Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022

Share Post

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022

DSSSB Assistant Nursery Teacher, PTI Teacher, Computer Teacher, Home / Domestic Science Teacher and Librarian Recruitment 2022

दोस्तों, दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने दिल्ली में टीचर सहित कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। टीजीटी , पीजीटी सहित कई अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए 547 पदों को भरा जाना है। अगर आप भी Delhi DSSSB Assistant Nursery Teacher, PTI Teacher, Computer Teacher, Home / Domestic Science Teacher and Librarian Recruitment 2022 से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है । आज हम आपको Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 से संबंधित सभी तरह की डिटेल्स देने वाले है। आज के आर्टिकल में हम आपको Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 क्या है, इसके लिए निर्धारित उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता क्या क्या है , आवेदन शुल्क, भर्ती विवरण , Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां और Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन के बारे के बताएंगे।

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022

 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने टीजीटी , पीजीटी सहित कई अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि DSSSB के द्वारा पीजीटी, टीजीटी, डिप्टी मैनेजर, अकाउंटेंट आदि कई पदों के लिए कुल 547 रिक्तियां निकाली गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता और कैटेगरी के अनुसार सभी पदों को भर जाएगा । इसके लिए आवेदन करने हेतु आप ऑनलाइन सुविधा अपना सकते है। Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2022 रखी गई है।

Highlights Of Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022

भर्ती का नामDelhi DSSSB Assistant Recruitment 2022
विभागदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB )    
पद का नाम मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबल वेलफेयर इंस्पेक्टर , अस्सिटेंट स्टोर कीपर जैसे अन्य कई पद
पदों की संख्या547 
चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट  
कैटेगरीसरकारी नौकरियां
जॉब लोकेशनदिल्ली
वेतन कैटेगरी के अनुसार 9,300 से लेकर 34,800 रुपये
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का डेट 28 जुलाई , 2022
ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट23 अगस्त  , 2022
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन मोड

Eligibility Required For Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Eligibility & Education Qualification 

पदशैक्षणिक योग्यता
मैनेजर  ( एकाउंट्स)  CA , M.Com
डिप्टी मैनेजर ( एकाउंट्स)B.com / M.com
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टरSenior secondary school or Equivalent 
असिस्टेंट स्टोर कीपरमेट्रिक / हायर सेकेण्डरी स्कूल ( relevant Subject ), ITI ( Relevant Trade )
स्टोर अटेंडेंटमैट्रिक
अकाउंटेंटग्रेजुएशन
टेलर मास्टरक्लास 8th पास, डिप्लोमा ( टेलरिंग / कटिंग )
पब्लिकेशन असिस्टेंटडिप्लोमा, डिग्री, PG डिप्लोमा ( Relevant Discipline
टीजीटी ( स्पेशल एजुकेशन टीचर )डिप्लोमा, डिग्री, PG डिप्लोमा ( स्पेशल एजुकेशन ) , CTET
पीजीटी ( म्यूजिक मेल )10 + 2 , डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline )
पीजीटी ( फाइन आर्ट्स / पेंटिंग मेल )हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी उर्दू ( मेल )हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी उर्दू ( फीमेल )हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी हॉर्टिकल्चरहायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी सायकोलॉजी ( मेल )हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी सायकोलॉजी ( फीमेल )हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी कंप्यूटर साइंस ( मेल )डिग्री, PG, PG Diploma ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी कंप्यूटर साइंस ( फीमेल )डिग्री, PG, PG Diploma ( Relevant Discipline ) 
पीजीटी पंजाबी ( फीमेल)हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG, Ph.D ( Relevant Discipline )
पीजीटी संस्कृत ( फीमेल)हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG, Ph.D ( Relevant Discipline )
पीजीटी इंग्लिश ( मेल)हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG, Ph.D ( Relevant Discipline )
पीजीटी इंग्लिश ( फीमेल)हायर सेकेंडरी, डिप्लोमा, डिग्री, PG, Ph.D ( Relevant Discipline )
पीजीटी इवीजीसी ( मेल)डिप्लोमा , PG ( Relevant Discipline )
पीजीटी इवीजीसी ( फीमेल)डिप्लोमा , PG ( Relevant Discipline )

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Age Limit 

कैटेगरीआयु सीमा 
मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबल वेलफेयर इंस्पेक्टर , टेलर मास्टर के लिए उम्र सीमा35  वर्ष तक
असिस्टेंट स्टोर कीपर , पब्लिकेशन असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट के लिए उम्र सीमा27 वर्ष तक
अकाउंटेंट  के लिए उम्र सीमा52 वर्ष तक
टीजीटी के लिए उम्र सीमा30 वर्ष तक
पीजीटी के लिए उम्र सीमा36 वर्ष तक

Delhi DSSSB Assistant 2022 Recruitment Details 

पद का नामसंख्या
मैनेजर2
डिप्टी मैनेजर18
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर 7
असिस्टेंट स्टोर कीपर 5
स्टोर अटेंडेंट6
अकाउंटेंट1
टेलर मास्टर1
पब्लिकेशन असिस्टेंट1
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन364
पीजीटी फाइन आर्ट्स1
पीजीटी उर्दू6
पीजीटी हॉर्टिकल्चर2
साइकोलॉजी2
कंप्यूटर साइंस7
पंजाबी2
संस्कृत21
इंग्लिश13
ईवीजीसी54
कुल पदों की संख्या547 

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Registration fees

टेगरीआवेदन शुल्क की राशि
महिला उम्मीदवार / SC / ST / PWD / Ex- सर्विसमैन    0.00 रुपये 
अन्य कैटेगरी100 रुपये

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Important Dates 

कार्यक्रमनिर्धारित तिथि
अधिसूचना तिथि20 जुलाई , 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि 28 जुलाई , 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख23 अगस्त , 2022
परीक्षा की तिथिअभी जारी नही की गई है
एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथिअभी जारी नही की गई है

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Selection Process 

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 : Salary 

कैटेगरीवेतन
अलग अलग पदों के अनुसार9,300 से लेकर 34,800 रुपये

Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 Online Registration : How to Apply 

अगर आप भी दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट भर्ती 2022 ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • इसके लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले Delhi Subordinate Services Selection Board  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक https://dsssb.delhi.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
  • जिन उम्मीदवारों ने यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नही किया है , उन्हें सबसे पहले पंजीकरण कर लेना है।
  •  इसके बाद प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर Login कर लें।
  • अब आपको यहां पर भर्ती के पद का चयन कर लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों को अच्छे से भर लेना होता है।   
  • इसके साथ ही साथ आवेदन फॉर्म में मांगे गये सारे दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें ।
  • अब आपको यहाँ पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर लेना होता है। 
  • अंत में Apply के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें। 
  • इस प्रकार आप Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 Online Apply कर पाएंगे।  

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस प्रकार आज के लेख में हमनें आपको Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 के बारे में डिटेल्स प्रदान करने की कोशिश की है ताकि आप भी दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर पाएं। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

F & Q

प्रश्न :- Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 में कुल कितने पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू की गई है ?

उत्तर :- Delhi DSSSB Assistant Recruitment 2022 के लिए कुल 547 पदों के भर्ती के लिए आवेदन शुरू किया गया है।

प्रश्न :- दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख कौन सी है ?

उत्तर :- दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि  27 अगस्त , 2022 रखी गई है। 

Leave a Comment