Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में निकली 540 पदों की भर्ती
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: आज 26 सितंबर 2022 के दिन सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से स्टेनोग्राफर और साथ ही साथ हेड कांस्टेबल के लिए 540 रिक्तियां निकाली गई है। यदि जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं तो अप्लाई करने से पहले अप्लाई का प्रोसेस क्या है? और अप्लाई करते वक्त फीस कितना लगेगा और साथ ही साथ एग्जाम का सिलेबस क्या है? और पैटर्न क्या है? आदि जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि सीआईएसफ आखिर क्या है? आपको बता दे कि इसका पूरा नाम है सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स जिसका अर्थ है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अर्थात यह सरकार के स्वामित्व में रहने वाले कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करता है। जिसमें सरकार का 51% शेयर रहता है। उन्हें कंपनियों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराता है जैसे कि जितने भी मेट्रोपॉलिटन सिटी है वहां पर सीआईएसफ ड्यूटी करते हैं।
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: important date
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स हेड कांस्टेबल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकली है। उस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक क्या है? और साथ ही साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? और एडमिट कार्ड कब तक आएगा आदि जानकारी आपको इस चार्ट में दी जाएगी। आप निम्नवत चार्ट को देख सकते हैं।
Application Begin | 26/09/2022 |
Last Date for Apply Online | 25/10/2022 upto 05 PM |
Pay Exam Fee Last Date | 25/10/2022 |
Exam Date | Notified Soon |
Admit Card Available | Notified Soon |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022:vacancy details
अब प्रश्न उठता है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो हेड कांस्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकली है। 540 पदों के लिए उन 540 पदों में से स्टेनोग्राफर के कितने पद हैं और हेड कांस्टेबल के कितने पद हैं।
Post | Vacancy |
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer | 122 |
Head Constable (Ministerial) | 418 |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022:age limit
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो 540 पदों के लिए नियुक्ति हो रही है। उसके आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र और अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए।
(1)Minimum Age : 18 Years(2)Maximum Age : 25 Years.(3)Age Between : 26/10/1997 to 25/10/2004.(4)Age Relaxation Extra as per CISF ASI Stenographer & HC Ministerial 2022 Recruitment Rules. |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: eligibility criteria
अब बात आती है कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो 540 पदों की रिक्तियां जारी हुई है हेड कांस्टेबल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर के लिए आखिरकार इन पदों के लिए Eligibility criteria क्या है?
Post | Eligibility criteria |
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer | 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.Dictation : 10 Minute at 80 WPMTranscription : 50 Min in English OR 65 Min in Hindi on ComputerHeight : Male – 165 CMS, Female – 155 CMSChest : 77-82 CMSMore Details Read Notification.Head Constable (Ministerial) |
Head Constable (Ministerial | 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.Computer Typing : English 35 WPM OR Hindi 30 WPMHeight : Male – 165 CMS, Female – 155 CMSChest : 77-82 CMSMore Details Read Notification |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: salary
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में यदि कोई अभ्यर्थी हेड कांस्टेबल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर पद के लिए जब चयनित होता है उसको हर मंथ मिलने वाला न्यूनतम और अधिकतम वेतन क्या है?
Post | Salary |
Assistant Sub Inspector (Stenographer) | Pay Level-5 (Rs. 29,200-92,300/-) |
Head Constable (Ministerial) | Pay Level-4 (Rs.25,500-81,100) |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022:selection process
सीआईएसफ हेड कांस्टेबल एंड स्टेनोग्राफर पद के लिए selection process क्या है कि सबसे पहले अभ्यर्थी का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा उसके बाद रिटेन एग्जाम होगा फिर मेडिकल टेस्ट होगा। यदि आपको और जानकारी चाहिए तब आप सीआईएसफ हेड कांस्टेबल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022:exam pattern
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो हेड कांस्टेबल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकली है। उसका रिटेन एग्जाम का पैटर्न यह है कि सब उसमें वस्तुनिष्ठ की तरह प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात ऑब्जेक्टिव और 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी रहेगा। यदि इसके विषय में और जानकारी चाहिए तब आप सीआईएसफ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
subject | Questions | Marks |
General intelligence | 25 | 25 |
General knowledge and general awareness | 25 | 25 |
Elementary math | 25 | 25 |
English/hindi | 25 | 25 |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: application fees
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जो हेड कांस्टेबल एंड एएसआई स्टेनोग्राफर पद के लिए रिया जारी हुई है उसके लिए आवेदन करते वक्त application fees कितना लगेगा।
(1)Gen/EWS/OBC : 100/-(2)SC / ST / ESM : 0/-(3)All Category Female : 0/-(4)Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking. |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: catagory wise divide post
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग और साथ ही साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए कितने कितने सीट आवंटित किए गए हैं
Post | General | Other backward cast | Economic weaker section | Scheduled cast | Scheduled tribes |
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer | 57 | 31 | 10 | 16 | 112 |
Head Constable (Ministerial) | 182 | 112 | 34 | 61 | 29 |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022: syllabus
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का syllabus नीचे दिए गए चार्ट में दर्शाया गया है
General intelligence | General knowledge | Arithmetic | General eneral english and hindi |
AnalogySeriesCoding and DecodingMathematical OperationBlood RelationSyllogismNumber PuzzleVenn DiagramsData Interpretation and SufficiencyConclusions and Decision MakingSimilarities and DifferencesAnalytical reasoningClassificationDirection and DistanceStatement and Reasoning | Science: Inventions and DiscoveriesEconomy, Banking as well as FinanceGeneral PoliticsHistorical EventsScientific ResearchBudget & Five-Year PlansSports & AthletesEconomy-related topicsCountries and CapitalsImportant Financial and Economic NewsCulture related newsIndia & its neighboring countries’ topicScientific progress development topicRecent Geo-political developmentsKnowledge of other current eventsGeography related topicsIndian ConstitutionCurrent Affairs – National and International.Recently launched BooksIndian Languages TopicNational and International Awards TopicCurrency related topic | Number System & SimplificationProbabilityHCF & LCMAlgebraic Expressions and EqualitiesAveragePercentageProfit and LossSimple & Compound interestRatio and Proportion & PartnershipMixture & AllegationsTime and Work & Pipes and CisternsSpeed, time & Distance (Train, Boats & Stream)MensurationTrigonometryGeometryData InterpretationNumber SeriesNumber SystemSpeed, Distance and TimeTime and Work | (1)General English- Reading ComprehensionJumbled SentencePhrase ReplacementSentence ImprovementCloze TestFill in the BlanksWrong SpeltOne Word SubstitutionError SpottingActive Voice and Passive VoiceDirect and Indirect SpeechMatch the following wordsChoose the correct ‘Synonyms’Select the correct word (Prefix, Suffix)Fill in the blanks with a suitable ArticleFill in the blanks with suitable PrepositionsSelect the correct Question TagSelect the correct TenseSelect the correct VoiceFill in the blanks (Infinitive, Gerund, Participle)Identify the sentence patternFind out the Error (Articles, Prepositions, Noun, Verb, Adjective, Adverb)Select the correct Plural formsIdentify the sentence (Simple, Compound, Complex Sentence)Identify the correct DegreeForm a new word by blending the wordsForm compound words (Eg: Noun+Verb, Gerund+Noun)AlliterationAllusionSimileMetaphorPersonificationOxymoronOnomatopoeiaAnaphoraEllipsisRepetitionApostropheBritish English – American English (2) Hindi Knowledge of Hindi LanguageBasic knowledge of Hindi GrammarAlphabetsSynonyms & AntonymsPolygamistFill in the blanksGenderSpeechKarakPronounsAdjectivesVerbTenseVoiceNounSuffixIdioms & phrasesRaasAlankaarFamous poets and their poetryAwards in the Hindi Language |
Cisf head constable and asi stenographer recruitment 2022:how to apply
(1) सबसे पहले आपको सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है- https://cisfrectt.in/recruitment_latest/new_registration.php
(2) यदि आप न्यू स्टूडेंट है तब आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका नाम, नाम आपको वही भरना है जो आप के हाई स्कूल के मार्कशीट में अंकित है और साथ ही साथ पिता का नाम जन्म तिथि और आज जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। ध्यातव्य है कि यदि आप इससे पहले सीआईएसफ के किसी पोस्ट के लिए आवेदन किए हैं तब आपको रजिस्ट्रेशन नहीं करना है बस आपको रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन हो जाना है।
(3) लॉगइन होने के बाद अब आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी और इसके अलावा पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना है ध्यान देने वाली बात यह है कि पासपोर्ट साइज का फोटो 3 मंथ से ज्यादा गोल्ड नहीं होना चाहिए उसके अलावा आपको स्क्रीन किया हुआ डॉक्यूमेंट और हस्ताक्षर को अपलोड करना है।
(4) अपलोड करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म का रिव्यू करना है। रिव्यू करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते हैं वैसे ही आपका फॉर्म सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के कार्यालय में सबमिट हो जाएगा और अंत में आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लीजिए।