AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अप्रेंटिस पदों के लिए 175 रिक्तियां निकाली गई है
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक और सिविल आर्किटेक्चर जैसे पदों के लिए 175 पदों की अप्रेंटिस के लिए नियुक्तियां निकाली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करना हर व्यक्ति का सपना होता है। ऐसे में यह एक सुनहरा अवसर हैजब कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉब कर सकता है। लेकिन अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया मैं जो अप्रेंटिस का पद निकला है उसके लिए application beginning का डेट क्या है और साथ ही साथ सिलेक्शन प्रोसेस क्या है और इंपोर्टेंट डेट क्या है और इसके अलावा एग्जाम पैटर्न क्या है और आवेदन कैसे करना है आज जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Important Dates (I.D)
AAI APPRENTICE के पद से जुड़े important dates निम्नलिखित है
APPLICATION FORM | DATES |
Beginning | 7 October 2022 |
End | 7 November 2022 |
Complete form | 7 November 2022 |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Vacancy Details (V.D)
AAI APPRENTICE का जो पद निकला है। उसका vacancy details यह है कि उसमें कुल टोटल वैकेंसी 175 है जो इस प्रकार
TRADE NAME | NUMBER OF POST |
(1)Computer Operator and Programming Assistant
(2) civil (3)Eclectrical (4) electronics (5)Computer Science / IT (6)Aeronautical/Aerospace/ Aircarft Maintenanc (7)Architecture (8)Mechanical/ Automobile | 44
28 18 47 14 14 3 7 |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Age Limit (A.L)
AAI APPRENTICE के पद से जुड़ी कि age limit यह है कि कैंडिडेट की minimum age 26 वर्ष से कम होनी चाहिए और maximum age 26 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यदि एज लिमिट के विषय में और अधिक जानकारी चाहिए तब आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं।
AGE | YEARS |
Minimum | Na |
Maximum | 26 |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Application Fees (A.F)
AAI APPRENTICE की पद के लिए application fees जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट के लिए ₹0 है।
CATEGORY | FEES(RUPAYA) |
General | 0 |
Obc | 0 |
Sc | 0 |
St | 0 |
Ews | 0 |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Salary (SA)
AAI APPRENTICE की पद के लिए जो भी कैंडिडेट सिलेक्ट होता है। उसकी salary यह है कि उसे हर महीने मैक्सिमम ₹15000 मिलेगा।
SALARY | RUPYA |
Minimum | Na |
Maximum | 15000 ruapye |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Education Eligibility Criteria (E.C)
AAI APPRENTICE के पद के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए Education eligibility criteria नीचे दिए गए टेबल्स में दिया गया है।
TRDE NAME | EDUCATION ELIGIBILITY CRITERIA |
1)Computer Operator and Programming Assistant
(2) civil (3)Eclectrical (4) electronics (5)Computer Science / IT (6)Aeronautical/Aerospace/ Aircarft Maintenanc (7)Architecture (8)Mechanical/ Automobile | ITI / NCVT Certificate in Related Trade.
Civil Degree / Diploma in Engineering in Any Recognized Institute in India |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Selection Process (S.P)
AAI APPRENTICE के पद के लिए selection process का रूल्स यह है कि सबसे पहले कैंडिडेट को qualify exam क्रैक करना है। उसके बाद interview होगा। फिर उसके बाद Document verification होगा। फिर उसके बाद medical fitness का टेस्ट होगा फिर अंततः जाकर कैंडिडेट का चयन होगा।
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Written Exam Pattern (E.P)
AAI APPRENTICE के पद से संबंधित जो written exam pattern है यदि उसके विषय में जानकारी चाहिए। तब आप एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं।
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: Written Exam Syllabus (SB)
AAI APPRENTICE पद के लिए जो written exam होगा। उसका syllabus क्या है तो इसलिए आपको बता दें आप नीचे दिए गए टेबल को देखकर जान सकते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से जो अप्रेंटिस पदों के लिए नियुक्ति हो रही है उसका सिलेबस क्या है|
(1) general knowledge
(2)General Intelligence (3) general english (4)Mechanical Syllabus (5)Automobile Syllabus (6)Fire Safety Syllabus | Current Events – National, International.,Geography of India,General Politics,History of India,Indian Constitution,Culture & Heritage of India,Science & Technology,Social Events related to India etc.
Arithmetic Number Series,Observation,Spatial Orientation,Coding and Decoding etc,Non-verbal series,Figures Classification,Analogies,Relationship concepts,Similarities and Differences,Arithmetical Reasoning,Discrimination,Spatial Visualization,Visual Memory. Grammar,PartofSpeech,Vocabulary,Comprehension,Direct/Indirect Speech,Cloze test,Active & Passive voice,Antonyms & Synonyms etc. Fluid Mechanics,Thermodynamics,Heat Engines,Automobile Engineering,Manufacturing Technology,The Strength of Materials,Theory of Machines,Structural Engineering,Hydraulics,Industrial Engineering & Management etc. The Strength of Materials,Automobile Engines,Automobile Transmission,Mechanical Testing and Quality Control,Industrial Automation,Manufacturing Technology,Heat Power Engineering,Aeronautics Engineering,Body Building Engineering,Industrial Management and Road Transport Organization,Alternate Fuels and Energy Systems ,Industrial Robotics,Automobile Maintenance,Two and Three Wheeler Technology,Tractor and Farm Equipment,Computer Integrated Manufacturing. Fire Tech & Design,Construction Safety,Industrial Safety,Environmental Safety,Safety of People in the event of Fire,Fire Risk Assessment,Fundamentals of Fire Engineering Science,Fire Control Technology,Fire Fighting. |
AAI APPRENTICE RECRUITMENT 2022: How to Apply
(1) सबसे पहले कैंडिडेट को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम के इस लिंक पर क्लिक करना है- http://www.mhrdnats.gov.in/
(2) फिर उसके बाद अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, कैटेगरी और एड्रेस को फिलअप करना है।
(3) बेसिक डीटेल्स को फिलअप करने के बाद अब आपको स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर और इसके अलावा आईडी प्रूफ जो मांगा जाए उसको अपलोड करना है।
(4) अब भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिव्यू करना है फिर प्रिव्यू करने के बाद फार्म को सबमिट कर दीजिए और अंत में उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लीजिए।