Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए संयुक्त रूप से 89 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: 3 सितंबर 2022 को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। टेक्निकल और टेक्निकल पदों की कुल संख्या 89 है। गौरतलब है कि जो भी कैंडिडेट चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल की वैकेंसी निकली है उसमें आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले जैसे नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी की एज लिमिट कितनी है और साथ ही साथ एप्लीकेशन फीस कितनी है और रिटन एग्जाम सिलेबस क्या है और रिटन एग्जाम पैटर्न क्या है? आदि जानकारी कलेक्ट कर ले उसके बाद ही आवेदन करें और आवेदन करते वक्त लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है।
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: important dates
टेक्निकल ऑन नॉन टेक्निकल पदों के लिए जो चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से नियुक्ति हो रही है। उसके लिए important dates क्या है जैसे कि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि क्या है? और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? और इसके अलावा एडमिट कार्ड कब तक आएगा और रिटेन एग्जाम की प्रारंभिक तिथि क्या है आदि जानकारी नीचे दिए गए चार्ट में दिया गया है।
Application Begin | 03/10/2022 |
Last Date for Apply Online | 31/10/2022 |
Pay Examination Fee Last Date | 04/11/2022 |
Exam Date | As per Schedule |
Admit Card Available | Before Exam |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: vacancy detail
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के लिए जो संयुक्त रूप से 89 पद चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से को निकला है वह किन -किन पदों के लिए है इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।
(1)non technical post
Post | Number of post |
Clerk | 50 |
Law officer | 1 |
(2)non technical post
Post | Number of post |
Sub Division Engineer Building | 4 |
Sub Division Engineer Electrical | 1 |
Sub Division Engineer Public Health | 1 |
Assistant Architect | 1 |
Junior Engineer Building | 15 |
Junior Engineer Public Health | 5 |
Junior Engineer Electrical | 7 |
Junior Engineer Horticulture | 1 |
Junior Draftsman Civil | 3 |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: age limit
टेक्निकल और नान टेक्निकल पदों के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले age limit जान लें। इसके लिए आपको बता दे कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जो टेक्निकल और नाथ टेक्निकल पदों के लिए रिक्रूटमेंट हो रहा है। उसके लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र की गणना 21 अक्टूबर 2022 को केंद्र में रखकर की जाएगी।
(1)Minimum Age : 18 Years.
(2)Maximum Age : 37 Years. Age Relaxation Extra as per Chandigarh Housing Board Technical & Non Technical Various Post 2022 Recruitment Rules |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: application fees
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए नियुक्ति हो रही है। उसके लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहता है। आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के लिए ₹800 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए ₹400 है फिजिकल हैंडीकैप के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस ₹0 है।
(1)General / OBC / EWS : 800/-
(2)SC / ST: 400/- (3)PH (Divyang) : 0/- Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode. OR Pay the Fees Through Offline E Challan |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: salary
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए सैलरी नीचे दिए गए टेबल में दिया गया हैं।
Post | Salary |
(1)Sub Divisional Engineer (Building)
(2)Sub Divisional Engineer(Electrical) (3)Sub Divisional Engineer (Public Health) (4)Assistant Architect | Rs. 15600-39100 + GP 5400 |
(5)Junior Engineer (Building)
(6)Junior Engineer (Public Health) (7)Junior Engineer (Electrical) (8)Junior Engineer (Horticulture) (9)Junior Draftsman civil (10)Law Officer (11)cleark | Rs. 10300-34800 + GP 4800 |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: selection process
अब यह प्रश्न उठता है कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए नियुक्ति हो रही है। उसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? अर्थात कैंडिडेट का सेलेक्शन किस बेसिस पर होगा। यदि इसके विषय में आपको जानकारी चाहिए। तब आप चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और जानकारी कलेक्ट कर सकते हैं
Chandigarh housing board(chb) recruitment 2022: education eligibility criteria
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए एजुकेशन एलजीबीटी क्राइटेरिया नीचे दिए गए टेबल में दिया गया है।
Post | Education eligibility criteria |
Clerk | Bachelor Degree in Any Stream with CCC Exam Passed from DOEACC
English Computer Typing : 35 WPM More Eligibility Details Read Notification. |
Law Officer | Bachelor Degree in Law with First Class OR
Bachelor Degree in Law with Second Class 1/2 Year Experience. More Eligibility Details Read Notification. |
Sub Division Engineer Building | BE / B.Tech Degree in Civil Engineering.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification |
Sub Division Engineer Electrical | BE / B.Tech Degree in Electrical Engineering.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Sub Division Engineer Public Health | BE / B.Tech Degree in Public Health / Sanitary / Civil Engineering.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Assistant Architect | Degree in Architecture with Registration in Council and 5 Year Experience.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Junior Engineer Building | Diploma in Civil Engineering.CCC+ from DOEACC.
More Eligibility Details Read Notification |
Junior Engineer Public Health | Diploma in Health/ Sanitary/ Civil Engineering.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Junior Engineer Electrical | Diploma in Electrical Engineering.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Junior Engineer Horticulture | Master Degree in Agriculture with Horticulture.
CCC+ from DOEACC. More Eligibility Details Read Notification. |
Junior Draftsman Civil | Class 10th with ITI Draftsmanship Diploma 2 Years.CCC Exam from DOEACC
More Eligibility Details Read Notification |
Junior civil engineer | Class 10th with ITI Draftsmanship Diploma 2 Years.CCC Exam from DOEACC
More Eligibility Details Read Notification |
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: exam pattern
रिटेन एग्जाम का पैटर्न क्या है? अर्थात जो चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए नियुक्ति हो रही है ।उसके साथ जो रिटन एग्जाम होगा वह रिटन एग्जाम में कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे और किस – किस सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे और इसके अलावा क्या नेगेटिव मार्किंग है यदि है तो कितने मार्क्स का है। एग्जाम पैटर्न के विषय में यदि विस्तृत जानकारी चाहिए तो नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: written exam syllabus
टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए जो नियुक्ति हो रही है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से इसके लिए आपको बता दें कि जो रिटन एग्जाम का सिलेबस है उसमें मेंटल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे और रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे और सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे और सामान्य कंप्यूटर के भी प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके अलावा इंग्लिश के भी प्रश्न रहेंगे। यदि सिलेबस के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तो नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़िए।
Chandigarh Housing Board(chb) recruitment 2022: how to apply
(1) सबसे पहले चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है- https://chb.chdadmnrectt.in/
(2) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको अपना एड्रेस और बेसिक डिटेल को भरना है।
(3) उसके बाद स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।
(4) फिर उसके बाद शुल्क का भुगतान करना है शुल्क का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रीव्यू करना है।
(5) फॉर्म का प्रिव्यू करने के बाद अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।