HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022

Share Post

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से सब डिविजनल इंजीनियर के लिए 53 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: HPSC का पूरा नाम Hariyana Public Service Commission है। HPSC Sub Divisional Engineer की टोटल वैकेंसी 53 है।HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16 नवंबर 2022 है।HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2022 है। HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए नोटिफिकेशन 12 नवंबर 2022 को जारी हुआ है। यदि कैंडिडेट को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के तहत जारी Sub Divisional Engineer पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? इसके अलावा सब डिविजनल इंजीनियर पद के लिए Written Exam Syllabus क्या है और written exam pattern क्या है? इसके अलावा Selection Process क्या है? यह सब जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी। बस आप पूरी आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से  पढ़ियेगा। आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप मत करिएगा। यदि आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप करेंगे। तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरुप आपको आवेदन करते वक्त समस्या उत्पन्न हो सकती है। गौरतलब यह है कि सब डिविजनल इंजीनियर का कार्य सिविल इंजीनियर के कार्यों का समन्वय करना है।

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Important Dates

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने से पहले Importent Dates के  विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Dates
Begin 16/11/2022
End 06/12/2022
Admit Card Before Exam
Exam As A Schedule

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Vacancy Details

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 53 है।

Post Name Number Of Post
Sub Divisional Engineer 53

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022:Age Limit

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 21 वर्ष और Maximum Age 42 वर्ष होना चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन 6 दिसंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन सब डिविजनल इंजीनियर 2022 के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimum 21
Maximum 42

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Application Fees

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए जनरल कैंडिडेट का Application Fees ₹1000 है। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी-एसटी और सभी केटेगरी की ओमेन के लिए एप्लीकेशन फीस ₹250 है। यदि एप्लीकेशन फीस के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए। तब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं।

Category Application Fees
General 1000
Obc 250
Ews 250
Sc 250
St 250
Female candidate 250

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Salary

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है। उसे प्रतिमाह मिलने वाली Salary के विषय में यदि कैंडिडेट को  जानना है तब कैंडिडेट हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है। सैलरी का निर्धारण 5400 ग्रेड पर किया जाएगा।

Salary Amount(₹)
Minimum 9300
Maximum 348000

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए Education Eligibility Criteria की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

Post Name Education Eligibility Criteria
Sub Divisional Engineer BE/B. Tech Degree in Civil Engineering from a

recognized University/Institution, and

Hindi/Sanskrit up to Matric Standard or

Higher Education

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Selection Process

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

(1) Written exam

(2) Interview

(3) Document Verification

(4) Medical Test

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Written Exam Pattern

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए रिटन एक्जाम पेटर्न के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है कि आने वाले एग्जाम में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा नेगेटिव मार्किंग क्या है? और साथ ही साथ एक क्वेश्चन कितने नंबर का होगा और क्वेश्चन को हल करने के लिए समय कितना मिलेगा। यह सब जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन में मिल जाएगा।

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

HPSC Sub Divisional Engineer पद के लिए Written Exam Syllabus के विषय में यदि कैंडिडेट को जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकता है।

HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022:How To Apply

(1) कैंडिडेट को सबसे पहले हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- http://hpsc.gov.in/en-us/

 

(2) ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है वहां पर कैंडिडेट को एक लिंक दिखेगा-HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022 कैंडिडेट को इस लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

(3) जैसे कैंडिडेट उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करता है। वैसे कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। उस पेज में कैंडिडेट को बेसिक डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स और इसके अलावा ऐड्रेस डीटेल्स को फिल अप करना है।

 

(4) फिर उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो सिग्नेचर और आईडेंटिटी प्रूफ को अपलोड करना है।

 

(5) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

 

(6) आवेदन का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फार्म को सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।


Important Links


Apply Online- click here(link activate- 06/12/2022


 

Leave a Comment