DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022

Share Post

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: 1901 पदों पर हो रही है नियुक्ति

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन CEPTAM ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। इन पदों में ग्रुप ए बी और सी तीनों समाहित है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि जो भी कैंडिडेट यदि डीआरडीओ में जॉब करने का ड्रीम देखता है और वह जॉब करना चाहता है तो जॉब करने से पहले यह जान ले कि डीआरडीओ में जो 1901 पदों की वैकेंसी निकली। है उसका आवेदन शुल्क क्या है? और साथ ही साथ आवेदन करते वक्त हमें किन सावधानियों को बरतना है। आदि जानकारी हम इस लेख में जानेंगे बस आप इस लेख को पूरी एकाग्रता से पढ़ियेगा।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: महत्वपूर्ण तारीख

(1) डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 1 पदों की जानकारी का नोटिफिकेशन 23 अगस्त 2022 को जारी हुआ।

 

(2) आवेदन करने की तिथि 3 सितंबर 2022 से प्रारंभ है।

 

(3) आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 है और साथ ही साथ शुल्क भुगतान करने के लिए अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 में ही रखी गई है।

 

(4) प्रवेश पत्र शीघ्र ही डीआरडीओ के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: overview

Vacancy 1901
Vacancy name  Drdo septem senior technician and technical
Age limit 18-28 years
Application fees General ,obc,ews- 100 rupees

Sc and st- 0 

Application bigin 03-09-2022
Official website drdo.gov.in
Selection process Tier 1and 2 and document verification
Sallary according to Seventh commission

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: पदों का विवरण

 

डीआरडीओ की ओर से जो नियुक्ति हो रही है उसके पदों का विवरण इस प्रकार है-

 

(1)Senior Technical Assistant-B (STA-B): Group ‘B’, Non-Gazetted, Non-Ministerial

 

इसमें कुल 1075 पद है। जिसमें से 474 पद सामान्य वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है और साथ ही साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 259 पद आरक्षित किया गया है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए क्रमशः149 और 61 पद आरक्षित किया गया है और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए 132 पद आरक्षित किया गया है।

 

(2)Technician-A (TECH-A): Group ‘C’, Non-Gazetted, Non-Ministerial

 

टोटल 826 पदों में से 389 पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए और साथ ही साथ 193 पर अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए और 79 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए और 99 पद अनुसूचित जाति के लिए और साथ ही साथ 66 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

 

डीआरडीओ की ओर से जो विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति हो रही है उसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्न प्रकार है

 

Senior Technician Assistant B अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त computer विज्ञान या संबद्ध विषयों से विज्ञान में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।
Technician A (i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास या समकक्ष; और

(ii) किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आवश्यक अनुशासन में प्रमाण पत्र, या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आवश्यक अनुशासन में न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का प्रमाण पत्र, यदि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उस विषय में प्रमाण पत्र या राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र प्रदान नहीं करते हैं आवश्यक अनुशासन; या आवश्यक अनुशासन में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: उम्र सीमा

 

डीआरडीओ की ओर से जो भर्ती हो रही है उसके लिए जो न्यूनतम उम्र रखी गई है भर्ती के लिए वह 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है। हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट प्रदान की गई है। जिसके विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022:  आवेदन शुल्क

 

यदि जो अभ्यर्थी डीआरडीओ की ओर से जो 1901 पद निकले हैं। उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले आवेदन शुल्क के नीचे में जान लें। आपको बता दे की  सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों का आवेदन शुल्क ₹100 है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थी और साथ ही साथ दिव्यांग अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क ₹0 है।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022:  चयन प्रक्रिया 

 

डीआरडीओ की ओर से जो वैकेंसी निकली है। उसके लिए चयन प्रक्रिया का मानक यह है कि सबसे पहले टायर वन एग्जाम होगा। उसके बाद टायर टू होगा। फिर उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: पाठ्यक्रम

 

टायर-1 का जो एग्जाम होगा वह वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। उसमें बीजगणित और अंकगणित और साथ ही साथ रेखागणित और इसके अलावा वर्बल रीजनिंग और नॉन वर्बल रीजनिंग और सामान्य जागरूकता के प्रश्न आएंगे और साथ ही साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि पाठ्यक्रम के विषय में और जानकारी चाहिए तब आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लीजिए आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022:  वेतन

 

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए जो अभ्यर्थी नियुक्त होते हैं। उनको हर महीने न्यूनतम वेतन ₹400 मिलेगा और अधिकतम वेतन ₹112400 मिलेगा और साथ ही साथ जो अभ्यर्थी टेक्नीशियन पद के लिए नियुक्त होते हैं उनको न्यूनतम वेतन ₹19900 मिलेगा और अधिकतम वेतन ₹63200 मिलेगा।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022:परीक्षा केंद्र

 

(1)उत्तर प्रदेश 

आगरा, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी।

 

(3)राजस्थान  

 

 जयपुर और जोधपुर

 

(4)दिल्ली 

 

(5)दिल्ली एनसीआर

 

(6)मध्य प्रदेश 

 

भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर।

 

(7)बिहार 

 

पटना

 

अन्य राज्य : 

हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद, इंफाल, नासिक, बेंगलुरु, ईटानगर, पणजी, भुवनेश्वर, पोर्ट ब्लेयर, चंडीगढ़, जम्मू, पुणे, चेन्नई, रायपुर, कोयंबटूर, रांची, देहरादून, कोच्चि, सिलीगुड़ी कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, लेह विजयवाड़ा, मुंबई, विशाखापत्तनम।

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: आवेदन करते वक्त लगने वाला दस्तावेज

 

(1) मार्कशीट

 

(2) पैन कार्ड

 

(3) पासपोर्ट साइज का फोटो

 

(4) सिग्नेचर

 

(5) पहचान पत्र

 

DRDO CEPTAM 10 Various Post Recruitment Online Form 2022: आवेदन कैसे करें

(1) सबसे पहले आपको डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है-drdo.gov.in

Apply Link CEPTAM10 :- Click here

Use COMPUTER/LAPTOP 🖥️💻

(2) फिर उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि  ,कैटगरी आदि जानकारी आपको भरना है।

 

(3) फिर इसके बाद यदि आप सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हैं। तब आपको ₹100 का आवेदन शुल्क देना है या आप किसी अन्य कैटेगरी से हैं तब आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है।

 

(4) फिर इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना और फिर उसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए भविष्य के लिए।

 

Faq:

 

(1)DRDO CEPTAM में जो विभिन्न पद निकला है उसके आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?।

 

इसके आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 है।

 

(2)DRDO CEPTAM के लिए यदि जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है तो उसका अधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है ?

 

डीआरडीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके अधिकारीक वेबसाइट का नाम – drdo.gov.in

 

Leave a Comment