Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की तरफ से इंजीनियर ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 111 पदों का नोटिफिकेशन हुआ जारी।
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Bel का पूरा नाम Bharat Electronics Limited है।Bel Engineer Trainee And Project Engineer के लिए टोटल वैकेंसी 111 है। Bel Engineer Trainee And Project Engineer के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 9 नवंबर 2022 है। Bel Engineer Trainee And Project Engineer आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 है। Bel Engineer Trainee And Project Engineer पद के लिए जो भी कैंडिडेट सेलेक्ट होता है,उसे मिलने वाली सैलरी संयुक्त रूप से दोनों पदों के लिए न्यूनतम ₹30000 से लेकर के अधिकतम ₹55000 के बीच में है। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के तहत इंजीनियर ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए जो रिक्तियां निकाली गई है उसके लिए आपको बता दे कि यह रिक्तिया पूर्ण रूप से ऑफलाइन है अर्थात जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए प्रक्रिया ऑफलाइन है इसके लिए आपको भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा करके जो उसमें जानकारी मांगी जाए उस जानकारी को भर कर के फिर दिए गए पते पर भेज देना है। यदि इस नियुक्ति से जुड़ी और जानकारी आपको चाहिए तो इस आर्टिकल के किसी भी पार्ट को स्किप मत करिएगा पूरी आर्टकिल को लाइन टू लाइन पढ़ियेगा। जिससे आपको आवेदन शुल्क और एज लिमिट के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए और आवेदन करते वक्त कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा यह सब भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Important Dates
Bel Engineer Trainee And Project Engineer पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले Important Dates के विषय में जान ले तब उसके बाद ही आवेदन करें।
Application | Dates |
Begin | 09/11/2022 |
End | 23/11/2022 |
Admit Card | Before Exam |
Exam | As A Schedule |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Vacancy Details
Bel Engineer Trainee And Project Engineer टोटल vacancy 111 है।
Post Name | Number Of Post |
Engineer Trainee | 50 |
Project Engineer | 61 |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022:Age Limit
Bel Engineer Trainee And Project Engineer आवेदन करने वाले कैंडिडेट आवेदन करने से पहले Age Limit के विषय मे जान ले। आप सबको बताना चाहता हूँ कि Engineer Trainee पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Maximum Age 28 वर्ष होनी चाहिए। Project Engineer पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की Maximum Age 32 वर्ष होनी चाहिए। यदि उम्र के विषय में और जानकारी चाहिए उम्र का कैलकुलेशन 23 नवंबर 2022 के अनुसार किया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड इंजीनियर ट्रेनी एंड प्रोजेक्ट इंजीनियर के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी प्रदान की जाएगी।
Post Name | Age | Years |
Engineer Trainee | Minimum And Maximum | 0- 28 |
Project Engineer | Minimum And Maximum | 0- 32 |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Application Fees
Bel Engineer Trainee And Project Engineer इन दोनों पदों में से यदि कैंडीडेट्स इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसका Application Fees जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹150 है और एससी एसटी कैंडिडेट के लिए ₹0 है। यदि कोई कैंडिडेट प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसका Application Fees जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, कैंडिडेट का ₹400 है और sc और st कैंडिडेट का आवेदन शुल्क ₹0 है।
Category | Application Fees(₹) |
General | 150 – 400 |
Obc | 150-400 |
Ews | 150-400 |
Sc | 0 |
St | 0 |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022:Salary
Bel Engineer Trainee And Project Engineer इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए सैलरी न्यूनतम ₹30000 से लेकर के अधिकतम ₹40000 हैं इसके अलावा प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए सैलरी न्यूनतम ₹40000 से लेकर के अधिकतम ₹55000 तक है।
Salary | Amount(₹) |
Minimum | 30000 |
Maximum | 55000 |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022:Education Elgibility Criteria
Bel Engineer Trainee And Project Engineer पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले Education Eligibility Criteria के विषय में जान ले। आपको बताना चाहता हूं कि एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।
Post Name | Education Eligibility Criteria |
Trainee Engineer | Full time BE/B. Tech/B. Sc (Engg) in Electronics /
Mechanical / Computer Science discipline from a reputed University/ Institution/ College with 55% marks Candidates must have a Minimum of 06 Months of relevant post-qualification industrial experience |
Project Engineer | Full time BE/B. Tech/B. Sc (Engg) degree in Electronics / Mechanical / Computer Science discipline from a recognized University/ Institution with 55% marks.
Candidates must have a Minimum of 06 Months of relevant post-qualification industrial experience. |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022:Selection Process
Bel Engineer Trainee And Project Engineer पद के लिए Selection Process का रूल्स निम्नलिखित है।
(1) Written Exam
(2) Interview
(3) Document Verification
(4) Medical Test
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Written Exam Syllabus
Number Of Questions- 150
Number Of Marks- 150 Time Duration- 120 Minute Negative Mark- 1/4 |
Bel Engineer Trainee And Project Engineer पद के लिए Written Exam Syllabus यह है कि उसमें नॉनटेक्निकल जैसे रिजनिंग, मैथ और इंग्लिश इसके अलावा जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाएंगे और टेक्निकल पार्ट में इलेक्ट्रॉनिक,मैकेनिकल और सिविल से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि सिलेबस की विषय में आपको विस्तृत जानकारी चाहिए तब आप भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जान सकते हैं।
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: How To Apply
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट के इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करना है- www.bel-india.in
(2) ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करते कैंडिडेट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट को रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर के Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022 इस लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज में रीडायरेक्ट हो जाएंगे वहां पर आवेदन फार्म डाउनलोड करने का विकल्प रहेगा आप आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लीजिए।
(3) आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट निकलवा करके उसमें बेसिक डीटेल्स और एजुकेशन डीटेल्स और ऐड्रेस डीटेल्स को सावधानीपूर्वक से भरना है।
(4) जानकारी भरने के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड इंजीनियर ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है और उसके बाद डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और एजुकेशन सर्टिफिकेट की जेरोक्स कॉपी को आवेदन फार्म के साथ स्टीफलर कर दीजिए।
(4) स्टीफलर करने के बाद आवेदन फार्म और डिमांड ड्राफ्ट को एक लिफाफे में बंद करके उसको अच्छी तरीके से चस्पा कर दीजिए चस्पा करने के बाद इंडियन पोस्ट के माध्यम से भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के पते पर भेज दीजिए।
Bel Engineer Trainee And Project Engineer Recruitment 2022: Application form sending address
Manager (HR), Product Development & Innovation Centre (PDIC), Bharat Electronics Limited, Prof. U R Rao Road, Near Nagaland Circle, Jalahalli Post, Bengaluru – 560 013, India.
Important Links
Apply online – www.bel-india.in