रोसेस जान ले जैसे कि syllabus क्या है? और साथ ही साथ application fees क्या है? और age limit क्या है? आदि जानकारी जान ले उसके बाद ही आवेदन करें। ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। वह आवेदन करते वक्त कोई भी मिस्टेक ना करें अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और आपको यह फिर भविष्य में सुनहरा अवसर मिले या ना मिले यह किसी ने नहीं देखा है। लेकिन जो प्रेजेंट में अवसर मिला है। उसको सही ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए बुद्धिमानी के अनुसार।

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: important dates (I.D)

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जो tgt teacher की वैकेंसी निकली है। उसके लिए application beginning  की date क्या है और इसके अलावा last date क्या है? आवेदन करने की और साथ ही admit card  कब तक इशू होगा। आदि जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

Application Begin05/10/2022
Last Date for Apply Online26/10/2022
Last Date Fee Payment28/10/2022
Exam DateAs per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: vacancy details (V.D)

टीजीटी टीचर की कुल vacancy 7471 है।vacancy detail नीचे दिए गए टेबल में दिया गया है।

Post nameNumber of post
Tgt english1751
TGT Home Science73
TGT Music10
TGT Physical Education821
TGT Art1443
TGT Sanskrit714
TGT Science

 

Tgt urdu

1297

 

21

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022:age limit (A.L)

टीजीटी टीचर के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबल है जिसकी minimum age 18 वर्ष और maximum age 42 वर्ष है। उम्र का कैलकुलेशन 26 अक्टूबर 2022 के अनुसार होगा।

Minimum age18 years
Maximum age42 years
Note-Age Relaxation Extra as per HSSC TGT Exam 2022-2023 Recruitment Rules

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: application fees (A.F)

टीजीटी टीचर के लिए जो भी कैंडिडेट apply करना चाहता है ।अप्लाई करने से पहले application fees  जान ले। इसके लिए आपको बता दे की general कैंडिडेट का application fees 150 रुपये है। हरियाणा रिजर्व कैटेगरी के लिए application fees ₹75 है। और फीमेल कैंडिडेट जो जनरल और ईडब्ल्यूएस से बिलॉन्ग करती है उनका आवेदन शुल्क ₹50 है और हरियाणा रिजर्वफीमेल कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹18 है।

CategoryApplication fees(rupaye)
(1)Male candidate

 

General

Economic weaker section

Other state

Hariyana reserve category

150

150

150

35

(1)female candidate

 

General

Economic weaker section

Other state

Hariyana reserve category

75

75

75

18

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: salary (SA)

टीजीटी टीचर के लिए जो भी कैंडिडेट सेलेक्ट होता है उसे हर महीने minimum salary 476000 मिलेगी और maximum salary  ₹151000 मिलेगी। salary  का निर्धारण सातवें वेतन आयोग के अनुसार किया जाएगा। यदि आपको  सैलरी के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: education Eligibility Criteria (E.C)

टीजीटी टीचर के लिए Education eligibility criteria अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग प्रकार की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का मानक तय किया गया है जो नीचे दिए गए टेबल में दे दी गई है जानकारी।

Post nameEducation eligibility criteria
TGT EnglishBachelor Degree with English Subject Minimum 50% Marks and B.Ed / DELEd / BTC / JBT / D.Ed.

 

HTET Certificate in English Subject.

Hindi / Sanskrit Subject in Matric Level.

TGT Home ScienceBachelor Degree with Home Science Subject Minimum 50% Marks and B.Ed and HTET Certificate in Related Subject.

 

Hindi / Sanskrit Subject in Matric Level

TGT MusicBA and 2 Year Diploma in Music OR

 

BA with 50% Marks and B.Ed / B.Ed Spl OR

BA with 45% Marks and B.Ed as per NCTE Norms OR

10+2 with 50% and Integrated Bachelor+B.Ed Degree

HTET / STET Exam Passed

For More Eligibility Details Read Notification.

TGT Physical EducationBachelor / Diploma in Physical Education B.P.Ed / D.P.Ed.

 

HTET / STET Certificate in Related Subject.

Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

TGT ArtB.F.A / B.A and 2 Year Diploma OR

 

B.F.A / BA with 50% Marks and B.Ed / B.Ed Spl OR

BFA / BA with 45% Marks and BEd as per NCTE Norms OR

10+2 Senior Secondary 50% Marks and 4 Year Bachelor Degree in Elementary Education / BA Ed./

AND

BA Arts with 50% Marks in Fine Arts

B.Ed Fine Arts as a Teaching Subject,

HTET / STET Exam Passed

Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

TGT SanskritBachelor Degree with Sanskrit Subject 50% Marks and 2 Year Diploma / B.Ed OR

 

Shastri with 50% Marks OR

Senior Secondary with 50% Marks and 4 Year Bachelor in Elementary Education / BA Ed

HTET / STET Exam Passed

Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

TGT ScienceBachelor Degree B.Sc and Diploma in Elementary Education OR

 

Bachelor Degree B.Sc with 50% Marks and B.Ed Degree / B.Ed Special Degree OR

B.Sc Degree 45% Marks and B.Ed Degree as per NCTE Norms OR

Senior Secondary 50% Marks and Bachelor in Elementary Education (B. EI. Ed.) / B.Sc ED OR

HTET Certificate in English Subject.

Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

TGT UrduBachelor Degree with Urdu Subject Minimum 50% Marks and B.Ed / DELEd

 

HTET Certificate in Urdu Subject.

Hindi / Sanskrit Subject in 10+2 / BA / MA Level.

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: selection process (S.P)

टीजीटी टीचर के लिए selection process का नियम यह है कि सबसे पहले written exam होगा। रिटन एग्जाम का वेटेज 95% है और उसके बाद socio economic  का एग्जाम होगा। इसका वेटेज 5% है। उसके बाद Document verification होगा। यदि सिलेक्शन प्रोसेस के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप hssc के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं। वहां आपको नोटिफिकेशन में सारी जानकारी मिल जाएगी।

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: exam Pattern (E.P)

टीजीटी टीचर के लिए exam pattern इस प्रकार से है कि सबसे पहले कैंडिडेट का written exam होगा 90 मार्क्स का उसके बाद 10 मार्क्स का एग्जाम होगा जिस विषय से कैंडिडेट आवेदन कर रहा है टीजीटी टीचर के लिए उसके लिए होगा अर्थात कुल मिलाकर 100 mark का एग्जाम होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: Exam Syllabus (E.S)

टीजीटी टीचर के लिए syllabus निम्न प्रकार से है syllabus  दो कैटेगरी में डिवाइडर phasese-1 और  फेज 2 फेज वन में जिसके माध्यम से कैंडिडेट का सिलेक्शन phase-2 दो के लिए किया जाएगा।

Phase -1 syllabus

PostSyllabus
Tgt urdu

 

Tgt home science

Tgt art

Tgt english

Tgt urdu

Tgt science

Tgt music

Tgt physical education

(1)General Awareness

 

(2)Reasoning

(3)Maths

4)Science

(5)Computer

(6)English

(7)Hindi

(8)Subject Specific

Note- phase-2 के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जान सकते हैं।

HSSC TGT Teacher Recruitment 2022: how to Apply (H.A)

(1) सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है-https://www.hssc.gov.in/

(2) फिर उसके बाद अप्लाई नाव के विकल्प पर क्लिक करके अपनी बेसिक डिटेल और एड्रेस को फिलअप करिये।

(3) बेसिक डिटेल को क्लिक करने के बाद अब आपको पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और इसके अलावा अपनी ग्रेजुएशन की ओरिजिनल मार्कशीट का फोटो को अपलोड करना है।

(4) तत्पश्चात application fees का भुगतान करना है।

(5) एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिव्यू करिए। प्रिव्यू करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। फॉर्म सबमिट करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कार्यालय में जमा हो जाएगा और अंत में प्रिंटआउट निकलवाना ना भूले।

Leave a Comment