CISF Constable Tradesman Recruitment 2022

Share Post

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए 710 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Cisf का पूरा नाम Central Industrial Security Force है। CISF Constable Tradesman के तहत कुल रिक्त पदों की संख्या 710 है। CISF Constable Tradesman पद के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 21 नवंबर 2022 है।CISF Constable Tradesman पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है। CISF Constable Tradesman पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए। CISF Constable Tradesman पद के लिए नोटिफिकेशन 14 नवंबर 2022 को जारी हुआ। CISF Constable Tradesman के तहत Cook,Cobler, Tailor, Barber,Washerman,sweeper,Painter,Mason,plumber,mali,welder जैसे पदों के लिए नियुक्ति होगी। CISF Constable Tradesman का काम होता है ड्यूटी के दौरान सुरक्षा बल को खाने पीने से लेकर के कपड़े की साफ-सफाई तक उनको सुविधा  प्रदान करना।CISF Constable Tradesman पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए उन कैंडिडेट को बताना चाहता हूं कि आवेदन करने से पहले वह अच्छी तरह से Education Eligibility Criteria और Written Exam Pattern के विषय में जान ले। तब उसके बाद ही आवेदन करें क्योंकि सही जानकारी जब आपको प्राप्त होगी तब आपको आवेदन करते वक्त कोई समस्या नहीं होगी।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Important Dates

CISF Constable Tradesman पद से संबंधित Importent Dates की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में बताई गई है।

Application Date
Begin 21/11/2022
End 20/12/2022
Pay Exam Fee 20/12/2022
Admit Before exam
Exam As per Schedule

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Vacancy Details

CISF Constable Tradesman पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 710 है जिनमें से 702 पद डायरेक्ट हैं और 8 पद बैकलॉग हैं।

Post Name Number Of Post
CISF Constable Tradesman 710

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Age Limit

CISF Constable Tradesman पद के लिए कैंडिडेट की मिनिमम एज 18 वर्ष और महीने में 23 वर्ष होना चाहिए। उम्र का कैलकुलेशन इस प्रकार से है कि जिस कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1999 से लेकर के 1 अगस्त 2004 के बीच में हुआ है वही कैंडिडेट इस पद को भरने के लिए योग्य होगा।

Age Years
Minimum 18
Maximum 23

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Application Fees

CISF Constable Tradesman पद के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए Application Fees ₹100 है और एससी, एसटी कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹0 है।

Category Application Fees(₹)
General 100
Obc 100
Sc 0
St 0
Ews 100

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Salary

CISF Constable Tradesman पद के लिए जो भी कैंडिडेट चयनित होता है उससे प्रतिमाह मिलने वाली Salary न्यूनतम ₹21700 और अधिकतम ₹69100 है।

Salary Amount(₹)
Minimum 21700
Maximum 69100

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

CISF Constable Tradesman पद के Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हाईस्कूल पास होना चाहिए और इसके अलावा उसके पास आईटीआई की डिग्री भी होना चाहिए।

Post Name Education Eligibility Criteria
Constable Trademan Class 10th Matric Exam Passed in Any Recognized Board in India.

Preferred : ITI Candidates

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Physical Standard Test

(1) Male Candidate

Category Physical Standard Test
Hight 180 Cm
Chest 80-85Cm
Running 1.6 KM in 6 Min 30 Second

 

(2) Female Candidate

Category Physical Standard Test
Hight 157 Cm
Chest Nil
Running 800 Meter in 4  Minutes.

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Selection Process 

CISF Constable Tradesman पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है

(1)Written Exam

(2) Physical Standard Test

(3) Medical Examination

(4) Document Verification

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Written Exam Pattern

CISF Constable Tradesman पद के लिए Written Exam Pattern निम्नलिखित है।

(1) Number Of Questions – 100

(2)Number of each question marks-1

(3)Time Duration- 120 Minute

(4)Paper Nature- Objective

(5) Negative Mark- No 

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: Written Exam Syllabus 

CISF Constable Tradesman पद के लिए रिटन एग्जाम सिलेबस में मैथ, रीजनिंग, जीएस और इंग्लिश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Subject Syllabus
Math Number Systems

Computation of Whole Numbers

Decimals and Fractions

Relationship Between Numbers

Fundamental Arithmetical Operations

Percentages

Ratio and Proportion

Averages

Interest

Profit and Loss

Discount

Use of Tables and Graphs

Mensuration

Time and Distance

Ratio and Time

Time and Work

Reasonning Similarities & Differences

Problem-Solving

Decision Making

Non -Verbal Series

Space Visualization

Visual Memory

Analysis Judgment

Arithmetical Number Series

Discriminating Observation

Relationship Concepts

General English Basics of English Language

English Vocabulary

English Grammar (Parts of Speech, Tenses, 

Voice Change, Narration, Subject-Verb 

Agreement, Articles, Singular-Plural, 

Degree of Comparison)

Sentence Structure

Synonyms, Antonyms and their Correct Usage

Comprehension Reading

Gs India and its Neighbouring Countries

Sports

History

Culture

Geography

Economic Scene

General Polity including Indian Constitution

Scientific Research

CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: How To Apply

(1) सबसे पहले कैंडिडेट को CISF के ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- www.cisfrectt.in

 

(2) लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट उत्तराखंड पीसीएस के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। होम पेज को  स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है वहां पर Cisf Constable Trademan Recruitment 2022 के नाम का लिंक दिखेगा।

 

(3) लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। वहां पर कैंडिडेट से एजुकेशन डिटेल्स और बेसिक डिटेल्स और साथ ही साथ एड्रेस डिटेल को मांगा जाएगा। कैंडिडेट को सावधानीपूर्वक से मांगी गई जानकारी को भरना है।

 

(4) फिर उसके बाद कैंडिडेट को स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो 50 kb और आधार कार्ड को अपलोड करना है और इसके अलावा सिग्नेचर को भी अपलोड करना है।

 

(5) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अब कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है कैटेगरी के अनुसार कैंडिडेट अपना- अपना आवेदन शुल्क भुगतान करें

 

(5) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू करना है। प्रीव्यू करने के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।


IMPORTANT LINK

Apply Onlineclick here


 

Leave a Comment