Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022

Share Post

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: ड्रग की अवैध तस्करी और विनियामक के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के लिए 55 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Bpsc का पूरा नाम Bihar Public Service Commission है। Bpsc Drug Inspector के कुल पदों की संख्या 55 है। Bpsc Drug Inspector पद के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25 नवंबर 2022 है। Bpsc Drug Inspector पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2022 है।Bpsc Drug Inspector की आवेदन फॉर्म को करेक्शन करने की डेट 23 दिसंबर 2022 है। Bpsc Drug Inspector पद के लिए जनरल, ओबीसी और अदर स्टेट के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है इसके अलावा एससी और एसटी और फिजिकल हैंडीकैप और ऑल कैटेगरी ओमेन का  आवेदन शुल्क ₹200 है।Bpsc Drug Inspector का 27 पद जनरल कैंडिडेट के लिए रिजर्व है। Bpsc Drug Inspector का 8 पद एससी कैंडिडेट के लिए और 0 पद एसटी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है। Bpsc Drug Inspector के तहत जो भी कैंडिडेट चयनित होता है। उसका कार्य यह होता है कि बिहार में जो अवैध तरीके से दवा की खरीद-फरोख्त हो रही है उस पर रोक लगाना और साथ ही साथ सरकार ड्रग से संबंधित जो कानून बनाया है उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करना होता है।

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Important Dates

Bpsc Drug Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आवेदन करने से पहले Importent Dates के विषय में जान ले। तब उसके बाद ही आवेदन करें।

Application Dates
Begin 25/11/2022
End3 16/12/2022
Pay Exam Fee 16/12/2022
Correction 23/12/2022
Exam As per Schedule
Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022:Vacancy Details

Bpsc Drug Inspector पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 55 है। जिनमें से जनरल कैंडिडेट के लिए 55 पद रिजर्व है और 7 पद ओबीसी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है और 6 पद ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए और इसके अलावा 8 पद एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है।एसटी  कैंडिडेट के लिए कोई भी पद रिजर्व नही है।

Post Name Number Of Post
Bpsc Drug Inspector 55
Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022:Age Limit

Bpsc Drug Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Minimum Age 21 वर्ष और पुरुष कैंडिडेट के लिए Maximum Age 37 वर्ष और महिला कैंडिडेट के लिए Maximum Age 40 वर्ष होने चाहिए उम्र की गणना 1 अगस्त 2022 के अनुसार किया जाएगा।Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022 के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।

Age Years
Minimum 21
Maximum 37(M) ,40(F)
Age calculation  click here
Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Application FEES 

Bpsc Drug Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले general,obc ,ewsऔर other state  के कैंडिडेट के लिए application fees ₹750 है और sc, st और फिजिकल हैंडीकैप और ऑल कैटेगरी वूमेन के लिए application fees ₹200 है।

Category Application Fees(₹)
General 750
Obc 750
Sc 200
St 200
Ews 750
Ph 200
Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Salary

Bpsc Drug Inspector पद के लिए जो भी कैंडिडेट चयनित होते हैं उनको प्रतिमाह मिलने वाले minimum salary 9300 और maximum salary ₹34800 है।

Salary Amount(₹)
Minimum 9300
Maximum 34800
Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Education Eligibility Criteria

Bpsc Drug Inspector पद के लिए Education Eligibility Criteria का मानक यह है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में ग्रेजुएशन किया हो।

Post Name Education Elgibility Criteria
Bpsc Drug Inspector Bachelor Degree in Pharmacy / Pharmaceutical Science / Medical with Specialization in Clinical Pharmacology / Microbiology.

For Experience Details Read the Notification.

More Details Read the Notification.

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Selection Process

Bpsc Drug Inspector पद के लिए Selection Process का नियम निम्नलिखित है।

(1) written exam

(2) Interview

(3) document verification

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022:Written Exam Pattern

Bpsc Drug Inspector पद के लिए रिटन Written Exam Pattern के विषय में यदि जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकता है।

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022: Written Exam Syllabus

Bpsc Drug Inspector पद के लिए Written Exam Syllabus के तहत कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी भी जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगा।

Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022 : How To Download

Step:- (1) सबसे पहले कैंडिडेट को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करना है- www.bpsc.bih.nic.in

 

Step:- (2) ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करते ही कैंडिडेट होम पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। होम पेज पर आने के बाद कैंडिडेट को Bpsc Drug Inspector Recruitment 2022 का लिंक दिखेगा कैंडिडेट को इस लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

Step:- (3) जैसे उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही कंडीडेट न्यू पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा। उस पेज पर कैंडिडेट को अपनी एजुकेशन डिटेल्स और बेसिक डिटेल्स और एड्रेस डिटेल्स को सावधानीपूर्वक से फिल अप करना है।

 

Step:- (4) उसके बाद कैंडिडेट को फिर स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और एकेडमी से रिलेटेड इंपॉर्टेंट सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना है।

 

Step:- (5) फिर उसके बाद कैंडिडेट को आवेदन शुल्क  का भुगतान करना है। कैंडिडेट जिस कैटेगरी से बिलॉन्ग करता है उस केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।

 

Step:- (6) आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू कर ले। तब उसके बाद कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे। सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले।


Important Links

Apply online click here

 

Leave a Comment